ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - कोरोना वायरस संक्रमण

भारत में आज कोविड-19 के 41,810 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 93,92,920 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 4,53,956 कोरोना केस एक्टिव हैं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:36 PM IST

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा कि तीन टीमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डीज से हैं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,906 नये मामले सामने आये, जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है. राजधानी में संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो गयी, जिससे यहां मरने वाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्र​मण के मामले पांच हजार से कम और संक्रमण दर आठ फीसदी से कम है.
उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई, जो छह नवंबर के बाद सबसे कम है. छह नवंबर को दिल्ली में 64 लोगों की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई थी.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,544 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 18,20,059 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 85 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,071 हो गई.
विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 4,362 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

बयान में बताया गया कि अब तक 16,80,926 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 90,997 है. अब तक 1,08,04,422 लोगों की जांच हो चुकी है.

राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.36 फीसदी है और मृत्यु दर 2.59 फीसदी है. मुंबई शहर में 940 नए मामले सामने आए और दिन में 18 लोगों की मौत हो गई. शहर में अब तक 2,82,821 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10,865 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,564 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,08,278 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.

विभाग ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 16 और लोगों की मृत्यु के बाद सूबे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,969 हो गई है.

बयान में कहा गया है कि सफल उपचार के बाद प्रदेश में 1,451 मरीजों को छुट्टी दी गयी है और इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद बढ़ कर 1,89,420 हो गयी है.

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने की दर 90.95 प्रतिशत है, जबकि 14,889 संक्रमित उपचाराधीन हैं.

प्रदेश में रविवार को कुल 68,960 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक कुल 77,59,739 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

गुजरात में कोविड-19 मामलों में फिर से उछाल के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों को चिकित्सकीय इस्तेमाल के लिए अपने पास 50 प्रतिशत ऑक्सीजन रखने का निर्देश दिया है, ताकि कोरोना वायरस रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों को यह आसानी से उपलब्ध हो सके.

केरल
केरल में रविवार को 5,643 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर छह लाख के करीब पहुंच गई.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई, जिन्हें मिलाकर अबतक केरल में 2,223 लोगों की जान कोविड-19 से जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में 5,861 मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही राज्य में अबतक 5,32,658 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 64,589 उपचाराधीन हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में अबतक 5.99 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा कि तीन टीमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डीज से हैं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,906 नये मामले सामने आये, जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है. राजधानी में संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो गयी, जिससे यहां मरने वाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्र​मण के मामले पांच हजार से कम और संक्रमण दर आठ फीसदी से कम है.
उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई, जो छह नवंबर के बाद सबसे कम है. छह नवंबर को दिल्ली में 64 लोगों की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई थी.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,544 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 18,20,059 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 85 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,071 हो गई.
विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 4,362 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

बयान में बताया गया कि अब तक 16,80,926 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 90,997 है. अब तक 1,08,04,422 लोगों की जांच हो चुकी है.

राज्य में स्वस्थ होने की दर 92.36 फीसदी है और मृत्यु दर 2.59 फीसदी है. मुंबई शहर में 940 नए मामले सामने आए और दिन में 18 लोगों की मौत हो गई. शहर में अब तक 2,82,821 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10,865 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,564 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,08,278 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.

विभाग ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 16 और लोगों की मृत्यु के बाद सूबे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,969 हो गई है.

बयान में कहा गया है कि सफल उपचार के बाद प्रदेश में 1,451 मरीजों को छुट्टी दी गयी है और इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद बढ़ कर 1,89,420 हो गयी है.

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने की दर 90.95 प्रतिशत है, जबकि 14,889 संक्रमित उपचाराधीन हैं.

प्रदेश में रविवार को कुल 68,960 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक कुल 77,59,739 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

गुजरात में कोविड-19 मामलों में फिर से उछाल के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों को चिकित्सकीय इस्तेमाल के लिए अपने पास 50 प्रतिशत ऑक्सीजन रखने का निर्देश दिया है, ताकि कोरोना वायरस रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों को यह आसानी से उपलब्ध हो सके.

केरल
केरल में रविवार को 5,643 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर छह लाख के करीब पहुंच गई.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई, जिन्हें मिलाकर अबतक केरल में 2,223 लोगों की जान कोविड-19 से जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में 5,861 मरीज ठीक हुए हैं, इसके साथ ही राज्य में अबतक 5,32,658 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 64,589 उपचाराधीन हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में अबतक 5.99 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.