ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत का वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता भी कोविड संकट से निपटने के लिए मानवता के हित में काम करेगी. कोविड-19 ब्रीफिंग में बताया गया कि भारत में कोरोना की पॉजिटिव दर लगातार घट रही है और दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में मृत्यु दर कम है.

covid-19-news
covid-19-news
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 9:56 PM IST

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत के वैक्सीन उत्पादन से दुनियाभर में होने वाले कोविड-19 संकट से निपटने में मदद मिलेगी.

रूस द्वारा आयोजित 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत का वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता भी कोविड संकट से निपटने के लिए मानवता के हित में काम करेगी.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत कोरोना के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मजबूत बनाने वाला होगा और वैश्विक चैन में एक मजबूत योगदान दे सकता है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी कोविड-19 ब्रीफिंग में कहा कि भारत में कोरोना की पॉजिटिव दर लगातार घट रही है और दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में इसकी मृत्यु दर कम है.

दिल्ली

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना सुरक्षा मानदंडों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन होने पर बाजारों को बंद करने के लिए बाध्य होंगे.

राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शादियों में अब फिर से 200 की बजाय 50 लोगों की अनुमति होगी.

इसके लिए एलजी को प्रस्ताव भेजा है. साथ ही ये भी कहा कि कोरोना प्रभावित मार्केट को कुछ दिन बंद करने को लेकर भी प्रस्ताव भेजा है.

उत्तर प्रदेश

लखनऊ : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को अपनी कोविड-19 प्रबंधन रणनीति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए एक अच्छा उदाहरण बताया.

डब्ल्यूएचओ कंट्री रिप्रजेंटेटिव के रोडेरिको टू्रिन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कांटैक्ट ट्रेसिंग प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए कोविड-19 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की रणनीतिक प्रतिक्रिया अनुकरणीय है. यह अन्य राज्यों के लिए एक अच्छा उदाहरण बन सकती है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के उच्च जोखिम वाले संपर्कों तक पहुंचने के लिए राज्य भर में 70,000 से अधिक फ्रंट-लाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काम किया.

हरियाणा

गुरुग्राम : गुरुग्राम प्रशासन ने सोमवार को संक्रमण में अचानक वृद्धि को देखते हुए कोविड रोगियों के लिए सामान्य श्रेणी में 50% बेड और सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में आईसीयू / वेंटिलेटर श्रेणी में 75% बेड आरक्षित करने का आदेश दिया है.

सामान्य श्रेणी और आईसीयू / वेंटिलेटर श्रेणी के तहत उपलब्ध बेड की संख्या क्रमशः 800 और 300 के आस-पास बढ़ने की उम्मीद है.

अब तक गुरुग्राम के विभिन्न अस्पतालों में 2,100 बेड आरक्षित हैं, जिसमें आईसोलेशन के लिए 1,649 बेड शामिल हैं.

कुल आरक्षित आईसीयू बेड और वेंटिलेटर क्रमशः 312 और 139 हैं. इनमें से 1,001 आइसोलेशन बेड, 119 आईसीयू बेड और 63 वेंटिलेटर खाली हैं.

कर्नाटक

बेंगलुरु : आठ महीने तक बंद रहने के बाद कर्नाटक के डिग्री कॉलेज को कोरोना महामारी के दौरान कई एहतियाती उपायों के बीच एक बार फिर से खोला गया.

हालांकि, कई कॉलेजों के छात्र कक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि कई छात्रों ने कोविड-19 परीक्षण के लिए सैंपल दिए थे, लेकिन उन्हें अपना परिणाम नहीं मिला था.

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत के वैक्सीन उत्पादन से दुनियाभर में होने वाले कोविड-19 संकट से निपटने में मदद मिलेगी.

रूस द्वारा आयोजित 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत का वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता भी कोविड संकट से निपटने के लिए मानवता के हित में काम करेगी.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत कोरोना के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए मजबूत बनाने वाला होगा और वैश्विक चैन में एक मजबूत योगदान दे सकता है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी कोविड-19 ब्रीफिंग में कहा कि भारत में कोरोना की पॉजिटिव दर लगातार घट रही है और दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में इसकी मृत्यु दर कम है.

दिल्ली

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना सुरक्षा मानदंडों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन होने पर बाजारों को बंद करने के लिए बाध्य होंगे.

राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शादियों में अब फिर से 200 की बजाय 50 लोगों की अनुमति होगी.

इसके लिए एलजी को प्रस्ताव भेजा है. साथ ही ये भी कहा कि कोरोना प्रभावित मार्केट को कुछ दिन बंद करने को लेकर भी प्रस्ताव भेजा है.

उत्तर प्रदेश

लखनऊ : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को अपनी कोविड-19 प्रबंधन रणनीति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए एक अच्छा उदाहरण बताया.

डब्ल्यूएचओ कंट्री रिप्रजेंटेटिव के रोडेरिको टू्रिन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कांटैक्ट ट्रेसिंग प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए कोविड-19 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की रणनीतिक प्रतिक्रिया अनुकरणीय है. यह अन्य राज्यों के लिए एक अच्छा उदाहरण बन सकती है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के उच्च जोखिम वाले संपर्कों तक पहुंचने के लिए राज्य भर में 70,000 से अधिक फ्रंट-लाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काम किया.

हरियाणा

गुरुग्राम : गुरुग्राम प्रशासन ने सोमवार को संक्रमण में अचानक वृद्धि को देखते हुए कोविड रोगियों के लिए सामान्य श्रेणी में 50% बेड और सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में आईसीयू / वेंटिलेटर श्रेणी में 75% बेड आरक्षित करने का आदेश दिया है.

सामान्य श्रेणी और आईसीयू / वेंटिलेटर श्रेणी के तहत उपलब्ध बेड की संख्या क्रमशः 800 और 300 के आस-पास बढ़ने की उम्मीद है.

अब तक गुरुग्राम के विभिन्न अस्पतालों में 2,100 बेड आरक्षित हैं, जिसमें आईसोलेशन के लिए 1,649 बेड शामिल हैं.

कुल आरक्षित आईसीयू बेड और वेंटिलेटर क्रमशः 312 और 139 हैं. इनमें से 1,001 आइसोलेशन बेड, 119 आईसीयू बेड और 63 वेंटिलेटर खाली हैं.

कर्नाटक

बेंगलुरु : आठ महीने तक बंद रहने के बाद कर्नाटक के डिग्री कॉलेज को कोरोना महामारी के दौरान कई एहतियाती उपायों के बीच एक बार फिर से खोला गया.

हालांकि, कई कॉलेजों के छात्र कक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि कई छात्रों ने कोविड-19 परीक्षण के लिए सैंपल दिए थे, लेकिन उन्हें अपना परिणाम नहीं मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.