हैदराबाद : भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम आए हैं. यूरोप के कई देशों और अमेरिका में प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ने के लिहाज से ये आंकड़े काफी अहमियत रखते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आए, वहीं इस अवधि में 42,156 लोग संक्रमण मुक्त हो गए. आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 4,79,216 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है.
इससे पहले सात नवंबर को संक्रमण के मामले 50 हजार के पार चले गए थे. प्रति 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक होने से संक्रमण से ठीक होने की दर 93.09 प्रतिशत हो गई है. वहीं, अब तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 82,05,728 हो गई है.
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने के 79.91 प्रतिशत मामले दस राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ठीक होने के केरल से 6,793 और पश्चिम बंगाल से 4,479 मामले सामने आए हैं.
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 88,14,579 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई.
दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हाल में हुई वृद्धि के मद्देनजर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के चलते उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और इससे निपटने के तरीकों पर चर्चा की.
दिल्ली में कोविड-19 के 3,235 नये मामले सामने आये, जिससे रविवार को यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.85 लाख से अधिक हो गई, वहीं 95 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 7,614 हो गई.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,544 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,47,242 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग की ओर से कहा गया कि कोविड-19 से 60 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 45,974 तक पहुंच गई है.
विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 के 2,707 और मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 16,15,371 मरीज ठीक हो चुके हैं.
विभाग ने बताया कि राज्य में अब 84,918 मरीज उपचाराधीन है.
केरल
केरल के सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर को कोविड-19 महामारी से बचाव के सख्त नियमों के साथ रविवार को दो महीने के मंडला-मकरविल्लाक्कू तीर्थ सत्र के लिए खोल दिया गया.
मंदिर के सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालुओं को सोमवार सुबह से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं रविवार को कोई विशेष पूजा नहीं हुई.
मेलशांति एके सुधीर नम्बूदरी ने तंत्री (मुख्य पुजारी) कंडारारू राजीवरू की उपस्थिति में रविवार शाम पांच बजे गर्भ गृह के कपाट खोले और दीपक प्रज्ज्वलित किया. इसके साथ ही 62 दिनों के वार्षिक उत्सव सत्र की शुरुआत हो गई है.
गुजरात
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,070 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,88,310 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि छह और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,803 हो गई है.
विभाग के अनुसार शनिवार को 1,001 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.30 फीसदी हो गयी है. राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,71,932 हो गयी है. फिलहाल कोविड-19 के 12,575 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 49,842 परीक्षण हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोविड-19 की 68,37,282 जांच हो चुकी है.