हैदराबाद : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,370 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 78,14,682 हो गई. इनमें से 70,16,046 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 89.78 प्रतिशत हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 78,14,682 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 650 और लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण के कारण अब तक मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,17,956 हो गई है.
देश में कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत की दर और गिरकर 1.51 प्रतिशत हो गई है.
देश में 6,80,680 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 8.71 प्रतिशत है.
आईसीएमआर के अनुसार, 23 अक्टूबर तक कुल 10,13,82,564 नमूनों की जांच की चुकी है, जिनमें से शुक्रवार को 12,69,479 नमूनों की जांच की गई.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह कोरोना वायरस जांच में संक्रमित पाए गए हैं. भाजपा नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि मैं लॉकडाउन से ही प्रतिदिन काम कर रहा था, लेकिन लगता है कि भगवान अब चाहते हैं कि कुछ समय के लिये रुक जाउं और विश्राम करूं. मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और पृथकवास में हूं. चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक उपचार ले रहा हूं. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए, उनके लिये सलाह है कि अपनी कोविड-19 जांच करा लें. सभी लोग अपना ध्यान रखें.
तेलंगाना
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,273 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.30 लाख हो गई. वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,303 हो गई.
शनिवार को एक सरकारी बुलेटिन में 23 अक्टूबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 227 मामले सामने आए हैं. इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 104 और रंगारेड्डी जिले में 102 मामले सामने आए हैं.
वहीं राज्य में 19,937 लोगों का इलाज चल रहा है और 23 अक्टूबर को 35,280 नमूनों की जांच हुई. अब तक कुल 40.52 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है.
राज्य में मृत्यु दर 0.56 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 90.77 फीसदी है.
दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में विद्यालयों को फिलहाल खोले जाने की संभावना से शनिवार को इनकार किया.
केजरीवाल ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल विद्यालय नहीं खुल रहे हैं.
सरकार ने पहले घोषणा की थी कि विद्यालय कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.
देश में विश्वविद्यालय एवं विद्यालय 16 मार्च से बंद हैं, जब केंद्र ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के उपाय के तहत देशभर में कक्षाओं को बंद करने की घोषणा की थी. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च को लगाया गया था.
लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील देने के बाद अनलॉक के विभिन्न चरणों में कई पाबंदियों में ढील दी गयी, लेकिन शैक्षणिक संस्थान अब भी बंद हैं. हालांकि अनलॉक दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य चरणबद्ध तरीके से विद्यालयों को खोलने का फैसला कर सकते हैं.
राजस्थान
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 12 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1826 तक पहुंच गया. वहीं 1852 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,84,422 हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1826 हो गयी. जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 361, जोधपुर में 176, बीकानेर में 134, अजमेर में 134, कोटा में 115, भरतपुर में 92 व पाली में 74 मौत हो चुकी है.
गोवा
गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस के 218 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,031 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 570 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान कुल 348 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे इस तटीय राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 38,769 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 2,692 मरीजों का इलाज चल रहा है.