हैदराबाद : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 940 मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,782 हो गई. वहीं एक दिन में 75,829 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,49,373 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां 65 लाख से पार पहुंच गये, वहीं इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 55 लाख से ज्यादा हो गई. इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 84.13 फीसदी हो गई है.
आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 55,09,966 है. देश में फिलहाल 9,37,625 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 14.32 फीसदी है. कोविड-19 मृत्यु दर अब घटकर 1.55 फीसदी रह गई है.
दिल्ली
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दिल्ली में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. दिल्ली सरकार ने पहले स्कूल बंद करने की अवधि 5 अक्टूबर तक बढ़ाई थी. हालांकि, केंद्र सरकार ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्रों को 21 सितंबर से स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों में बुलाने की अनुमति दी थी.
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान बच्चों की सेहत को लेकर कोई जोखिम उठाना सही नहीं होगा. इसलिए, दिल्ली सरकार ने 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. इस अवधि में सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई चलती रहेगी.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस के 144 पुलिसकर्मी आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वारस से अब तक 24,023 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.
पंजाब
पंजाब खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (PKVIB) ने उन डॉक्टरों को सम्मानित करने की योजना बनाई है जो कोरोना के खिलाई लड़ाई में अग्रणी हैं. पंजाब खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की अध्यक्ष ममता दत्ता ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक समारोह में यह घोषणा की.
केरल
केरल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर शनिवार सुबह से निषेधाज्ञा लागू की गई. इसके जारी रहने तक बैंक, दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों समेत किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. सार्वजनिक परिवहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है और सरकारी संस्थान, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, उद्योग, अस्पताल सामाजिक दूरी के नियम और अन्य दिशानिर्देशों का पालन कर अपना कामकाज कर सकते हैं. इडुक्की में मुन्नार, आदिमाली और वांडिपेरियार पर्यटन स्थल सहित केवल कस्बाई इलाकों में, सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी, जबकि कासरगोड जिले में 9 अक्टूबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
ओडिशा
बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक प्रदीप महारथी का रविवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. वह 65 वर्ष के थे. पुरी जिले के पिपिली से सात बार के विधायक महारथी के परिवार में पत्नी प्रतिभा, बेटे रुद्र प्रताप और बेटी पल्लवी हैं. महारथी 14 सितंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. उन्हें स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन बाद में उनकी हालत गंभीर हो जाने के कारण उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह शुक्रवार से वेंटिलेटर पर थे.