हैदराबाद : कोरोना वायरस के 92,605 नए मामलों के साथ भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 54,00,620 हो गई, जबकि 24 घंटे में 1,133 और लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. कुल मामलों में से 10,10,824 अभी भी सक्रिय हैं. 43,03,043 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 86,752 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जहां रिकवरी दर 79.68 फीसदी है, वहीं मत्यु दर घटकर 1.61 फीसदी हो गई है.
महाराष्ट्र 11,89,815 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिसमें 32,216 मौतें शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को एक ही दिन में 12,06,806 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 6,36,61,060 नमूनों की जांच हो चुकी है.
दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कोरोना के टेस्ट का कुल आंकड़ा 25 लाख के पार हो चुका है. संक्रमण की दर 9.66 फीसदी हो गई है, वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 85 फीसदी के करीब पहुंच चुका है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर 13 फीसदी हो गई है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रविवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 3812 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,46,711 हो गया है. वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 9.66 फीसदी हो गई है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 20,598 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12,08,642 हो गई है. इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी.
इस दौरान राज्य में कोरोनावायरस से 455 लोगों की मौत हो गई, जिससे वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32,671 हो गई है.
पिछले 24 घंटों के दौरान 26,408 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 857,933 हो गई है.
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 291,238 हो गई है.
कर्नाटक
कांग्रेस के विधायक प्रियांक खड़गे ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और होम आइसोलेशन हो गए हैं. पार्टी प्रवक्ता रवि गौड़ा ने कहा, खड़गे ने शुक्रवार को कोरोना टेस्ट करवाया और शनिवार को परिणाम सकारात्मक आया. उन्हें होम क्वैरेंटाइन की सलाह दी गई है.वह चित्तपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.वह दक्षिण से अनुभवी कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र हैं.
तेलंगाना
कोविड -19 तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजंदर के कार्यालय में पहुंच गया है, जहां सात कर्मचारियों ने वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. मंत्री के कार्यालय में शनिवार को सूत्रों ने कहा कि दो ड्राइवर, तीन बंदूकधारी और मंत्री के दो निजी सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राजेंद्र ने भी कोरोना परीक्षण भी किया, लेकिन यह नकारात्मक पाए गए हैं .
केरल
केरल में रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4696 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद कुल मामले करीब 1.35 लाख हो गए. यह लगातार चौथा दिन है जब राज्य में चार हजार से ज्यादा मामले आए हैं. रविवार को 16 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 535 हो गई है.
लोकसभा सदस्य एन के प्रेमचंद्रन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनके कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. केरल से रेवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता प्रेमचंद्रन संसद के वर्तमान सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे थे और चर्चा में भी सक्रियता से हिस्सा लिया था.
कोलकाता
कोलकाता पुलिस के खुफिया प्रमुख मुरलीधर शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पिछले शुक्रवार को उनके स्वाब के नमूने का परीक्षण किया गया था, कल वह रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उनके साथ, कलकत्ता पुलिस के तीन अन्य शीर्ष अधिकारियों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा के 23 सितंबर से होने वाले मानसून सत्र के ठीक पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित कुछ अन्य विधायकों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की वजह से सत्र को एक दिन के लिए सीमित करने का निर्णय रविवार को लिया गया.
सत्र से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सदन एक ही दिन चलेगा और उसमें प्रश्नकाल नहीं होगा. हालांकि, कार्यस्थगन में जनहित के मुद्दों को उठाया जाएगा.