हैदराबाद : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 1,065 लोगों की मौत हुई है और 90,632 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 41,13,811 और मौतों की संख्या 70,626 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. कुल मामलों में से 8,62,320 सक्रिय मामले हैं. वहीं 31,80,865 लोग अब तक इससे उबर चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर 77.32 फीसदी और मृत्यु दर 1.72 हो गई है. देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 26,276 मौतों सहित कुल 8,83,862 मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार हैं.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शनिवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 10,92,654 परीक्षण किए. इसके बाद अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 4,88,31,145 हो गई है. वैश्विक स्तर पर भारत अभी भी कोविड -19 संक्रमण के मामलों में तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. पहले स्थान पर 62,45,112 मामलों के साथ अमेरिका पहले और 41,23,000 के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है. भारत अब ब्राजील को पीछे छोड़ने में कुछ ही दूर है.
अब तक दुनियाभर में कुल 2,68,37,146 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 8,79,307 लोग इसकी वजह से मारे गए हैं. अब तक सबसे अधिक मौतें क्रमश: अमेरिका, ब्राजील और भारत में हुईं हैं.
दिल्ली
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3256 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 1,91,449 पर पहुंचा दिया है. बीते 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है, वहीं मृतकों की कुल संख्या 4567 है. दिल्ली में अभी कोरोना के 20,909 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 1,65,973 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
पांच महीने से ज्यादा समय बाद दिल्ली में मेट्रो फिर से शुरू होने जा रही है. सात सितंबर से येलो लाइन पर परिचालन शुरू किया जा रहा है. कोरोना के मद्देनजर एहतियात के तमाम इंतजाम किए जा चुके हैं. इन सभी का जायजा लेने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आज राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे. परिवहन मंत्री ने इस दौरान मेट्रो स्टेशन के इंतजाम से लेकर मेट्रो के भीतर की व्यवस्था तक का निरीक्षण किया.
मध्य प्रदेश
कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश के कई बड़े नेता, विधायक, मंत्री भी इसकी चपेट में पहले ही आ चुके हैं. इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद टेस्ट करवाने पर रिजल्ट पॉजिटिव आया है. वह जल्दी ही राजधानी के कोविड सेंटर में भर्ती होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाने की भी बात कही है.
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पूरे प्रदेश में रविवार को 1,694 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 73,574 हो गई है. वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,572 हो गया है. इसके साथ ही 1,238 संक्रमित मरीज रविवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में कुल 55,887 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, फिलहाल 16,115 मरीज एक्टिव हैं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के बेटे और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
इससे पहले मंत्री कौशिक का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, सोमवार को उनकी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आएगी. जिसके बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो पाएगी. अभी एतियाहत के तौर पर मंत्री कौशिक ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया जा रहा है. साथ ही मंत्री कौशिक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि उनको भी क्वांरटाइन किया जा सके.
तेलंगाना
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2,574 नए मामले सामने सामने आए, जिसके साथ रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.4 लाख के पार पहुंच गए. नए मामलों के साथ संक्रमण की कुल संख्या 1,40,969 तक पहुंच गई है. वहीं और 9 लोगों की मौत के साथ मरने वाले लोगों की संख्या 886 हो गई है.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 10,794 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या पांच लाख के करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही 70 और मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 4,417 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में मृत्यु दर 0.89 फीसदी है जबकि यह आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर 1.72 फीसदी है.