ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - भारत में कोरोना

देश में आज कोरोना वायरस के 67,151 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32.34 लाख हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 10:36 PM IST

हैदराबाद : भारत में कोविड-19 के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32.34 लाख हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 24,67,758 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

मंत्रालय ने बताया कि 1,059 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है. अभी 7,07,267 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 32,34,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है. मृत्यु दर गिरकर 1.83 प्रतिशत हो गई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

दिल्ली
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 1693 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना पॉजिटिव लोगों का पता लगाने के लिए दिल्ली सरकार अब रोजाना 40 हजार कोरोना टेस्ट करवाएगी. दिल्ली में रोजाना करीब 20 हजार कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर इनकी संख्या बढ़ाकर दोगुनी यानी 40 हजार कर दी जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है. दिल्ली में सभी पैरामीटर्स अच्छे हो रहे हैं. मौतें भी कम हो रही हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इन्हें ज्यादा बढ़ने नहीं देना है. इसके लिए दिल्ली सरकार टेस्ट की संख्या बढ़ाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 हजार से अधिक बेड फिलहाल खाली हैं. दिल्ली के अस्पतालों में करीब 37 सौ कोरोना रोगी भर्ती हैं, जिनमें से 29 सौ दिल्ली के हैं और 800 दिल्ली के बाहर से आए रोगी हैं.

असम
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए लोग तुरंत कोरोना जांच करवा लें.

ओडिशा
ओडिशा के स्कूल और कॉलेज दुर्गा पूजा की छुट्टियों तक बंद रहेंगे. ऐसा कोरोना वायरस से जुड़े मौजूदा हालात को देखते हुए किया गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य में कोरोना संबंधी हालात का जायजा लेने के बाद यह घोषणा की. पटनायक ने कहा कि राज्य में स्कूल एवं कॉलेज अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक बंद रहेंगे. यह फैसला पैरेंटेस और छात्रों की चिंता को ध्यान में रखते हुए किया गया है. राज्य में कोरोना के कराण 17 मार्च से ही शिक्षण संस्थाएं बंद हैं.

तेलंगाना
तेलंगाना में दो लोग कोविड-19 से दोबारा संक्रमित हो गए हैं. इसकी पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ईताला राजेंद्र ने की. मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना से अब तक 1.11 लाख लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से दो लोग दोबारा संक्रमित हो गए हैं. इससे पता चलता है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जो कोविड-19 से एक बार संक्रमित हुआ है, वह फिर संक्रमित नहीं होगा. सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

तमिलनाडु
तमिलनाडु में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में 5,958 नए मामले सामने आए हैं. 5, 606 मरीजों की घर वापसी हुई है और 118 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 52,362 एक्टिव मामले और 52,362 रिकवरी मामले, 6,839 मौत के मामले है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5898 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केसों की कुल संख्या 51,317 है. पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,48,562 हैं.

हैदराबाद : भारत में कोविड-19 के 67,151 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 32.34 लाख हो गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 24,67,758 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

मंत्रालय ने बताया कि 1,059 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59,449 हो गई है. अभी 7,07,267 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 32,34,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है. मृत्यु दर गिरकर 1.83 प्रतिशत हो गई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

दिल्ली
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 1693 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना पॉजिटिव लोगों का पता लगाने के लिए दिल्ली सरकार अब रोजाना 40 हजार कोरोना टेस्ट करवाएगी. दिल्ली में रोजाना करीब 20 हजार कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर इनकी संख्या बढ़ाकर दोगुनी यानी 40 हजार कर दी जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है. दिल्ली में सभी पैरामीटर्स अच्छे हो रहे हैं. मौतें भी कम हो रही हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इन्हें ज्यादा बढ़ने नहीं देना है. इसके लिए दिल्ली सरकार टेस्ट की संख्या बढ़ाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 हजार से अधिक बेड फिलहाल खाली हैं. दिल्ली के अस्पतालों में करीब 37 सौ कोरोना रोगी भर्ती हैं, जिनमें से 29 सौ दिल्ली के हैं और 800 दिल्ली के बाहर से आए रोगी हैं.

असम
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए लोग तुरंत कोरोना जांच करवा लें.

ओडिशा
ओडिशा के स्कूल और कॉलेज दुर्गा पूजा की छुट्टियों तक बंद रहेंगे. ऐसा कोरोना वायरस से जुड़े मौजूदा हालात को देखते हुए किया गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य में कोरोना संबंधी हालात का जायजा लेने के बाद यह घोषणा की. पटनायक ने कहा कि राज्य में स्कूल एवं कॉलेज अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक बंद रहेंगे. यह फैसला पैरेंटेस और छात्रों की चिंता को ध्यान में रखते हुए किया गया है. राज्य में कोरोना के कराण 17 मार्च से ही शिक्षण संस्थाएं बंद हैं.

तेलंगाना
तेलंगाना में दो लोग कोविड-19 से दोबारा संक्रमित हो गए हैं. इसकी पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ईताला राजेंद्र ने की. मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना से अब तक 1.11 लाख लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से दो लोग दोबारा संक्रमित हो गए हैं. इससे पता चलता है कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जो कोविड-19 से एक बार संक्रमित हुआ है, वह फिर संक्रमित नहीं होगा. सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

तमिलनाडु
तमिलनाडु में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में 5,958 नए मामले सामने आए हैं. 5, 606 मरीजों की घर वापसी हुई है और 118 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 52,362 एक्टिव मामले और 52,362 रिकवरी मामले, 6,839 मौत के मामले है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5898 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केसों की कुल संख्या 51,317 है. पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,48,562 हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.