ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

राजधानी दिल्ली के कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. रविवार को यहां दो और इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं, तेलंगाना और महाराष्ट्र के राज्यपालों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि दोनों राजभवनों में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्यपालों ने कोरोना टेस्ट कराया था. पढ़ें पूरी खबर..

corona in india
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 11:05 PM IST

हैदराबाद : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 28,637 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 तक जा पहुंचे हैं. यह लगातार नौवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं. देश में इस महामारी से 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली
कोरोना के कम होने की बात भले ही की जा रही हो, लेकिन वेस्ट दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यही कारण है कि कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं. अब राजौरी गार्डन और कीर्ति नगर इलाके में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इन इलाकों को सील कर दिया गया है.

corona in india
भारत में कोरोना

जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीम हर दिन नए इलाके को सील कर रही है. अब एक तरफ जहां राजौरी गार्डन के वी ब्लॉक में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, कीर्ति नगर में 4 पॉजिटिव पाए गए हैं. राजौरी गार्डन में तो एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जिला प्रशासन की टीम ने इन दोनों इलाकों को सील कर दिया है. अब अगले 28 दिनों तक ये इलाके पूरी तरह से बंद रहेंगे.

राजस्थान
जोधपुर के करवड़ थाने का एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद थाने के सभी 39 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं, पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. राज्य में रविवार को एक दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया गया. इसके बावजूद भोपाल में कुल 106 मामले, ग्वालियर में 111, मुरैना में 101 और इंदौर में 89 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार हो गई है. राज्य में सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू किए जाने की संभावना है.

तेलंगाना
तेलंगाना राजभवन के 28 पुलिसकर्मी, 10 कर्मचारी और उनके परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं राज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस के 1,269 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में 24 घंटे में 1,563 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,671 हो गई है, इनमें से 22,482 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11,883 है. कोरोना महामारी से तेलंगाना में अब तक 356 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र
मुंबई में राजभवन (राज्यपाल के निवास) पर 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) इन सभी का दोबारा से परीक्षण कराएगा. जानकारी के मुताबिक डेढ़ दर्जन लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का भी कोरोना जांच किया गया. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

वहीं, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी अराध्या भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं.

हैदराबाद : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 28,637 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 तक जा पहुंचे हैं. यह लगातार नौवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं. देश में इस महामारी से 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली
कोरोना के कम होने की बात भले ही की जा रही हो, लेकिन वेस्ट दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यही कारण है कि कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं. अब राजौरी गार्डन और कीर्ति नगर इलाके में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इन इलाकों को सील कर दिया गया है.

corona in india
भारत में कोरोना

जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीम हर दिन नए इलाके को सील कर रही है. अब एक तरफ जहां राजौरी गार्डन के वी ब्लॉक में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, कीर्ति नगर में 4 पॉजिटिव पाए गए हैं. राजौरी गार्डन में तो एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जिला प्रशासन की टीम ने इन दोनों इलाकों को सील कर दिया है. अब अगले 28 दिनों तक ये इलाके पूरी तरह से बंद रहेंगे.

राजस्थान
जोधपुर के करवड़ थाने का एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद थाने के सभी 39 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं, पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. राज्य में रविवार को एक दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया गया. इसके बावजूद भोपाल में कुल 106 मामले, ग्वालियर में 111, मुरैना में 101 और इंदौर में 89 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार हो गई है. राज्य में सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू किए जाने की संभावना है.

तेलंगाना
तेलंगाना राजभवन के 28 पुलिसकर्मी, 10 कर्मचारी और उनके परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं राज्यपाल तमिलिसै सौंदरराजन की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस के 1,269 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में 24 घंटे में 1,563 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,671 हो गई है, इनमें से 22,482 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11,883 है. कोरोना महामारी से तेलंगाना में अब तक 356 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र
मुंबई में राजभवन (राज्यपाल के निवास) पर 18 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) इन सभी का दोबारा से परीक्षण कराएगा. जानकारी के मुताबिक डेढ़ दर्जन लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का भी कोरोना जांच किया गया. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

वहीं, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी अराध्या भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.