हैदराबाद : कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 2,13,830 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,95,048 हो गई है. इस वायरस से अब तक 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.
दिल्ली
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा भारी विरोध किए जाने के बाद उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना रोगियों को लेकर जारी किया गया अपना एक अहम फैसला वापस ले लिया है. इस फैसले के अंतर्गत उपराज्यपाल ने सभी कोरोना रोगियों को कम से कम पांच दिन आइसोलेशन सेंटर में रखे जाने का आदेश दिया था. यह आदेश अब वापस ले लिया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार शाम हुई डीडीएमए की बैठक में पांच दिन के संस्थागत क्वारंटाइन का फैसला वापस लिया. डीडीएमए की दोबारा हुई बैठक में भारी विरोध के बाद उपराज्यपाल ने अपना फैसला वापस लिया है.
महाराष्ट्र
पिछले 48 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 140 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं और एक जवान की मौत दर्ज की गई है. राज्य में कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या अब बढ़कर 3,960 तक पहुंच गई है, जिसमें से 2,925 जवानों की इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
मध्य प्रदेश
बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भाजपा के विधायकों में हड़कंप मच गया है और जानकारी लगते ही आनन-फानन में भाजपा विधायक अपने परिवार के साथ जेपी अस्पताल में जांच कराने पहुंच रहे हैं. जावद से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीजेपी विधायकों में हड़कंप मच गया है जिसके बाद लगातार बीजेपी विधायक जेपी अस्पताल पहुंचकर अपना कोरोना टेस्ट करा रहे हैं. अब तक पांच विधायक जेपी अस्पताल में अपना टेस्ट कराने पहुंच चुके हैं. जिनमें मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, देवी सिंह धाकड़, दिलीप मकवाना के अलावा दो अन्य विधायक दिलीप सिंह परिहार और माधव मारू शामिल हैं. बता दें कि पिछले 3 दिन से बीजेपी के सभी विधायक भोपाल में डेरा जमाए हुए थे और प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायकों की बैठक भी आयोजित की गई थी. उस दौरान भी ओमप्रकाश सकलेचा बैठक में मौजूद थे. साथ ही राज्यसभा चुनाव में मतदान करने भी पहुंचे थे.
कर्नाटक
कर्नाटक सरकार ने कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए एहतियाती उपाय के रूप में, सिलिकॉन सिटी के एक और पुलिस स्टेशन को सील कर दिया गया है और पुलिस को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
तमिलनाडु
TVS Sundram Fasteners Ltd के अध्यक्ष का कोरोना के चलते निधन हो गया है. राज्य में आज कोरोना के 2,396 मामले सामने आए.
राजस्थान
राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत ने निजी अस्पतालों के लिए कोरोना की जांच और इलाज के लिए बेड की दरें तय कर दी है. उन्होंने कहा कि निर्धारित दर से ज्यादा वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में निजी लैब कोरोना टेस्ट के लिए 2200 रुपये प्रति जांच और अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए सामान्य बेड का किराया 2000 रुपये प्रतिदिन और वेंटिलेटर सहित आईसीयू बेड का 4000 रुपये प्रतिदिन से अधिक चार्ज नहीं ले सकेंगे.
उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांवड़ यात्रा को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से चर्चा की. बैठक में कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित करने की सहमति दी गई. कांवड़ संघों और संतों ने भी कांवड़ यात्रा को निरस्त करने का प्रस्ताव दिया था. बैठक में तीनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. जुलाई माह में कांवड़ यात्रा संचालित की जानी थी. यात्रा में करोड़ों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंचते हैं. हरिद्वार से गंगाजल कांवड़ में भरकर अपने यहां शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं. यात्रा के दौरान सरकार के स्तर से कानून व्यवस्था व यातायात को लेकर कई तरह के इंतजाम करने पड़ते हैं.
गुजरात
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात डाक विभाग की ओर से कोरोना के दौरान जीवन शैली में आए बदलाव को लेकर जागरूकता के लिए कोरोना के साथ जीवन जीने की कला थीम पर विशेष चैरिटी कवर का विमोचन किया. विशेष चैरिटी कवर का मूल्य 100 रुपये है. डाक विभाग इसकी बिक्री से प्राप्त होने वाली धनराशी का 75 फीसदी हिस्सी कोरोना के खिलाफ लड़ाई के फंड के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान करेगा.