अमरावती. आंध्र प्रदेश के के मछलीपटनम जिले में 13 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
आपको बता दें कि समन्वित बाल विकास योजना (ICDS) की सीडीपीओ (CDPO) एस जया लक्ष्मी को मामले की खबर मिली और उन्होनें बच्ची के साथ इनागुदूरु थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पढ़ें: 10 साल की मासूम का 55 साल के शख्स ने किया बलात्कार, गिरफ्तार
पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की है कि आरोपी ने मासूम के साथ मारपीट कर बलात्कार किया और परिजनों को डराने धमकाने की कोशिश भी की. पुलिस उपाधीक्षक महबूब बाशा ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है.
क्या है मामलाः
⦁ चचेरे भाई मोहन कुमार (21 वर्ष) ने 13 साल की मासूम के साथ मार-पीट की और बलात्कार किया.
⦁ समन्वित बाल विकास योजना की एस जया लक्ष्मी ने पीड़िता के साथ जाकर पुलिस को इसकी जानकारी दी और रिपोर्ट लिखवाई.
⦁ आरोपी मोहन कुमार को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
⦁ आरोपी के खिलाफ यौन अपराध संरक्षण -पॉक्सो(POCSO) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
⦁ पीड़िता की मछलीपटनम जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.