चेन्नई : तमिलनाडु में एक अनोखे अंदाज में शादी हुई. चेन्नई के ओल्ड वाशरमैनपेट इलाके में एक जोड़े ने नो नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और नो राष्ट्रीय नागरिक पंजी(एनआरसी) लेकर विरोध जताते हुए शादी की. बता दें कि जिस स्थान पर उन्होंने शादी की वहां पर एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है.
गौरतलब है कि कन्या शाइंशा और वर सुमैया की सगाई कुछ दिन पहले हुई थी और शादी की तरीख भी तय हुई थी.
दोनों ही ओल्ड वाशरमैनपेट क्षेत्र के निवासी हैं, इसलिए विरोध के कारण उनकी शादी में देरी हो सकती थी. कुछ दिन पहले विरोध की वजह से एक व्यक्ति की शादी टूट भी गई थी.
इस वजह से दोनों ने विरोध स्थल पर ही शादी करने का फैसला किया, जहां उन्हें सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने आशीर्वाद दिया.
पढ़ें : चेन्नई : 100 से अधिक एंटी-सीएए, एनआरसी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया
बता दें कि चेन्नई में 15 फरवरी को फिर से चेन्नई में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.