ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : मासूम बेटी की हत्या के बाद पति-पत्नी ने की खुदकुशी - मासूम बेटी की हत्या

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मासूम बच्ची की हत्या करने के बाद पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली. पुलिस को आशंका है कि पति-पत्नी ने आपसी विवाद में पहले डेढ़ साल की बच्ची की हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. पढ़ें पूरी खबर...

couple commits suicide
बेटी के साथ पति-पत्नी
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:18 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार सुबह एक गांव में मासूम बच्ची समेत पति-पत्नी के शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामला जिले के दीपका क्षेत्र के सिरकी गांव का है. पुलिस को आशंका है कि पति-पत्नी ने आपसी विवाद में पहले डेढ़ साल की बच्ची की हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, सिरकी गांव निवासी अशोक रात्रे एक निजी कंपनी में ड्राइवर थे और चार साल पहले उनकी शादी रागिनी से हुई थी.

पड़ोसियों ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. शनिवार की सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शक हुआ. लोगों ने रोशनदान से जब कमरे में देखा, तो एक कमरे में पिता व बेटी और दूसरे कमरे में मां का शव फांसी पर लटकता मिला.

पढ़ें : लखनऊ : पति से झगड़े के बाद महिला ने की खुदकुशी

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा और तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया. दीपका थाने के टीआई हरीशचंद्र तांडेकर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

तांडेकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सारी कार्यवाही पूरी की जाती है.

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार सुबह एक गांव में मासूम बच्ची समेत पति-पत्नी के शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामला जिले के दीपका क्षेत्र के सिरकी गांव का है. पुलिस को आशंका है कि पति-पत्नी ने आपसी विवाद में पहले डेढ़ साल की बच्ची की हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, सिरकी गांव निवासी अशोक रात्रे एक निजी कंपनी में ड्राइवर थे और चार साल पहले उनकी शादी रागिनी से हुई थी.

पड़ोसियों ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. शनिवार की सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शक हुआ. लोगों ने रोशनदान से जब कमरे में देखा, तो एक कमरे में पिता व बेटी और दूसरे कमरे में मां का शव फांसी पर लटकता मिला.

पढ़ें : लखनऊ : पति से झगड़े के बाद महिला ने की खुदकुशी

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा और तीनों शवों को अपने कब्जे में लिया. दीपका थाने के टीआई हरीशचंद्र तांडेकर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

तांडेकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सारी कार्यवाही पूरी की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.