श्रीनगर : जम्मू विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है. इस बार जेयू के परीक्षा विभाग में छात्रों की फीस के 70 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है.
दरअसल, जम्मू विश्वविद्यालय के अन्य कैंपस में छात्रों ने जो परीक्षा फीस जमा करवाई थी, उसके बदले फीस जमा करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें फर्जी स्लिप जारी कर दी थी जिसका बाद में पर्दाफाश हो गया.
वहीं जब ईटीवी भारत ने जेयू प्रशासन के सामने यह मुद्दा उठाया तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि उन्होंने इस पर जांच कमेटी बैठा दी है और इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
वहीं, इस मामले में छात्रों का कहना है कि जेयू में कई बार ऐसे घोटाले हुए हैं और जेयू ज्ञान केंद्र के बजाए घोटाल का केंद्र बनकर कर रह गया है.
छात्रों ने बताया कि अक्सर घोटाले की जांच के लिए आरोपी के सहयोगी प्रॉफेसर्स को इंचार्ज बना दिया जाता है, जिस कारण कभी मामले की जांच पूरी नहीं होती.
पढ़ें - CAA विरोध : कांग्रेस ने की कोर कमेटी की बैठक, कहा - दिखानी होगी एकता
छात्रों की मांग है कि ऐसे घोटाला करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसा मामला सामने न आ सके.
गौरतलब है, जम्मू विश्वविद्यालय अक्सर विवादों में रहता है लेकिन आज तक किसी भी घोटाले की जांच पूरी नहीं हुई है.