उप्र : कोविड-19 से 84 और मौतें
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 84 और लोगों की मौत हो गई और 4,519 नए मरीजों की पुष्टि हुई.
13:41 September 26
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 84 और लोगों की मौत हो गई और 4,519 नए मरीजों की पुष्टि हुई.
13:39 September 26
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,239 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.83 लाख हो गए. वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,091 हो गई.
13:38 September 26
लेह, लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,025 हो गई. संक्रमण से दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 56 तक पहुंच गई है.
13:37 September 26
संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में शनिवार को 89 साल की एक बुजुर्ग महिला सहित छह और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 500 हो गई.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 5,032 नमूनों की जांच के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 555 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,032 हो गई जिनमें से 12 मरीजों को तमिलनाडु स्थानांतरित किया जा चुका है.
संघ शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 5,327 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 20,205 मरीज ठीक हो चुके हैं.
11:18 September 26
यहां देखें कोरोना के राज्यवर आंकड़े
कोरोना के राज्यवर आंकड़े.
08:55 September 26
24 घंटे में हुई 13 लाख से ज्यादा जांचें
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (25 सितंबर) में 13,41,535 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 25 सितंबर तक देशभर में कुल 7,02,69,975 लोगों की जांच की गई
07:44 September 26
कोरोना लाइव
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 85,362 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,089 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,03,933 लाख हो गई है. इनमें से 48,49,585 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9,60,969 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93,379 के पार पहुंच गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.
संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 13,00,757 |
आंध्र प्रदेश | 6,61,458 |
तमिलनाडु | 5,69,370 |
कर्नाटक | 5,57,212 |
उत्तर प्रदेश | 3,78,533 |
सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 34,761 |
तमिलनाडु | 9,148 |
कर्नाटक | 8,417 |
आंध्र प्रदेश | 5,606 |
उत्तर प्रदेश | 5,450 |
13:41 September 26
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 84 और लोगों की मौत हो गई और 4,519 नए मरीजों की पुष्टि हुई.
13:39 September 26
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,239 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.83 लाख हो गए. वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,091 हो गई.
13:38 September 26
लेह, लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,025 हो गई. संक्रमण से दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 56 तक पहुंच गई है.
13:37 September 26
संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में शनिवार को 89 साल की एक बुजुर्ग महिला सहित छह और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 500 हो गई.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 5,032 नमूनों की जांच के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 555 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,032 हो गई जिनमें से 12 मरीजों को तमिलनाडु स्थानांतरित किया जा चुका है.
संघ शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 5,327 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 20,205 मरीज ठीक हो चुके हैं.
11:18 September 26
यहां देखें कोरोना के राज्यवर आंकड़े
कोरोना के राज्यवर आंकड़े.
08:55 September 26
24 घंटे में हुई 13 लाख से ज्यादा जांचें
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (25 सितंबर) में 13,41,535 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 25 सितंबर तक देशभर में कुल 7,02,69,975 लोगों की जांच की गई
07:44 September 26
कोरोना लाइव
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 85,362 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,089 से अधिक लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,03,933 लाख हो गई है. इनमें से 48,49,585 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 9,60,969 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93,379 के पार पहुंच गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.
संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 13,00,757 |
आंध्र प्रदेश | 6,61,458 |
तमिलनाडु | 5,69,370 |
कर्नाटक | 5,57,212 |
उत्तर प्रदेश | 3,78,533 |
सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 34,761 |
तमिलनाडु | 9,148 |
कर्नाटक | 8,417 |
आंध्र प्रदेश | 5,606 |
उत्तर प्रदेश | 5,450 |