हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. डेक्सामेथासोन से होगा कोरोना का इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन को कोविड-19 के उपचार संबंधी प्रोटोकॉल में शामिल कर लिया है. इस स्टेरॉयड का इस्तेमाल पहले सूजन कम करने वाले और प्रतिरक्षा क्षमता को कम करने जैसे इसके प्रभावों के कारण अनेक स्थितियों में किया जाता रहा है. पढे़ं पूरी खबर..
2. कोरोना पीड़ित ने मौत से पहले पिता को भेजा वीडियो, कहा- हटा दिया है वेंटिलेटर
'पिछले तीन घंटों से मैं सांस नहीं ले पा रहा लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. मेरे ह्रदय ने काम करना बंद कर दिया है, सिर्फ फेफड़े काम कर रहे हैं लेकिन मैं सांस नहीं ले पा रहा, डैडी. बाय डैडी. बाय ऑल.' यह शब्द हैं हैदराबाद के एक कोरोना संक्रमित युवा के, जिसने मरने से चंद मिनट पहले अपने पिता को भेजे सेल्फी वीडियो में यह सारी बातें कहीं. घटना तब जाकर प्रकाश में आई, जब युवा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
3. पाकिस्तान : कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, नौ की मौत
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में चार आतंकवादियों के घुसने की खबर है. अंधाधुंध गोलीबारी में नौ के मारे जाने की खबर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की.
4. अनंतनाग : मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर सहित तीन आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकवादियों में अनंतनाग का रहने वाला हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर तारिक अहमद खान और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...
5. नेपाल : अपनी पार्टी का असंतोष रोकने में नाकाम पीएम ओली का भारत पर निशाना
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ असंतोष की खबरें लगातार आ रही हैं. देश के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भी ओली से असंतुष्ट हैं. प्रचंड ने बीते दिनों कहा था कि वह नेपाल को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे. इसी बीच ओली ने दावा किया है कि उन्हें पद से हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने भारत पर भी आरोप लगाए हैं.
6. बिहार में पाक प्रशिक्षित छह आतंकियों के घुसने की सूचना, अलर्ट जारी
बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के घुसने की सूचना मिलने के बाद स्पेशल ब्रांच ने मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के अनुसार, सभी आतंकी पाकिस्तान सेना से प्रशिक्षित हैं. आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं.
7. पश्चिम बंगाल : नेपाल को भारतीय सामान पहुंचाने से व्यापारियों का इनकार
सिलीगुड़ी में भारत-नेपाल सीमा से सटे पानीटंकी क्षेत्र के व्यापारियों ने नेपाल के नागरिकों को कोई भी भारतीय उत्पाद नहीं बेचने का फैसला किया है. नेपाल ने पिछले महीने देश का एक नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था, जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा में अपने हिस्से में शामिल किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
8. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 380 की मौत, 2.10 लाख से अधिक केस एक्टिव
भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 380 मौतें हुईं और इस दौरान 19,459 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5,48,318 तक पहुंच गए हैं. कुल आंकड़ों में 16,475 मौतें भी शामिल हैं.
9. तेल की बढ़ती कीमतों से विपक्ष में आक्रोश, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस पार्टी पटना, बेंगलुरु, अहमदाबाद और नई दिल्ली में जम कर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
10. थरूर व सीपीआई नेता ने किया ईरान से भारतीयों को वापस लाने का आग्रह
वंदे भारत मिशन के तहत अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों की वापसी का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में ईरान में फंसे भारतीयों को जहाज में वापस लाया जाएगा. इसमें 26 अन्य भारतीयों के नामों को जोड़ने के लिए शशि थरूर और बिनॉय विश्वम ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है.