ETV Bharat / bharat

TOP 10@10AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - vande bharat mission

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:14 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन

उत्तर और दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन माने जाने वाले गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो गया है. बरसात के बाद पूर्वी लेन के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज इसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे.

2. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन शुरू करने की कोई समय सीमा नहीं, बढ़ेगी पर्यटन लागत

पूरे विश्व में एक ओर कोरोना का कहर जारी है. वहीं दूसरी ओर कई देश वैश्विक पर्यटन की संभावनाएं तलाशने में लगे हुए हैं. मालदीव ने इस महीने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का स्वागत करना शुरू भी कर दिया है. वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा ने वैश्विक पर्यटन की संभावनाओं को लेकर कुछ विशेषज्ञों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष बातचीत की है.

3. केरल में अब पेट्रोल पंप पर काम करेंगे जेल के कैदी

जेल डीजीपी ने कहा कि कई लोग संदेह व्यक्त कर रहे हैं कि क्या कैदी भागने की कोशिश नहीं करेंगे, लेकिन उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव है कि वे ऐसा नहीं करेंगे.

4. भारत सरकार ने रंगीन टेलीविजन के आयात पर लगाया प्रतिबंध

भारत में सबसे ज्यादा रंगीन टेलीविजन चीन से निर्यात किए जाते हैं. इसके अलावा वियतनाम, मलेशिया, हांगकांग, कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और जर्मनी से भी टीवी का निर्यात किया जाता है.

5. वंदे भारत मिशन के तहत 2800 से अधिक उड़ानों का संचालन : एअर इंडिया

एअर इंडिया ने बताया कि वह वंदे भारत मिशन के तहत दुनिया भर में अब तक 2800 से अधिक उड़ानें संचालित की हैं. इससे तीन लाख 80 हजार यात्री स्वदेश वापस आए हैं.

6. पिछले 24 घंटे में सामने आए 55 हजार से ज्यादा मामले, कुल 35,747 मौतें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 नए मामले दर्ज किए गए और 779 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं.

7. कोरोना से मरने वाले कोलकर्मियों को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा : केंद्रीय कोयला मंत्री

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. इस दौरान झारखंड में कमर्शियल माइनिंग पर चर्चा की गई. साथ ही कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऐलान किया कि कोविड-19 संक्रमण से मौत हो जाती है तो उन्हें कंपनसेशन के तौर पर 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

8. राजस्थान : जयपुर से दूसरी जगह शिफ्ट किए जा सकते हैं कांग्रेस विधायक

राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस विधायकों को जयपुर के होटल से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई. शुक्रवार को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

9. उत्तराखंड के विधायक हरीश धामी तेज बहाव में बहे, वीडियो हुआ वायरल

बंगापानी तहसील के मोरी गांव में आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनकर लौट रहे कांग्रेसी विधायक हरीश धामी बाल-बाल बचे. हरीश धामी चिमड़ियागाड़ नाले को पार करते समय मलबे के तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से बह गए.

10.राजस्थान में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी, आठ लाख पुस्तकें मौजूद

जैसलमेर जिले के पोकरण में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी मौजूद है. इस पुस्तकाल में करीब आठ लाख पुस्तकों को स्थान दिया गया है. जिनमें विश्व की प्रमुख दर्शन, नीति, इतिहास, ज्ञान-विज्ञान, कानून, अर्थशास्त्र, जीव-जगत, चिकित्सा विज्ञान, शब्द कोष सहित विभिन्न विषयों की दुर्लभ पुस्तकें शामिल हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन

उत्तर और दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन माने जाने वाले गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो गया है. बरसात के बाद पूर्वी लेन के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज इसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे.

2. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन शुरू करने की कोई समय सीमा नहीं, बढ़ेगी पर्यटन लागत

पूरे विश्व में एक ओर कोरोना का कहर जारी है. वहीं दूसरी ओर कई देश वैश्विक पर्यटन की संभावनाएं तलाशने में लगे हुए हैं. मालदीव ने इस महीने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का स्वागत करना शुरू भी कर दिया है. वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा ने वैश्विक पर्यटन की संभावनाओं को लेकर कुछ विशेषज्ञों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष बातचीत की है.

3. केरल में अब पेट्रोल पंप पर काम करेंगे जेल के कैदी

जेल डीजीपी ने कहा कि कई लोग संदेह व्यक्त कर रहे हैं कि क्या कैदी भागने की कोशिश नहीं करेंगे, लेकिन उनके साथ काम करने का मेरा अनुभव है कि वे ऐसा नहीं करेंगे.

4. भारत सरकार ने रंगीन टेलीविजन के आयात पर लगाया प्रतिबंध

भारत में सबसे ज्यादा रंगीन टेलीविजन चीन से निर्यात किए जाते हैं. इसके अलावा वियतनाम, मलेशिया, हांगकांग, कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और जर्मनी से भी टीवी का निर्यात किया जाता है.

5. वंदे भारत मिशन के तहत 2800 से अधिक उड़ानों का संचालन : एअर इंडिया

एअर इंडिया ने बताया कि वह वंदे भारत मिशन के तहत दुनिया भर में अब तक 2800 से अधिक उड़ानें संचालित की हैं. इससे तीन लाख 80 हजार यात्री स्वदेश वापस आए हैं.

6. पिछले 24 घंटे में सामने आए 55 हजार से ज्यादा मामले, कुल 35,747 मौतें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,079 नए मामले दर्ज किए गए और 779 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं.

7. कोरोना से मरने वाले कोलकर्मियों को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा : केंद्रीय कोयला मंत्री

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. इस दौरान झारखंड में कमर्शियल माइनिंग पर चर्चा की गई. साथ ही कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऐलान किया कि कोविड-19 संक्रमण से मौत हो जाती है तो उन्हें कंपनसेशन के तौर पर 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

8. राजस्थान : जयपुर से दूसरी जगह शिफ्ट किए जा सकते हैं कांग्रेस विधायक

राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस विधायकों को जयपुर के होटल से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई. शुक्रवार को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

9. उत्तराखंड के विधायक हरीश धामी तेज बहाव में बहे, वीडियो हुआ वायरल

बंगापानी तहसील के मोरी गांव में आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनकर लौट रहे कांग्रेसी विधायक हरीश धामी बाल-बाल बचे. हरीश धामी चिमड़ियागाड़ नाले को पार करते समय मलबे के तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से बह गए.

10.राजस्थान में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी, आठ लाख पुस्तकें मौजूद

जैसलमेर जिले के पोकरण में एशिया की सबसे बड़ी अंडरग्राउंड लाइब्रेरी मौजूद है. इस पुस्तकाल में करीब आठ लाख पुस्तकों को स्थान दिया गया है. जिनमें विश्व की प्रमुख दर्शन, नीति, इतिहास, ज्ञान-विज्ञान, कानून, अर्थशास्त्र, जीव-जगत, चिकित्सा विज्ञान, शब्द कोष सहित विभिन्न विषयों की दुर्लभ पुस्तकें शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.