ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : 3,060 श्रमिक ट्रेनों से पहुंचाए गए 40 लाख से ज्यादा यात्री - lockdown across india

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 25, 2020, 9:18 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:32 PM IST

21:25 May 25

3,060 श्रमिक ट्रेनों से पहुंचाए गए 40 लाख से ज्यादा यात्री  

कोरोना लॉकडाउन के बीच 3,060 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अब तक 40 लाख से ज्यादा यात्रियों को देशभर में उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया. भारत सरकार की ओर से सोमवार की शाम यह जानकारी दी गई.  

केंद्र सरकार ने बताया कि आज पूर्वाह्न 10 बजे तक जिन पांच शीर्ष राज्यों में अधिकतम ट्रेनें समाप्त हुईं, उनमें उत्तर प्रदेश (1,245 ट्रेनें), बिहार (846 ट्रेनें), झारखंड (123 ट्रेनें), मध्य प्रदेश (112 ट्रेनें) व ओडिशा (73 ट्रेनें) शामिल हैं.

इसी क्रम में जिन पांच शीर्ष राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से सबसे ज्यादा ट्रेनें रवाना हुईं, उनमें गुजरात (853 ट्रेनें), महाराष्ट्र (550 ट्रेनें), पंजाब (333 ट्रेनें), उत्तर प्रदेश (221 ट्रेनें) और दिल्ली (181 ट्रेनें) शामिल हैं.

19:46 May 25

पहले दिन 532 घरेलू उड़ानें और कुल 39,231 यात्री  

कोरोना संकट के बीच लगभग दो माह आज घरेलू विमान सेवा फिर शुरू कर दी गई. पहले दिन विभिन्न रूटों पर कुल 532 विमानों ने उड़ान भरी और उनसे 39,231 यात्री गंतव्य तक पहुंचाए गए.  

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी. हालांकि आंध्र प्रदेश से मंगलवार और पश्चिम बंगाल से 28 मई को विमानों का संचालन शुरू होगा.

19:21 May 25

महाराष्ट्र में 2,436 नए पॉजिटिव केस, दिनभर में 60 मौतें

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में सोमवार को 2,436 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 60 लोगों की मौत हुई.  

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग की शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कुल पुष्ट मामलों की संख्या 52,667 हो गई है जबकि 1,695 जानें जा चुकी हैं. अब तक कुल 15,786 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं. इनमें आज 1,186 लोगों को छुट्टी दी गई. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 29.97 है.

19:15 May 25

कोरोना संक्रमित लोगों के कारण दो दिन के लिए सील किया गया रेल भवन

rail bhawan
रेल भवन सील करने संबंधी सूचना

सोमवार को रेल भवन के एक कर्मचारी सदस्य को कोरोना संक्रमित (कोविड -19) पाया गया है. कोरोना जांच का परिणाम सकारात्मक आने के बाद रेल भवन को दो दिनों के लिए सील करने की सूचना जारी की गई है.

18:37 May 25

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार

देश में महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण राज्य तमिलनाडु में 24 घंटे के अंदर 805 नए केस दर्ज किए गए और कुल सात मरीजों की मौत हुई. इस दौरान अकेले चेन्नई में 549 पॉजिटिव केस आए.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने सोमवार शाम को बताया कि तमिलनाडु में अब कुल पुष्ट मामले 17 हजार के पार 17,082 हो गए हैं जबकि 118 मरीजों की मौत हुई है. आज कुल 407 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

17:27 May 25

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण कोरोना पॉजिटिव

महारष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो गए हैं. राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके चह्वाण को रविवार को ही सकारात्मक पाया गया था. 61 वर्षीय कांग्रेस नेता को बेहतर इलाज के लिए नांदेड़ से मुंबई ले जाया जा रहा है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री चह्वाण उच्च रक्तचाप व डायबिटीज के पहले से ही मरीज हैं.  

17:11 May 25

उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 273 नए सकारात्मक मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 273 नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 6,352 तक पहुंच गए हैं. राज्य के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपराह्न बताया कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों (एक्टिव केस) की संख्या 2,606 हो गई है. 3,581 लोगों को बीमारी से मुक्त कर दिया गया है जबकि 165 लोगों की अब तक मौत हुई है.

15:09 May 25

महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 51 पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर और 51 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में अब तक कुल 1,809 पॉजिटिव केस आए हैं. इनमें 678 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 18 जवानों को मृत्यु हुई है. 1,113 पुलिसकर्मियों का अब भी इलाज चल रहा है.

13:05 May 25

दिल्ली एम्स में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण से मौत

देश के सबसे बड़े अस्पताल नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार तीसरे दिन मौत की खबर सामने आई है. पहले मेस वर्कर खेमचंद, उसके अगले दिन मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष जाने-माने डॉक्टर प्रो. जेएन पांडे और अब सीनियर सेनिटेशन सुपरवाइजर हीरालाल कोविड-19 के शिकार ही गये.

एम्स प्रशासन ने बताया कि 52 वर्षीय हीरालाल को चार दिन पहले भर्ती कराया गया था. वह ड्यूटी के दौरान हर तरह के एहतियात बरतते थे, फिर भी संक्रमित हो गए. उनकी रविवार की रात मृत्यु हुई.

12:48 May 25

देश में हर दिन तीन लाख से ज्यादा पीपीई किट का उत्पादन

कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में प्रतिदिन तीन लाख से ज्यादा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और N-95 मास्क का उत्पादन किया जा रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है. मंत्रालय का कहना है कि कड़े प्रोटोकॉल के माध्यम से पीपीई किट की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है. अब तक राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को लगभग 1.11 करोड़ N-95 मास्क और लगभग 74.48 लाख पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है.

11:37 May 25

etv bharat
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

11:37 May 25

etv bharat
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

राजस्थान के संक्रमितों में बीएसएफ के 50 जवान भी शामिल

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के अब तक सामने आए 7100 पुष्ट मामलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 50 जवान भी शामिल हैं. बीते 12 घंटे में कुल 72 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए.

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 163 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है जबकि 3420 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 3081 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिनमें 1701 प्रवासी शामिल हैं

08:57 May 25

कोरोना लाइव अपडेट

etv bharat
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 1,38,845 तक जा पहुंची है जबकि मृतक आंकड़ा चार हजार पार करते हुए 4,021 तक चला गया है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के अंदर देश में 6,977 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इस तरह नए पुष्ट मामलों का लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड टूटा. साथ ही रविवार को दिनभर में कुल 154 मरीजों की मृत्यु हुई.

मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अब कुल 77,103 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 57,721 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों की मौजूदा रिकवरी रेट 41.57 फीसदी है,. संक्रमितों के स्वस्थ होने की यह अब तक की सबसे बेहतर दर है.

महाराष्ट्र में संक्रमण के पुष्ट मामले 50 हजार से ज्यादा
कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 3,041 नए केस सामने आए और इस दौरान 58 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में पुष्ट मामलों की कुल संख्या 50,231 तक जा पहुंची है. राज्य में कुल 33,988 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 1,635 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 14,600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट 29.07 फीसदी है.

तमिलनाडु में 765 नए केस, कुल संक्रमित 16 हजार के पार
महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरे राज्य तमिलनाडु में 24 घंटे के अंदर 765 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, जिनमें राजधानी चेन्नई से ही अकेले 587 मरीज सामने आए. चेन्नई में जहां संक्रमितों की कुल संख्या 10,576 हो गई है वहीं राज्य में यह आंकड़ा 16,277 तक जा पहुंचा है. मौजूदा समय कुल 7,839 एक्टिव केस हैं. अब तक 8,324 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 111 मरीजों की मौत हो चुकी है.  

गुजरात में 24 घंटे के अंदर 29 मौतें, 14 हजार से अधिक पुष्ट केस
महाराष्ट्र से सटे दूसरे पश्चिमी राज्य गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस क्रम में रविवार शाम तक 392 नए पॉजिटिव केस आए और कुल 29 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 14,056 दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कुल 858 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 6,412 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

दिल्ली में कुल 261 मौतें, कुल पॉजिटिव केस 13,418
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन  के अंदर संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए और इस दौरान 30 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 13,418 केस दर्ज किए गए हैं और 261 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 6,540 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

राजस्थान, एमपी, यूपी में 50% से ज्यादा मरीज स्वस्थ
राजस्थान (7,028), मध्य प्रदेश (6,665) और उत्तर प्रदेश (6,268) में भी कोरोना संक्रमण के छह हजार से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. हालांकि इन तीनों राज्यों में मरीजों के ठीक होने की दर 50 फीसदी से ज्यादा है. राजस्थान में अब तक 3,848, मध्य प्रदेश में 3,408 और यूपी में 3,538 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन तीनों राज्यों में सबसे ज्यादा 290 मरीज एमपी में मरे हैं. राजस्थान में अब तक 163 और यूपी में 161 मरीजों की मौत हुई है.

पश्चिम बंगाल में दो हजार से अधिक एक्टिव केस
पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के अंदर सामने आए 208 नए पॉजिटिव केस के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,667 हो गई है. अब कुल मौतों का आंकड़ा 272 हो गया है. कुल 1339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुल 2,056 एक्टिव केस हैं.  

पंजाब में मरीजों का रिकवरी रेट सबसे ऊंचा 92.14%
संक्रमण के दो हजार से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश (2,823), बिहार (2,587), कर्नाटक (2,089) और पंजाब (2,060) भी शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश में 56, कर्नाटक में 42, पंजाब में 40 व बिहार में 13 मरीजों की मौत हुई है. वैसे पंजाब में मरीजों की रिकवरी दर देश में सबसे अच्छी है, जहां 92.14 फीसदी की दर से 1,898 मरीज स्वस्थ हो चुके है.

देश में कोरोना से प्रभावित शीर्ष 17 राज्यों में तेलंगाना (1,854 पुष्ट केस), जम्मू-कश्मीर (1,621), ओडिशा (1,336), हरियाणा (1,184) व केरल (847) शामिल हैं. तेलंगाना में हालांकि 1,090 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 53 मरीजों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर में 21, हरियाणा में 16, ओडिशा में सात और केरल में चार लोगों की मौत हुई है.

संक्रमण के 200 से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में असम (378), झारखंड (370), उत्तराखंड (317), छत्तीसगढ़ (252), चंडीगढ़ (238) और हिमाचल प्रदेश (203) शामिल हो चुके हैं. असम व झारखंड में चार-चार, उत्तराखंड व चंडीगढ़ में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई है जबकि छत्तीसगढ़ में मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

21:25 May 25

3,060 श्रमिक ट्रेनों से पहुंचाए गए 40 लाख से ज्यादा यात्री  

कोरोना लॉकडाउन के बीच 3,060 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अब तक 40 लाख से ज्यादा यात्रियों को देशभर में उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया. भारत सरकार की ओर से सोमवार की शाम यह जानकारी दी गई.  

केंद्र सरकार ने बताया कि आज पूर्वाह्न 10 बजे तक जिन पांच शीर्ष राज्यों में अधिकतम ट्रेनें समाप्त हुईं, उनमें उत्तर प्रदेश (1,245 ट्रेनें), बिहार (846 ट्रेनें), झारखंड (123 ट्रेनें), मध्य प्रदेश (112 ट्रेनें) व ओडिशा (73 ट्रेनें) शामिल हैं.

इसी क्रम में जिन पांच शीर्ष राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से सबसे ज्यादा ट्रेनें रवाना हुईं, उनमें गुजरात (853 ट्रेनें), महाराष्ट्र (550 ट्रेनें), पंजाब (333 ट्रेनें), उत्तर प्रदेश (221 ट्रेनें) और दिल्ली (181 ट्रेनें) शामिल हैं.

19:46 May 25

पहले दिन 532 घरेलू उड़ानें और कुल 39,231 यात्री  

कोरोना संकट के बीच लगभग दो माह आज घरेलू विमान सेवा फिर शुरू कर दी गई. पहले दिन विभिन्न रूटों पर कुल 532 विमानों ने उड़ान भरी और उनसे 39,231 यात्री गंतव्य तक पहुंचाए गए.  

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी. हालांकि आंध्र प्रदेश से मंगलवार और पश्चिम बंगाल से 28 मई को विमानों का संचालन शुरू होगा.

19:21 May 25

महाराष्ट्र में 2,436 नए पॉजिटिव केस, दिनभर में 60 मौतें

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में सोमवार को 2,436 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 60 लोगों की मौत हुई.  

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग की शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कुल पुष्ट मामलों की संख्या 52,667 हो गई है जबकि 1,695 जानें जा चुकी हैं. अब तक कुल 15,786 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं. इनमें आज 1,186 लोगों को छुट्टी दी गई. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 29.97 है.

19:15 May 25

कोरोना संक्रमित लोगों के कारण दो दिन के लिए सील किया गया रेल भवन

rail bhawan
रेल भवन सील करने संबंधी सूचना

सोमवार को रेल भवन के एक कर्मचारी सदस्य को कोरोना संक्रमित (कोविड -19) पाया गया है. कोरोना जांच का परिणाम सकारात्मक आने के बाद रेल भवन को दो दिनों के लिए सील करने की सूचना जारी की गई है.

18:37 May 25

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार

देश में महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण राज्य तमिलनाडु में 24 घंटे के अंदर 805 नए केस दर्ज किए गए और कुल सात मरीजों की मौत हुई. इस दौरान अकेले चेन्नई में 549 पॉजिटिव केस आए.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने सोमवार शाम को बताया कि तमिलनाडु में अब कुल पुष्ट मामले 17 हजार के पार 17,082 हो गए हैं जबकि 118 मरीजों की मौत हुई है. आज कुल 407 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

17:27 May 25

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण कोरोना पॉजिटिव

महारष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो गए हैं. राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके चह्वाण को रविवार को ही सकारात्मक पाया गया था. 61 वर्षीय कांग्रेस नेता को बेहतर इलाज के लिए नांदेड़ से मुंबई ले जाया जा रहा है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री चह्वाण उच्च रक्तचाप व डायबिटीज के पहले से ही मरीज हैं.  

17:11 May 25

उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 273 नए सकारात्मक मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 273 नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 6,352 तक पहुंच गए हैं. राज्य के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को अपराह्न बताया कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों (एक्टिव केस) की संख्या 2,606 हो गई है. 3,581 लोगों को बीमारी से मुक्त कर दिया गया है जबकि 165 लोगों की अब तक मौत हुई है.

15:09 May 25

महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 51 पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर और 51 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में अब तक कुल 1,809 पॉजिटिव केस आए हैं. इनमें 678 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 18 जवानों को मृत्यु हुई है. 1,113 पुलिसकर्मियों का अब भी इलाज चल रहा है.

13:05 May 25

दिल्ली एम्स में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण से मौत

देश के सबसे बड़े अस्पताल नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार तीसरे दिन मौत की खबर सामने आई है. पहले मेस वर्कर खेमचंद, उसके अगले दिन मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष जाने-माने डॉक्टर प्रो. जेएन पांडे और अब सीनियर सेनिटेशन सुपरवाइजर हीरालाल कोविड-19 के शिकार ही गये.

एम्स प्रशासन ने बताया कि 52 वर्षीय हीरालाल को चार दिन पहले भर्ती कराया गया था. वह ड्यूटी के दौरान हर तरह के एहतियात बरतते थे, फिर भी संक्रमित हो गए. उनकी रविवार की रात मृत्यु हुई.

12:48 May 25

देश में हर दिन तीन लाख से ज्यादा पीपीई किट का उत्पादन

कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में प्रतिदिन तीन लाख से ज्यादा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और N-95 मास्क का उत्पादन किया जा रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है. मंत्रालय का कहना है कि कड़े प्रोटोकॉल के माध्यम से पीपीई किट की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है. अब तक राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को लगभग 1.11 करोड़ N-95 मास्क और लगभग 74.48 लाख पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है.

11:37 May 25

etv bharat
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

11:37 May 25

etv bharat
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

राजस्थान के संक्रमितों में बीएसएफ के 50 जवान भी शामिल

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के अब तक सामने आए 7100 पुष्ट मामलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 50 जवान भी शामिल हैं. बीते 12 घंटे में कुल 72 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए.

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 163 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है जबकि 3420 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 3081 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिनमें 1701 प्रवासी शामिल हैं

08:57 May 25

कोरोना लाइव अपडेट

etv bharat
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 1,38,845 तक जा पहुंची है जबकि मृतक आंकड़ा चार हजार पार करते हुए 4,021 तक चला गया है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के अंदर देश में 6,977 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इस तरह नए पुष्ट मामलों का लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड टूटा. साथ ही रविवार को दिनभर में कुल 154 मरीजों की मृत्यु हुई.

मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अब कुल 77,103 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 57,721 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों की मौजूदा रिकवरी रेट 41.57 फीसदी है,. संक्रमितों के स्वस्थ होने की यह अब तक की सबसे बेहतर दर है.

महाराष्ट्र में संक्रमण के पुष्ट मामले 50 हजार से ज्यादा
कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 3,041 नए केस सामने आए और इस दौरान 58 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में पुष्ट मामलों की कुल संख्या 50,231 तक जा पहुंची है. राज्य में कुल 33,988 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 1,635 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 14,600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट 29.07 फीसदी है.

तमिलनाडु में 765 नए केस, कुल संक्रमित 16 हजार के पार
महाराष्ट्र के बाद कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरे राज्य तमिलनाडु में 24 घंटे के अंदर 765 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए, जिनमें राजधानी चेन्नई से ही अकेले 587 मरीज सामने आए. चेन्नई में जहां संक्रमितों की कुल संख्या 10,576 हो गई है वहीं राज्य में यह आंकड़ा 16,277 तक जा पहुंचा है. मौजूदा समय कुल 7,839 एक्टिव केस हैं. अब तक 8,324 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 111 मरीजों की मौत हो चुकी है.  

गुजरात में 24 घंटे के अंदर 29 मौतें, 14 हजार से अधिक पुष्ट केस
महाराष्ट्र से सटे दूसरे पश्चिमी राज्य गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस क्रम में रविवार शाम तक 392 नए पॉजिटिव केस आए और कुल 29 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 14,056 दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कुल 858 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 6,412 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

दिल्ली में कुल 261 मौतें, कुल पॉजिटिव केस 13,418
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन  के अंदर संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए और इस दौरान 30 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 13,418 केस दर्ज किए गए हैं और 261 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 6,540 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

राजस्थान, एमपी, यूपी में 50% से ज्यादा मरीज स्वस्थ
राजस्थान (7,028), मध्य प्रदेश (6,665) और उत्तर प्रदेश (6,268) में भी कोरोना संक्रमण के छह हजार से ज्यादा पुष्ट मामले हैं. हालांकि इन तीनों राज्यों में मरीजों के ठीक होने की दर 50 फीसदी से ज्यादा है. राजस्थान में अब तक 3,848, मध्य प्रदेश में 3,408 और यूपी में 3,538 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन तीनों राज्यों में सबसे ज्यादा 290 मरीज एमपी में मरे हैं. राजस्थान में अब तक 163 और यूपी में 161 मरीजों की मौत हुई है.

पश्चिम बंगाल में दो हजार से अधिक एक्टिव केस
पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के अंदर सामने आए 208 नए पॉजिटिव केस के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,667 हो गई है. अब कुल मौतों का आंकड़ा 272 हो गया है. कुल 1339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुल 2,056 एक्टिव केस हैं.  

पंजाब में मरीजों का रिकवरी रेट सबसे ऊंचा 92.14%
संक्रमण के दो हजार से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश (2,823), बिहार (2,587), कर्नाटक (2,089) और पंजाब (2,060) भी शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश में 56, कर्नाटक में 42, पंजाब में 40 व बिहार में 13 मरीजों की मौत हुई है. वैसे पंजाब में मरीजों की रिकवरी दर देश में सबसे अच्छी है, जहां 92.14 फीसदी की दर से 1,898 मरीज स्वस्थ हो चुके है.

देश में कोरोना से प्रभावित शीर्ष 17 राज्यों में तेलंगाना (1,854 पुष्ट केस), जम्मू-कश्मीर (1,621), ओडिशा (1,336), हरियाणा (1,184) व केरल (847) शामिल हैं. तेलंगाना में हालांकि 1,090 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि 53 मरीजों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर में 21, हरियाणा में 16, ओडिशा में सात और केरल में चार लोगों की मौत हुई है.

संक्रमण के 200 से ज्यादा पुष्ट मामले वाले राज्यों में असम (378), झारखंड (370), उत्तराखंड (317), छत्तीसगढ़ (252), चंडीगढ़ (238) और हिमाचल प्रदेश (203) शामिल हो चुके हैं. असम व झारखंड में चार-चार, उत्तराखंड व चंडीगढ़ में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई है जबकि छत्तीसगढ़ में मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

Last Updated : May 25, 2020, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.