ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 1:40 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना जागरूकता : बिहार के बेगूसराय और हरियाणा के भिवानी में सराहनीय कोशिशें

कोरोना वायरस से बचने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. पुलिस लोक गीत गाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने में जुटी हुई है.

2. मध्य प्रदेश : फूड पॉइजनिंग से बैतूल के अपर जिला न्यायाधीश की मौत

बैतूल के अपर जिला न्यायाधीश महेंद्र कुमार त्रिपाठी और उनके बेटे की नागपुर में मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि, पोस्टमार्टम में जज की मौत का कारण फूड पॉइजनिंग पाई गई है. हालांकि पुलिस को इस मामले में संदेह है, जिसकी वजह से पूरे परिवार की सैंपलिंग करने का फैसला लिया गया है.

3. मौसम खराब होने पर जोधपुर के एयरबेस पर उतर सकता है राफेल

फ्रांस से भारत आ रहे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल को बुधवार को अंबाला एयरबेस पर उतारा जाएगा. लेकिन अगर अंबाला का मौसम खराब होता है, तो भारतीय वायुसेना ने राफेल को उतारने के लिए जोधपुर एयरबेस को दूसरे विकल्प रूप में चुना है.

4. लोधी स्टेट के बंगले में शिफ्ट होंगे अनिल बलूनी, प्रियंका ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का दिल्ली में 35A लोदी स्टेट स्थित बंगला भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को आवंटित हुआ है. प्रियंका गांधी के एक अगस्त तक बंगला खाली करने के बाद अनिल बलूनी इसमें शिफ्ट होंगे. इससे पहले प्रियंका गांधी ने बलूनी को नए घर की शुभकामनाएं दी हैं.

5. पांच अगस्त जम्मू-कश्मीर के इतिहास में काला दिन : पीडीपी

पीडीपी ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के सम्मान और गरिमा को बहाल कराने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही, पांच अगस्त को पूर्ववर्ती राज्य के इतिहास का 'काला दिन' बताया.

6. EC ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव समय को लेकर उपराज्यपाल मुर्मू के बयानों पर जताई

निर्वाचन आयोग ने जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू के द्वारा केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के समय को लेकर मीडिया में दिए कथित बयानों पर 'आपत्ति' जताते हुए कहा है कि वैधानिक प्रावधानों में चुनावों का समय आदि तय करना भारत के चुनाव आयोग का एकमात्र अधिकार है. साथ ही आयोग ने गत वर्ष नवंबर और इस साल जून में भी इस संबंध में मुर्मू द्वारा गए बयान का जिक्र किया.

7. कांग्रेस का आरोप, चीनी कंपनी को दिया गया स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका

कांग्रेस ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका जिस कंपनी को मिला है, उसने रिमोट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का ठेका डोंगफेंग कंपनी को दे दिया है जो एक चीनी कंपनी है. कांग्रेस ने चीनी कंपनी को ठेका देने को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

8. राजस्थान : युवक को बंधक बनाकर किया अमानवीय व्यवहार

राजस्थान के बाड़मेर के चौहटन से मानवाता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी आनंद शर्मा ने थानाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं.

9. 'दूसरे रोगों के चलते कोरोना के जोखिम के बारे में जागरुकता की आवश्यकता'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 की वजह से होने वाली मौत की दर जहां दो से तीन प्रतिशत है, वहीं इस संक्रामक रोग के अधिकतर मामलों में लोगों को कोई लक्षण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में जागरुकता लाने की आवश्यकता है कि जिन लोगों को मधुमेह, मोटापा, लिवर में सूजन और लिवर की दीर्घकालिक बीमारी है, उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने और फिर मौत का अधिक खतरा है.

10. कोरोना संकट के बीच वर्चुअल मीटिंग, देखें गुजरात के राजस्व मंत्री से खास बातचीत

कोरोना महामारी के बीच में गुजरात के राजस्व मंत्री कौशिक पटेल अपने ऑफिस में वर्चुअल तरीके से बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बात की.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना जागरूकता : बिहार के बेगूसराय और हरियाणा के भिवानी में सराहनीय कोशिशें

कोरोना वायरस से बचने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. पुलिस लोक गीत गाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने में जुटी हुई है.

2. मध्य प्रदेश : फूड पॉइजनिंग से बैतूल के अपर जिला न्यायाधीश की मौत

बैतूल के अपर जिला न्यायाधीश महेंद्र कुमार त्रिपाठी और उनके बेटे की नागपुर में मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि, पोस्टमार्टम में जज की मौत का कारण फूड पॉइजनिंग पाई गई है. हालांकि पुलिस को इस मामले में संदेह है, जिसकी वजह से पूरे परिवार की सैंपलिंग करने का फैसला लिया गया है.

3. मौसम खराब होने पर जोधपुर के एयरबेस पर उतर सकता है राफेल

फ्रांस से भारत आ रहे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल को बुधवार को अंबाला एयरबेस पर उतारा जाएगा. लेकिन अगर अंबाला का मौसम खराब होता है, तो भारतीय वायुसेना ने राफेल को उतारने के लिए जोधपुर एयरबेस को दूसरे विकल्प रूप में चुना है.

4. लोधी स्टेट के बंगले में शिफ्ट होंगे अनिल बलूनी, प्रियंका ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का दिल्ली में 35A लोदी स्टेट स्थित बंगला भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को आवंटित हुआ है. प्रियंका गांधी के एक अगस्त तक बंगला खाली करने के बाद अनिल बलूनी इसमें शिफ्ट होंगे. इससे पहले प्रियंका गांधी ने बलूनी को नए घर की शुभकामनाएं दी हैं.

5. पांच अगस्त जम्मू-कश्मीर के इतिहास में काला दिन : पीडीपी

पीडीपी ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के सम्मान और गरिमा को बहाल कराने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही, पांच अगस्त को पूर्ववर्ती राज्य के इतिहास का 'काला दिन' बताया.

6. EC ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव समय को लेकर उपराज्यपाल मुर्मू के बयानों पर जताई

निर्वाचन आयोग ने जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू के द्वारा केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के समय को लेकर मीडिया में दिए कथित बयानों पर 'आपत्ति' जताते हुए कहा है कि वैधानिक प्रावधानों में चुनावों का समय आदि तय करना भारत के चुनाव आयोग का एकमात्र अधिकार है. साथ ही आयोग ने गत वर्ष नवंबर और इस साल जून में भी इस संबंध में मुर्मू द्वारा गए बयान का जिक्र किया.

7. कांग्रेस का आरोप, चीनी कंपनी को दिया गया स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका

कांग्रेस ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर में स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका जिस कंपनी को मिला है, उसने रिमोट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का ठेका डोंगफेंग कंपनी को दे दिया है जो एक चीनी कंपनी है. कांग्रेस ने चीनी कंपनी को ठेका देने को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

8. राजस्थान : युवक को बंधक बनाकर किया अमानवीय व्यवहार

राजस्थान के बाड़मेर के चौहटन से मानवाता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी आनंद शर्मा ने थानाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं.

9. 'दूसरे रोगों के चलते कोरोना के जोखिम के बारे में जागरुकता की आवश्यकता'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 की वजह से होने वाली मौत की दर जहां दो से तीन प्रतिशत है, वहीं इस संक्रामक रोग के अधिकतर मामलों में लोगों को कोई लक्षण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में जागरुकता लाने की आवश्यकता है कि जिन लोगों को मधुमेह, मोटापा, लिवर में सूजन और लिवर की दीर्घकालिक बीमारी है, उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने और फिर मौत का अधिक खतरा है.

10. कोरोना संकट के बीच वर्चुअल मीटिंग, देखें गुजरात के राजस्व मंत्री से खास बातचीत

कोरोना महामारी के बीच में गुजरात के राजस्व मंत्री कौशिक पटेल अपने ऑफिस में वर्चुअल तरीके से बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बात की.

Last Updated : Jul 29, 2020, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.