ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारी बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, रेल सेवाएं प्रभावित

महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश हो रही है. इससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है और सड़कें तालाब बन गईं. भारी बारिश के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया और यात्री घंटों ट्रैफिक में फंस रहे हैं.

2. समय से पहले खत्म हो सकता है मॉनसून सत्र

राज्यसभा की आज की कार्यवाही में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. इससे पूर्व राज्यसभा से भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान विधियां विधेयक, 2020 पास हो गया.

3. सैनिकों की वापसी पर नहीं बनी बात, तनाव घटाने पर हुए सहमत

मोल्दो में भारत और चीन के सैन्य कमांडरों के बीच हुई बातचीत के बावजूद बड़ी सफलता नहीं मिली. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों को वापस बुलाए जाने को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई. हालांकि, दोनों इस बात पर सहमत हुए हैं कि तनाव घटाने आगे भी बैठक जारी रहेगी.

4. ड्रग्स केस : जरूरत पड़ने पर दीपिका को पूछताछ के लिए बुला सकता है एनसीबी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मादक पदार्थ के दृष्टिकोण को लेकर एनसीबी दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर सकती है. वहीं सुशांत सिंह की टैलेंट मैनेजर जया साहा से भी पूछताछ की गई है.

5. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने तोड़ा उपवास

उपसभापति हरिवंश सिंह ने 24 घंटे का उपवास तोड़ दिया है. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने विपक्षी सदस्यों के आपत्तिजनक आचरण पर गहरी पीड़ा जताते हुए मंगलवार को घोषणा की थी कि वह 24 घंटे का उपवास करेंगे.

6. देश भर में 56.26 लाख लोग संक्रमित, 9.86 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,347 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,085 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,46,011 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 45,87,614 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

7. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया वीआरएस, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया है. वे बक्सर या भोजपुर की सीट से एनडीए का उम्मीदवार बनकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

8. भिवंडी इमारत हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हुई

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने के हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. एनडीआरएफ की ओर से यह जानकारी दी गई है.

9. पीएम के खिलाफ व्हाट्सएप पर 'अपमानजनक' पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस ने व्हाट्सएप पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'अपमानजनक' वीडियो पोस्ट करने वाले सोनू खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

10. अक्टूबर में युद्ध की आशंका, मोदी-जिनपिंग वार्ता से ही सुलझ सकता है मसला

पूर्वी लद्दाख में हुए गतिरोध को लेकर भारत के चुशुल पोस्ट पर मोल्दो में सोमवार को हुई सैन्य स्तर की छठे दौर की वार्ता बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गई. बातचीत के सभी रास्ते बंद होने के बाद अब दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से इस मामले को सुलझाने की उम्मीद है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारी बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, रेल सेवाएं प्रभावित

महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश हो रही है. इससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है और सड़कें तालाब बन गईं. भारी बारिश के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया और यात्री घंटों ट्रैफिक में फंस रहे हैं.

2. समय से पहले खत्म हो सकता है मॉनसून सत्र

राज्यसभा की आज की कार्यवाही में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. इससे पूर्व राज्यसभा से भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान विधियां विधेयक, 2020 पास हो गया.

3. सैनिकों की वापसी पर नहीं बनी बात, तनाव घटाने पर हुए सहमत

मोल्दो में भारत और चीन के सैन्य कमांडरों के बीच हुई बातचीत के बावजूद बड़ी सफलता नहीं मिली. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों को वापस बुलाए जाने को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई. हालांकि, दोनों इस बात पर सहमत हुए हैं कि तनाव घटाने आगे भी बैठक जारी रहेगी.

4. ड्रग्स केस : जरूरत पड़ने पर दीपिका को पूछताछ के लिए बुला सकता है एनसीबी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मादक पदार्थ के दृष्टिकोण को लेकर एनसीबी दीपिका पादुकोण से पूछताछ कर सकती है. वहीं सुशांत सिंह की टैलेंट मैनेजर जया साहा से भी पूछताछ की गई है.

5. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने तोड़ा उपवास

उपसभापति हरिवंश सिंह ने 24 घंटे का उपवास तोड़ दिया है. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने विपक्षी सदस्यों के आपत्तिजनक आचरण पर गहरी पीड़ा जताते हुए मंगलवार को घोषणा की थी कि वह 24 घंटे का उपवास करेंगे.

6. देश भर में 56.26 लाख लोग संक्रमित, 9.86 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,347 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,085 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,46,011 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 45,87,614 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

7. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया वीआरएस, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया है. वे बक्सर या भोजपुर की सीट से एनडीए का उम्मीदवार बनकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

8. भिवंडी इमारत हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हुई

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने के हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. एनडीआरएफ की ओर से यह जानकारी दी गई है.

9. पीएम के खिलाफ व्हाट्सएप पर 'अपमानजनक' पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस ने व्हाट्सएप पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'अपमानजनक' वीडियो पोस्ट करने वाले सोनू खान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

10. अक्टूबर में युद्ध की आशंका, मोदी-जिनपिंग वार्ता से ही सुलझ सकता है मसला

पूर्वी लद्दाख में हुए गतिरोध को लेकर भारत के चुशुल पोस्ट पर मोल्दो में सोमवार को हुई सैन्य स्तर की छठे दौर की वार्ता बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गई. बातचीत के सभी रास्ते बंद होने के बाद अब दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से इस मामले को सुलझाने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.