ETV Bharat / bharat

कोरोना : देश में 8,447 संक्रमित, महाराष्ट्र और दिल्ली में ही 3100 रोगी - पंजाब में कोरोना वायरस

corona virus in india live update
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:14 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 9:01 PM IST

20:51 April 12

महाराष्ट्र से आए 221 नए केस, 2000 के करीब संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज 221 नए केस सामने आए और 22 मौतें हुईं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1982 हो गई है. 

20:39 April 12

देश की राजधानी में 1150 से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 85 नए केस सामने आए. वहीं पांच और लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. राजधानी में कुल 24 लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 1154 हो गई है.

20:36 April 12

उप्र में 480 हुई रोगियों की संख्या

उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 480 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 45 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. प्रदेश के कुल 41 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. 

20:31 April 12

गुजरात में 500 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 23 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 516 हो गई है. इनमें से 44 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 24 लोगों की मौत हो गई है. 

20:31 April 12

बंगाल में अब तक सात मौतें

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 95 हो गई है. संक्रमण के कारण अब तक सात लोगों की मौत हुई है.

20:27 April 12

मुंबई में 1400 के करीब हुई रोगियों की संख्या

बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि मुंबई से आज 217 नए केस सामने आए और 16 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 1399 हो गई है और 97 लोगों की मौत हो चुकी है. 26 लोगों को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई, जिससे स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 97 हो गई है.

20:22 April 12

बिहार में 64 हुई रोगियों की संख्या

बिहार के प्रमुख सचिव ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64 हो गई है. इनमें से 37 का इलाज चल रहा है. 26 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

20:21 April 12

आंध्र प्रदेश से आए 15 नए केस

आंध्र प्रदेश से आज 15 नए केस सामने आए-गुंटुर से सात, नेल्लोर से चार, कुर्नूल से दो, चित्तूर से एक और कडापा से एक. वहीं संक्रमण के कारण एक व्याक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 420 हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या सात हो गई है.

20:17 April 12

हरियाणा में कुल 181 संक्रमित, दो मौतें

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 181 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 149 का इलाज चल रहा है. 30 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और दो की मौत हो चुकी है.

20:15 April 12

पंजाब में 170 संक्रमित

पंजाब सरकार के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 170 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 135 का इलाज चल रहा है. 23 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

20:10 April 12

चार दिन, उत्तराखंड में एक नया केस नहीं

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से लगातार चौथे दिन एक भी नया केस सामने नहीं आया. राज्य में संक्रमितों की संख्या 35 है.

18:57 April 12

देशभर में 8400 से ज्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 273 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमितोंं की संख्या 8447 पर पहुंच गई. देश में अब भी 7409 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 764 लोग ठीक हुए और एक व्यक्ति विदेश चला गया है.

18:53 April 12

हरियाणा में 181 संक्रमित

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 181 हो गई है. इनमें से 149 का इलाज चल रहा है. 30 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

18:35 April 12

चंडीगढ़ से आए दो नए केस, कुल 21 संक्रमित

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि शहर से आज दो नए केस सामने आए. चंडीगढ़ में संक्रमितों की कुल संख्या 21 हो गई है.

18:14 April 12

तमिलनाडु में 90 प्रतिशत जमाती संक्रमित

तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 106 नए केस सामने आए. इनमें से 90 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1075 हो गई है. इनमें से 971 लोग जमात से जुड़े हैं. राज्य में अब तक 11 मौतें हुई हैं.

18:07 April 12

कर्नाटक में कुल 232 संक्रमित

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में आज शाम पांच बजे तक कुल 232 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें छह लोगों की मौत हुई है और 54 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

17:52 April 12

देशभर में 90 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित

देशभर में 90 डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

17:49 April 12

जम्मू-कश्मीर में 250 करीब संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने जानकारी दी कि प्रदेश में आज 21 नए रोगी मिले. 17 नए केस कश्मीर और चार जम्मू से सामने आए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 245 हो गई है.

17:42 April 12

हिमाचल में कुल 32 संक्रमित

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 18 लोगों का इलाज चल रहा है. नौ स्वस्थ हो चुके हैं और चार को माइग्रेट किया गया है. राज्य में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है.

16:29 April 12

पुणे में 30 नर्सें क्वारंटाइन में

पुणे के एक अस्पताल में एक 45 वर्षीय नर्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उस अस्पताल की 30 नर्सों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

15:49 April 12

छत्तीसगढ़ में हैं 29 रोगी

छत्तीसगढ़ के कोरबा में चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इससे पहले आज ही सुबह कोरबा में सात और मरीज मिले थे. छत्तीसगढ़ में कुल 29 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. इसमें 10 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में 21 कोरोना संक्रमित अकेले कोरबा जिले से मिले हैं. इसके अलावा रायपुर से पांच, बिलासपुर से एक, राजनांदगांव से एक और दुर्ग से एक मरीज मिले हैं.

15:15 April 12

क्वारंटाइन में रह रहे सभी की होगी जांच

त्रिपुरा सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वह क्वारंटाइन में रह रहे सभी 769 लोगों जांच करवाएगी. राज्य में अब तक 337 लोगों की जांच हुई है और दो को संक्रमित पाया गया है.

14:47 April 12

नागपुर से आए 14 नए केस

महाराष्ट्र के नागपुर से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए केस सामने आए हैं. 

14:39 April 12

पालतू जानवर नहीं होंगे संक्रमित

दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने जानकारी दी कि ऐसा कोई डाटा सामने नहीं आया है जो यह कहता हो की पालतू जानवर कोरोना वायरस को प्रसारित कर सकते हैं. यह मानव से मानव में प्रसारित होता है. मानव से पालतू जानवरों के संक्रमित होने की संभावना नहीं हैं.

14:13 April 12

राजस्थान में 800 के करीब संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 96 और लोगों को संक्रमित पाया गया हैं. सर्वाधिक 35 केस जयपुर से सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 796 हो गई है.

14:02 April 12

कर्नाटक से आए 11 नए केस

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 11 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 226 हो गई है. इनमें से छह लोगों की मौत हुई है और 47 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

13:39 April 12

भोपाल में 134 संक्रमित

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिले में संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है. भोपाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने यह जानकारी दी है.

13:02 April 12

दिल्ली में 1000 से ज्यादा रोगी

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 166 नए केस सामने आए हैं. राजधानी में संक्रमितों की संख्या 1069 हो गई है. 

12:49 April 12

महाराष्ट्र में 1900 के करीब संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में 134 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है-मुंबई में 113, रायगढ़, अमरावती, भिवांडी, पिंपरी-चिंचवाड में एक-एक, पुणे से चार, मीरा भायांदर में सात और नवी मुंबई, ठाणे, वसाई विहार में दो-दो. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1895 हो गई है.

10:53 April 12

गुजरात में 25 नए केस

गुजरात में संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है.

10:12 April 12

छत्तीसगढ़ से आए सात नए केस

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्स के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कोरबा जिले में सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 25 हो गई है. इनमें से 10 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

10:00 April 12

राजस्थान में 750 से ज्यादा संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 51 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है-बांसवाड़ा से 15, बीकानेर से आठ, चुरू से एक, जयपुर से 15, जैसलमेर से एक, जोधपुर से आठ, सीकर से एक और हनुमानगढ़ से दो. राज्य में संक्रमितों की संख्या 751 हो गई है. राज्य में संक्रमण के कारण अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है.

09:30 April 12

इंदौर से आए 49 नए केस

मध्य प्रदेश के इंदौर से कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नए केस सामने आए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 298 हो गई है. इनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इंदौर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यह जानकारी दी है.

09:28 April 12

धारावी से 43 केस, अब तक चार मौतें

मुंबई पुलिस ने धारावी इलाके के पास घेराबंदी कर दी है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. धारावी में कुल 43 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है.

09:19 April 12

ओडिशा में रोगियों की संख्या 54 के पार

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है. इनमें से 12 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में 3862 नमूनों की जांच की गई है. 

09:09 April 12

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या रविवार को 273 हो गई और कोरोना मरीजों की संख्या 8,447 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 7,409 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 764 लोग ठीक हुए और एक व्यक्ति विदेश चला गया है. देश में बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 909 केस सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसका आज 19वां दिन है. 

हालांकि की कई राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. इनमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तेलंगाना शामिल हैं. इनके अलावा पंजाब ने राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया है.  

  • अब तक सबसे ज्यादा 127 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 22 और दिल्ली में 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
  • पंजाब में 11 लोगों की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 10 और तेलंगाना में नौ मौत हुई है.
  • आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छह लोगों ने जबकि पश्चिम बंगाल में पांच लोगों ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया.
  • जम्मू-कश्मीर में चार और उत्तर प्रदेश में पांच मौत हुई है. हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
  • मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में दो लोगों की मौत हुई है. बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

20:51 April 12

महाराष्ट्र से आए 221 नए केस, 2000 के करीब संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज 221 नए केस सामने आए और 22 मौतें हुईं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1982 हो गई है. 

20:39 April 12

देश की राजधानी में 1150 से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 85 नए केस सामने आए. वहीं पांच और लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. राजधानी में कुल 24 लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 1154 हो गई है.

20:36 April 12

उप्र में 480 हुई रोगियों की संख्या

उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 480 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 45 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. प्रदेश के कुल 41 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. 

20:31 April 12

गुजरात में 500 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 23 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 516 हो गई है. इनमें से 44 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 24 लोगों की मौत हो गई है. 

20:31 April 12

बंगाल में अब तक सात मौतें

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 95 हो गई है. संक्रमण के कारण अब तक सात लोगों की मौत हुई है.

20:27 April 12

मुंबई में 1400 के करीब हुई रोगियों की संख्या

बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि मुंबई से आज 217 नए केस सामने आए और 16 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 1399 हो गई है और 97 लोगों की मौत हो चुकी है. 26 लोगों को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई, जिससे स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 97 हो गई है.

20:22 April 12

बिहार में 64 हुई रोगियों की संख्या

बिहार के प्रमुख सचिव ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64 हो गई है. इनमें से 37 का इलाज चल रहा है. 26 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

20:21 April 12

आंध्र प्रदेश से आए 15 नए केस

आंध्र प्रदेश से आज 15 नए केस सामने आए-गुंटुर से सात, नेल्लोर से चार, कुर्नूल से दो, चित्तूर से एक और कडापा से एक. वहीं संक्रमण के कारण एक व्याक्ति की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 420 हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या सात हो गई है.

20:17 April 12

हरियाणा में कुल 181 संक्रमित, दो मौतें

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 181 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 149 का इलाज चल रहा है. 30 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और दो की मौत हो चुकी है.

20:15 April 12

पंजाब में 170 संक्रमित

पंजाब सरकार के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 170 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 135 का इलाज चल रहा है. 23 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

20:10 April 12

चार दिन, उत्तराखंड में एक नया केस नहीं

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से लगातार चौथे दिन एक भी नया केस सामने नहीं आया. राज्य में संक्रमितों की संख्या 35 है.

18:57 April 12

देशभर में 8400 से ज्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 273 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमितोंं की संख्या 8447 पर पहुंच गई. देश में अब भी 7409 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 764 लोग ठीक हुए और एक व्यक्ति विदेश चला गया है.

18:53 April 12

हरियाणा में 181 संक्रमित

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 181 हो गई है. इनमें से 149 का इलाज चल रहा है. 30 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

18:35 April 12

चंडीगढ़ से आए दो नए केस, कुल 21 संक्रमित

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि शहर से आज दो नए केस सामने आए. चंडीगढ़ में संक्रमितों की कुल संख्या 21 हो गई है.

18:14 April 12

तमिलनाडु में 90 प्रतिशत जमाती संक्रमित

तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 106 नए केस सामने आए. इनमें से 90 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1075 हो गई है. इनमें से 971 लोग जमात से जुड़े हैं. राज्य में अब तक 11 मौतें हुई हैं.

18:07 April 12

कर्नाटक में कुल 232 संक्रमित

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में आज शाम पांच बजे तक कुल 232 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें छह लोगों की मौत हुई है और 54 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

17:52 April 12

देशभर में 90 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित

देशभर में 90 डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

17:49 April 12

जम्मू-कश्मीर में 250 करीब संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव (योजना) रोहित कंसल ने जानकारी दी कि प्रदेश में आज 21 नए रोगी मिले. 17 नए केस कश्मीर और चार जम्मू से सामने आए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 245 हो गई है.

17:42 April 12

हिमाचल में कुल 32 संक्रमित

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 18 लोगों का इलाज चल रहा है. नौ स्वस्थ हो चुके हैं और चार को माइग्रेट किया गया है. राज्य में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है.

16:29 April 12

पुणे में 30 नर्सें क्वारंटाइन में

पुणे के एक अस्पताल में एक 45 वर्षीय नर्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उस अस्पताल की 30 नर्सों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

15:49 April 12

छत्तीसगढ़ में हैं 29 रोगी

छत्तीसगढ़ के कोरबा में चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इससे पहले आज ही सुबह कोरबा में सात और मरीज मिले थे. छत्तीसगढ़ में कुल 29 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. इसमें 10 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में 21 कोरोना संक्रमित अकेले कोरबा जिले से मिले हैं. इसके अलावा रायपुर से पांच, बिलासपुर से एक, राजनांदगांव से एक और दुर्ग से एक मरीज मिले हैं.

15:15 April 12

क्वारंटाइन में रह रहे सभी की होगी जांच

त्रिपुरा सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वह क्वारंटाइन में रह रहे सभी 769 लोगों जांच करवाएगी. राज्य में अब तक 337 लोगों की जांच हुई है और दो को संक्रमित पाया गया है.

14:47 April 12

नागपुर से आए 14 नए केस

महाराष्ट्र के नागपुर से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए केस सामने आए हैं. 

14:39 April 12

पालतू जानवर नहीं होंगे संक्रमित

दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने जानकारी दी कि ऐसा कोई डाटा सामने नहीं आया है जो यह कहता हो की पालतू जानवर कोरोना वायरस को प्रसारित कर सकते हैं. यह मानव से मानव में प्रसारित होता है. मानव से पालतू जानवरों के संक्रमित होने की संभावना नहीं हैं.

14:13 April 12

राजस्थान में 800 के करीब संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 96 और लोगों को संक्रमित पाया गया हैं. सर्वाधिक 35 केस जयपुर से सामने आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 796 हो गई है.

14:02 April 12

कर्नाटक से आए 11 नए केस

कर्नाटक सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में 11 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 226 हो गई है. इनमें से छह लोगों की मौत हुई है और 47 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

13:39 April 12

भोपाल में 134 संक्रमित

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिले में संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है. भोपाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने यह जानकारी दी है.

13:02 April 12

दिल्ली में 1000 से ज्यादा रोगी

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 166 नए केस सामने आए हैं. राजधानी में संक्रमितों की संख्या 1069 हो गई है. 

12:49 April 12

महाराष्ट्र में 1900 के करीब संक्रमित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में 134 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है-मुंबई में 113, रायगढ़, अमरावती, भिवांडी, पिंपरी-चिंचवाड में एक-एक, पुणे से चार, मीरा भायांदर में सात और नवी मुंबई, ठाणे, वसाई विहार में दो-दो. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1895 हो गई है.

10:53 April 12

गुजरात में 25 नए केस

गुजरात में संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं और इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 493 हो गई है.

10:12 April 12

छत्तीसगढ़ से आए सात नए केस

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम्स के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कोरबा जिले में सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 25 हो गई है. इनमें से 10 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

10:00 April 12

राजस्थान में 750 से ज्यादा संक्रमित

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 51 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है-बांसवाड़ा से 15, बीकानेर से आठ, चुरू से एक, जयपुर से 15, जैसलमेर से एक, जोधपुर से आठ, सीकर से एक और हनुमानगढ़ से दो. राज्य में संक्रमितों की संख्या 751 हो गई है. राज्य में संक्रमण के कारण अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है.

09:30 April 12

इंदौर से आए 49 नए केस

मध्य प्रदेश के इंदौर से कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नए केस सामने आए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 298 हो गई है. इनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इंदौर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यह जानकारी दी है.

09:28 April 12

धारावी से 43 केस, अब तक चार मौतें

मुंबई पुलिस ने धारावी इलाके के पास घेराबंदी कर दी है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. धारावी में कुल 43 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है.

09:19 April 12

ओडिशा में रोगियों की संख्या 54 के पार

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है. इनमें से 12 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में 3862 नमूनों की जांच की गई है. 

09:09 April 12

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या रविवार को 273 हो गई और कोरोना मरीजों की संख्या 8,447 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 7,409 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 764 लोग ठीक हुए और एक व्यक्ति विदेश चला गया है. देश में बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 909 केस सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसका आज 19वां दिन है. 

हालांकि की कई राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. इनमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तेलंगाना शामिल हैं. इनके अलावा पंजाब ने राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया है.  

  • अब तक सबसे ज्यादा 127 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 22 और दिल्ली में 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
  • पंजाब में 11 लोगों की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 10 और तेलंगाना में नौ मौत हुई है.
  • आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छह लोगों ने जबकि पश्चिम बंगाल में पांच लोगों ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया.
  • जम्मू-कश्मीर में चार और उत्तर प्रदेश में पांच मौत हुई है. हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
  • मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में दो लोगों की मौत हुई है. बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Last Updated : Apr 12, 2020, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.