ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : देश में 30 संक्रमित रोगी चिह्नित, ईरान जाएगी भारतीय चिकित्सकों की टीम - corona virus in india

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गई. संक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं. भारत में कोरोना वायरस के हालिया मामलों को देखते हुए इससे निबटने की तैयारियां की जा रही हैं.

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 10:28 PM IST

नई दिल्ली : चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गई. संक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं. भारत में कोरोना वायरस के हालिया मामलों को देखते हुए इससे निबटने की तैयारियां की जा रही हैं.

भारत ने कोरोना वायरस से लड़ने की दिशा में कदम उठाते हुए आदेश दिया है कि जिन यात्रियों ने इटली और दक्षिण कोरिया की यात्रा की है उनको भारत में प्रवेश करने के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित न होने का प्रमाणपत्र देना होगा.

corona virus in india
एस जयशंकर का ट्वीट

ईरान में फंसे भारतीय
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी कि भारतीय चिकित्सकों की टीम आज ईरान पहुंचेगी और शाम तक कोम में पहला क्लिनिक बनाएगी. इससे पहले हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि भारत का इरादा ईरान में एक प्रयोगशाला स्थापित करने का है ताकि वहां से भारतीयों को वापस लाने से पहले उनकी कोरोना वायरस की जांच की जा सके. अनुमानत: 1200 भारतीय वर्तमान में ईरान में हैं जिनमें से अधिकतर छात्र और तीर्थयात्री हैं. ईरान सरकार ने अभी तक इसके लिए अनुमति नहीं दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन राज्यसभा में जानकारी दी कि 4 मार्च तक कुल 28529 व्यक्तियों को सामुदायिक निगरानी में लाया गया और उनकी निगरानी की जा रही है. हर्षवर्धन राज्यसभा में कहा कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने 28 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आने की जानकारी दी थी. डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए मंत्रालय द्वारा किए गए एहतियाती उपायों की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विदेश यात्रा कर भारत आने वाले सभी यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच की जाएगी.अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे वाले 12 देशों से भारत आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी.

राज्यों में कोरोना वायरस

  • मथुरा में वृंदावन इस्कॉन मंदिर के पीआरओ सौरभ दास ने बताया कि उन्होंने विदेशी भक्तों से अगले दो महीने तक मंदिर न आने का अनुरोध किया है. यदि वह आना चाहते हैं तो उन्हें संक्रमित न होने का चिकित्सा प्रमाण पत्र देना होगा.
  • 12 और 13 मार्च को दिल्ली में होने वाले 21वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है.
  • सिक्किम सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अब तक राज्य में आने वाले 4.06 लाख से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है लेकिन संक्रमण का कोई भी मामला सामना नहीं आया है.
  • बिहार के गया में कोरना वायरस का एक संदिग्ध मिला है.
  • कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली के 14 नागरिकों को आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि यह मरीज अस्पताल की एक अलग मंजिल के वार्ड में भर्ती हैं और इस वार्ड का बाकी के अस्पताल से कोई संपर्क नहीं है.
  • उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के 27 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है.
  • राजस्थान के जयपुर के फोर्टिस अस्पताल के कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है, यहीं पर इटली के नागरिकों को जांच के लिए ले जाया गया था. रमादा होटल के कर्मचारियों की भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव है. इटली से आए यात्री यहीं ठहरे थे.
  • कर्नाटक में इस वायरस के तीन संदिग्ध पाए गए हैं.
  • दिल्ली और राजस्थान सहित कई राज्य सरकारों ने होटलों और गेस्ट हाउस में पर्यटकों की जांच की है.
  • राजस्थान में घूमने आए इतालवी पर्यटक दल के संपर्क में राज्य के कुल 215 लोग आए जिनमें से 93 के नमूने लिए गए हैं.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के मरीज के संपर्क में आने वाले 88 लोगों की जांच के सभी प्रयास जारी हैं.
  • तेलंगाना में दो लोगों के नमूनों को जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है. वहीं सरकार ने एहतियाती कदम बढ़ा दिए हैं.
  • केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को अलर्ट कर दिया गया है. हालांकि यहां अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है.
  • महाराष्ट्र में पृथक वार्ड में भर्ती किए गए कम से कम 161 पर्यटकों की जांच नकारात्मक पाई गई है और राज्य में अभी फिलहाल नौ लोगों को अलग से रखा गया है. मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मध्य जनवरी से अभी तक 66,977 यात्रियों की जांच की जा चुकी है.
  • आंध्र प्रदेश में विभिन्न देशों की यात्रा करके आए आठ लोगों को निगरानी में रखा गया है.
  • पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने राज्य की विधानसभा को बुधवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस को लेकर अब तक पंजाब में सत्तर हजार लोगों की जांच की जा चुकी है.
  • दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने परिसरों की साफ-सफाई बढ़ाएगी.
  • भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड में कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों से स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने और रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने को कहा है.

इटली के 21 पर्यटकों को आईटीबीपी केंद्र से हटाया
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इटली के 21 पर्यटकों और उनके तीन भारतीय टूर ऑपरेटरों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पृथक केंद्र से हटा दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि विदेशी नागरिकों को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल और राष्ट्रीय राजधानी के एक केंद्र में भेजा गया है जबकि भारतीय नागरिकों को सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इटली के 14 नागरिक और एक भारतीय व्यक्ति (चालक) उसी पर्यटक दल का हिस्सा हैं जिसमें इटली के एक दंपति को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. उन्होंने कहा कि इन लोगों को आगे भी पृथक करके रखा जाएगा जबकि इस समूह के बाकी सदस्यों को बचाव के लिए अलग रखा गया है. पहले इटली के इन पर्यटकों और भारत के तीन लोगों को आईटीबीपी के छावला केंद्र में भर्ती किया गया था.

पेटीएम
इस बीच, गुड़गांव में पेटीएम के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है.

विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि विदेशों में 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनमें से जापान के क्रूज जहाज से 16 मामले सामने आए हैं जबकि संयुक्त अरब अमीरात से एक भारतीय इनमें शामिल हैं.

नई दिल्ली : चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने अब भारत में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गई. संक्रमित लोगों में 16 इतालवी पर्यटक हैं. भारत में कोरोना वायरस के हालिया मामलों को देखते हुए इससे निबटने की तैयारियां की जा रही हैं.

भारत ने कोरोना वायरस से लड़ने की दिशा में कदम उठाते हुए आदेश दिया है कि जिन यात्रियों ने इटली और दक्षिण कोरिया की यात्रा की है उनको भारत में प्रवेश करने के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित न होने का प्रमाणपत्र देना होगा.

corona virus in india
एस जयशंकर का ट्वीट

ईरान में फंसे भारतीय
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी कि भारतीय चिकित्सकों की टीम आज ईरान पहुंचेगी और शाम तक कोम में पहला क्लिनिक बनाएगी. इससे पहले हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि भारत का इरादा ईरान में एक प्रयोगशाला स्थापित करने का है ताकि वहां से भारतीयों को वापस लाने से पहले उनकी कोरोना वायरस की जांच की जा सके. अनुमानत: 1200 भारतीय वर्तमान में ईरान में हैं जिनमें से अधिकतर छात्र और तीर्थयात्री हैं. ईरान सरकार ने अभी तक इसके लिए अनुमति नहीं दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन राज्यसभा में जानकारी दी कि 4 मार्च तक कुल 28529 व्यक्तियों को सामुदायिक निगरानी में लाया गया और उनकी निगरानी की जा रही है. हर्षवर्धन राज्यसभा में कहा कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने 28 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आने की जानकारी दी थी. डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए मंत्रालय द्वारा किए गए एहतियाती उपायों की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विदेश यात्रा कर भारत आने वाले सभी यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच की जाएगी.अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे वाले 12 देशों से भारत आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी.

राज्यों में कोरोना वायरस

  • मथुरा में वृंदावन इस्कॉन मंदिर के पीआरओ सौरभ दास ने बताया कि उन्होंने विदेशी भक्तों से अगले दो महीने तक मंदिर न आने का अनुरोध किया है. यदि वह आना चाहते हैं तो उन्हें संक्रमित न होने का चिकित्सा प्रमाण पत्र देना होगा.
  • 12 और 13 मार्च को दिल्ली में होने वाले 21वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है.
  • सिक्किम सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अब तक राज्य में आने वाले 4.06 लाख से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है लेकिन संक्रमण का कोई भी मामला सामना नहीं आया है.
  • बिहार के गया में कोरना वायरस का एक संदिग्ध मिला है.
  • कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इटली के 14 नागरिकों को आईटीबीपी के एक अलगाव केंद्र से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि यह मरीज अस्पताल की एक अलग मंजिल के वार्ड में भर्ती हैं और इस वार्ड का बाकी के अस्पताल से कोई संपर्क नहीं है.
  • उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस के 27 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है.
  • राजस्थान के जयपुर के फोर्टिस अस्पताल के कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है, यहीं पर इटली के नागरिकों को जांच के लिए ले जाया गया था. रमादा होटल के कर्मचारियों की भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव है. इटली से आए यात्री यहीं ठहरे थे.
  • कर्नाटक में इस वायरस के तीन संदिग्ध पाए गए हैं.
  • दिल्ली और राजस्थान सहित कई राज्य सरकारों ने होटलों और गेस्ट हाउस में पर्यटकों की जांच की है.
  • राजस्थान में घूमने आए इतालवी पर्यटक दल के संपर्क में राज्य के कुल 215 लोग आए जिनमें से 93 के नमूने लिए गए हैं.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के मरीज के संपर्क में आने वाले 88 लोगों की जांच के सभी प्रयास जारी हैं.
  • तेलंगाना में दो लोगों के नमूनों को जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है. वहीं सरकार ने एहतियाती कदम बढ़ा दिए हैं.
  • केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को अलर्ट कर दिया गया है. हालांकि यहां अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है.
  • महाराष्ट्र में पृथक वार्ड में भर्ती किए गए कम से कम 161 पर्यटकों की जांच नकारात्मक पाई गई है और राज्य में अभी फिलहाल नौ लोगों को अलग से रखा गया है. मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मध्य जनवरी से अभी तक 66,977 यात्रियों की जांच की जा चुकी है.
  • आंध्र प्रदेश में विभिन्न देशों की यात्रा करके आए आठ लोगों को निगरानी में रखा गया है.
  • पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने राज्य की विधानसभा को बुधवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस को लेकर अब तक पंजाब में सत्तर हजार लोगों की जांच की जा चुकी है.
  • दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने परिसरों की साफ-सफाई बढ़ाएगी.
  • भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड में कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों से स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने और रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने को कहा है.

इटली के 21 पर्यटकों को आईटीबीपी केंद्र से हटाया
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इटली के 21 पर्यटकों और उनके तीन भारतीय टूर ऑपरेटरों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पृथक केंद्र से हटा दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि विदेशी नागरिकों को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल और राष्ट्रीय राजधानी के एक केंद्र में भेजा गया है जबकि भारतीय नागरिकों को सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इटली के 14 नागरिक और एक भारतीय व्यक्ति (चालक) उसी पर्यटक दल का हिस्सा हैं जिसमें इटली के एक दंपति को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. उन्होंने कहा कि इन लोगों को आगे भी पृथक करके रखा जाएगा जबकि इस समूह के बाकी सदस्यों को बचाव के लिए अलग रखा गया है. पहले इटली के इन पर्यटकों और भारत के तीन लोगों को आईटीबीपी के छावला केंद्र में भर्ती किया गया था.

पेटीएम
इस बीच, गुड़गांव में पेटीएम के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है.

विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि विदेशों में 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनमें से जापान के क्रूज जहाज से 16 मामले सामने आए हैं जबकि संयुक्त अरब अमीरात से एक भारतीय इनमें शामिल हैं.

Last Updated : Mar 5, 2020, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.