ETV Bharat / bharat

कोरोना : देश में 117 मरीज, सिद्धिविनायक से लेकर महाकाल की भस्म आरती तक रोक

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Mar 16, 2020, 10:39 PM IST

corona virus in india
डिजाइन फोटो

20:23 March 16

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनज़र लोगों में जागरूकता फैलाने  के लिए  राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने 'ब्रेक द चेन' अभियान की शुरूआत की है. सैनिटाइजर सभी कार्यालयों में उपलब्ध कराए जाएंगे. निजी कार्यालयों को भी इसे लागू करना चाहिए.

उन्होंने बताया कि केरल में तीन और मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की कुल संख्या 24 हुई. 12,740 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 12,470 होम क्वारंटाइन में हैं और 270 अस्पताल में भर्ती हैं.

20:22 March 16

तमिलनाडु सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थान, थिएटर, मॉल, जिम, मनोरंजन पार्क, स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. 31 मार्च तक रैलियों, जनसभाओं, ग्रीष्मकालीन शिविरों, सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, सांस्कृतिक या खेल आयोजनों के लिए अनुमति नहीं है.

स्पोर्ट्स एरेना, बार, क्लब और अन्य मनोरंजक सुविधाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी. रिसॉर्ट्स 31 मार्च तक बुकिंग नहीं लें. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे 15 दिनों के लिए दूसरे राज्यों की यात्रा करने से बचें.

18:01 March 16

कोरोना वायरस को लेकर विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

helpline for corona
विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

कोरोना वायरस को लेकर विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. लिखित मदद के लिए मंत्रालय ने ई-मेल पता भी मुहैया कराया है.

16:57 March 16

महाराष्ट्र में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों के प्रवेश को आज शाम से अगले सूचना तक बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में आने पर रोक लगा दी है.

16:32 March 16

जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर के कई क्षेत्रों में धारा 144 लगाई गई

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में जिला मजिस्ट्रेट ने सीआरपीसी की धारा 144 का उपयोग किया है. मजिस्ट्रेट ने तत्काल प्रभाव से उधमपुर में पटनीटॉप डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी होटलों पर प्रतिबंध लगाते हुए 31 मार्च तक सीधे बंद करने का निर्देश दिया है.

16:24 March 16

महाराष्ट्र में परीक्षाएं स्थगित करने का निर्देश, निकाय चुनाव भी स्थगित

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि सरकार ने विश्वविद्यालयों से राज्य में परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम और पंचायत के चुनाव तीन महीने के लिए स्थगित कर दिए गए हैं.

16:20 March 16

कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप, पुणे में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज

गिरफ्तारी के बारे में पुणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त रवींद्र शिसेव ने बताया कि पुणे क्षेत्र के डिवीजनल कमिश्नर की शिकायत के आधार पर, एक व्यक्ति के खिलाफ कोरेगांव पुलिस थाने में फर्जी संदेश फैलाने के लिए मामला दर्ज किया गया है.

16:20 March 16

31 मार्च तक बंद किया गया दिल्ली का नेशनल डिफेंस कॉलेज

कोरोनो वायरस को लेकर दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इस संस्थान में 58 ब्रिगेडियर-रैंक सशस्त्र बलों के अधिकारियों, संयुक्त सचिव-रैंक के 17 नौकरशाहों और मित्र देशों के 25 विदेशी अधिकारियों सहित 100 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे.

15:17 March 16

दिल्ली एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एम्स निदेशक को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि एम्स में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है. उन्होंने निदेशक से आग्रह किया कि वह सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

15:11 March 16

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अधिकारियों ने 16 मार्च से 26 मार्च तक कोरोना वायरस के डर से केंद्र शासित प्रदेश में सभी पर्यटन गतिविधियों को निलंबित कर दिया है.

14:53 March 16

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोश योजना तहत राज्य सरकार कोरोना वायरस से संक्रमितों के इलाज का खर्च वहन करेगी. उन्होंने कोरोना वायरस से मरने वालों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की.  दूसरी तरफ कोरोना वायरस के चलते विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. 

13:13 March 16

कोरोना पर केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक

दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में जिम, क्लब, स्पा आदि 31 मार्च तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि एक जगह पर 50 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं है.

12:55 March 16

महाराष्ट्र से कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है.

12:06 March 16

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए संसद और उच्चतम न्यायालय जाने वालों लोगों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही छत्तीगढ़ विधानसभा को भी 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

11:52 March 16

कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश की विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

11:35 March 16

असम सरकार ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए 17 से 29 मार्च के बीच राज्य के सभी टाइगर रिजर्व, अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान बंद रहेंगे.

10:29 March 16

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस के प्रसार के खिलाफ रोकथाम के उपायों पर आज सभी जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में दिल्ली सचिवालय से डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी शामिल होंगे.

09:54 March 16

उत्तराखंड के रुड़की में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने कोरोना वायरस के नौ संदिग्धों को 14 दिनों के लिए अलग रखा है. इनमें एक विदेशी और आठ भारतीय छात्र हैं.

09:53 March 16

कोरोना वायरस पर राजधानी दिल्ली के निर्माण भवन में केंद्रीय मंत्रीयों की बैठक बुलाई गई.

09:40 March 16

ओडिशा के स्वास्थ्य और शिक्षा प्रशिक्षण निदेशक डॉ सीबीके मोहंती ने बताया कि ओडिशा से कोरोनो वायरस का एक मामला सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति ने इटली की यात्रा की है. उन्होंने दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए एक ट्रेन ली, उन्हें भुवनेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

09:33 March 16

उत्तराखंड के देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान को कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर 31 मार्च तक हर प्रकार के पर्यटन के लिए बंद कर दिया गया है. 

07:07 March 16

भारत में कोरोना वायरस का कहर, जानें अपडेट

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला ओडिशा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड से सामने आया है, जिससे संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है. महाराष्ट्र में रविवार को औरंगाबाद शहर की 59 वर्षीय एक महिला और पिंपरी-चिंचवाड़ में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 33 पहुंच गई. यह पूरे देश में सबसे अधिक है. बता दें कि संक्रमितों में से 13 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. उत्तर प्रदेश से चार, केरल से तीन, राजस्थान से तीन, दिल्ली से दो और तेलंगाना से एक कोरोना रोगी को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों के लिए आपातकालीन कोष फंड बनाने का प्रस्ताव दिया. दक्षेस देशों ने कोरोना वायरस का मिलकर मुकाबला करने का निश्चय किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हम साथ मिलकर इससे बेहतर ढंग से निपट सकते हैं, दूर जाकर नहीं.

भारत में कहां कितने संक्रमित  

  • महाराष्ट्र-38
  • करेल-22
  • हरियाणा-14
  • उत्तर प्रदेश-13
  • दिल्ली-7
  • कर्नाटक-6
  • राजस्थान-4
  • तेलंगाना-3
  • लद्दाख-3
  • जम्मू-कश्मीर-2
  • अंध्र प्रदेश-1
  • पंजाब-1
  • तमिलनाडु-1
  • उत्तराखंड-1
  • ओडिशा-1

20:23 March 16

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनज़र लोगों में जागरूकता फैलाने  के लिए  राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने 'ब्रेक द चेन' अभियान की शुरूआत की है. सैनिटाइजर सभी कार्यालयों में उपलब्ध कराए जाएंगे. निजी कार्यालयों को भी इसे लागू करना चाहिए.

उन्होंने बताया कि केरल में तीन और मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की कुल संख्या 24 हुई. 12,740 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 12,470 होम क्वारंटाइन में हैं और 270 अस्पताल में भर्ती हैं.

20:22 March 16

तमिलनाडु सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थान, थिएटर, मॉल, जिम, मनोरंजन पार्क, स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. 31 मार्च तक रैलियों, जनसभाओं, ग्रीष्मकालीन शिविरों, सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, सांस्कृतिक या खेल आयोजनों के लिए अनुमति नहीं है.

स्पोर्ट्स एरेना, बार, क्लब और अन्य मनोरंजक सुविधाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी. रिसॉर्ट्स 31 मार्च तक बुकिंग नहीं लें. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे 15 दिनों के लिए दूसरे राज्यों की यात्रा करने से बचें.

18:01 March 16

कोरोना वायरस को लेकर विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

helpline for corona
विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

कोरोना वायरस को लेकर विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. लिखित मदद के लिए मंत्रालय ने ई-मेल पता भी मुहैया कराया है.

16:57 March 16

महाराष्ट्र में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों के प्रवेश को आज शाम से अगले सूचना तक बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में आने पर रोक लगा दी है.

16:32 March 16

जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर के कई क्षेत्रों में धारा 144 लगाई गई

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में जिला मजिस्ट्रेट ने सीआरपीसी की धारा 144 का उपयोग किया है. मजिस्ट्रेट ने तत्काल प्रभाव से उधमपुर में पटनीटॉप डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी होटलों पर प्रतिबंध लगाते हुए 31 मार्च तक सीधे बंद करने का निर्देश दिया है.

16:24 March 16

महाराष्ट्र में परीक्षाएं स्थगित करने का निर्देश, निकाय चुनाव भी स्थगित

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि सरकार ने विश्वविद्यालयों से राज्य में परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम और पंचायत के चुनाव तीन महीने के लिए स्थगित कर दिए गए हैं.

16:20 March 16

कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप, पुणे में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज

गिरफ्तारी के बारे में पुणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त रवींद्र शिसेव ने बताया कि पुणे क्षेत्र के डिवीजनल कमिश्नर की शिकायत के आधार पर, एक व्यक्ति के खिलाफ कोरेगांव पुलिस थाने में फर्जी संदेश फैलाने के लिए मामला दर्ज किया गया है.

16:20 March 16

31 मार्च तक बंद किया गया दिल्ली का नेशनल डिफेंस कॉलेज

कोरोनो वायरस को लेकर दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इस संस्थान में 58 ब्रिगेडियर-रैंक सशस्त्र बलों के अधिकारियों, संयुक्त सचिव-रैंक के 17 नौकरशाहों और मित्र देशों के 25 विदेशी अधिकारियों सहित 100 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे.

15:17 March 16

दिल्ली एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एम्स निदेशक को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि एम्स में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है. उन्होंने निदेशक से आग्रह किया कि वह सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

15:11 March 16

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अधिकारियों ने 16 मार्च से 26 मार्च तक कोरोना वायरस के डर से केंद्र शासित प्रदेश में सभी पर्यटन गतिविधियों को निलंबित कर दिया है.

14:53 March 16

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्य विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोश योजना तहत राज्य सरकार कोरोना वायरस से संक्रमितों के इलाज का खर्च वहन करेगी. उन्होंने कोरोना वायरस से मरने वालों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की.  दूसरी तरफ कोरोना वायरस के चलते विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. 

13:13 March 16

कोरोना पर केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक

दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में जिम, क्लब, स्पा आदि 31 मार्च तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि एक जगह पर 50 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं है.

12:55 March 16

महाराष्ट्र से कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है.

12:06 March 16

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए संसद और उच्चतम न्यायालय जाने वालों लोगों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही छत्तीगढ़ विधानसभा को भी 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

11:52 March 16

कोरोना वायरस के चलते मध्य प्रदेश की विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

11:35 March 16

असम सरकार ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए 17 से 29 मार्च के बीच राज्य के सभी टाइगर रिजर्व, अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान बंद रहेंगे.

10:29 March 16

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस के प्रसार के खिलाफ रोकथाम के उपायों पर आज सभी जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में दिल्ली सचिवालय से डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी शामिल होंगे.

09:54 March 16

उत्तराखंड के रुड़की में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने कोरोना वायरस के नौ संदिग्धों को 14 दिनों के लिए अलग रखा है. इनमें एक विदेशी और आठ भारतीय छात्र हैं.

09:53 March 16

कोरोना वायरस पर राजधानी दिल्ली के निर्माण भवन में केंद्रीय मंत्रीयों की बैठक बुलाई गई.

09:40 March 16

ओडिशा के स्वास्थ्य और शिक्षा प्रशिक्षण निदेशक डॉ सीबीके मोहंती ने बताया कि ओडिशा से कोरोनो वायरस का एक मामला सामने आया है. संक्रमित व्यक्ति ने इटली की यात्रा की है. उन्होंने दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए एक ट्रेन ली, उन्हें भुवनेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

09:33 March 16

उत्तराखंड के देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान को कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर 31 मार्च तक हर प्रकार के पर्यटन के लिए बंद कर दिया गया है. 

07:07 March 16

भारत में कोरोना वायरस का कहर, जानें अपडेट

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला ओडिशा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड से सामने आया है, जिससे संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है. महाराष्ट्र में रविवार को औरंगाबाद शहर की 59 वर्षीय एक महिला और पिंपरी-चिंचवाड़ में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 33 पहुंच गई. यह पूरे देश में सबसे अधिक है. बता दें कि संक्रमितों में से 13 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. उत्तर प्रदेश से चार, केरल से तीन, राजस्थान से तीन, दिल्ली से दो और तेलंगाना से एक कोरोना रोगी को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों के लिए आपातकालीन कोष फंड बनाने का प्रस्ताव दिया. दक्षेस देशों ने कोरोना वायरस का मिलकर मुकाबला करने का निश्चय किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हम साथ मिलकर इससे बेहतर ढंग से निपट सकते हैं, दूर जाकर नहीं.

भारत में कहां कितने संक्रमित  

  • महाराष्ट्र-38
  • करेल-22
  • हरियाणा-14
  • उत्तर प्रदेश-13
  • दिल्ली-7
  • कर्नाटक-6
  • राजस्थान-4
  • तेलंगाना-3
  • लद्दाख-3
  • जम्मू-कश्मीर-2
  • अंध्र प्रदेश-1
  • पंजाब-1
  • तमिलनाडु-1
  • उत्तराखंड-1
  • ओडिशा-1
Last Updated : Mar 16, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.