ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 116 मौतें, तमिलनाडु में कुल संक्रमित 20 हजार के पार - भारत में लॉकडाउन

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : May 29, 2020, 9:23 AM IST

Updated : May 29, 2020, 9:20 PM IST

21:15 May 29

मध्य प्रदेश में 192 नए केस, 13 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में आज संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए और 13 मरीजों की मौत हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 7,645 हो गई है और अब तक कुल 334 जानें गई हैं.

20:25 May 29

महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 8,381 लोग डिस्चार्ज, रिकॉर्ड 116 मौतें  

कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 2,682 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान रिकॉर्ड 116 मरीजों की मौत हुई. हालांकि दिनभर में विभिन्न अस्पतालों में रिकॉर्ड 8,381 लोगों को छुट्टी भी दी गई.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 62,228 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा दो हजार पार करते हुए 2,098 तक जा पहुंचा है. अब तक 16,997 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब मरीजों का रिकवरी रेट 27.31 फीसदी है.

19:53 May 29

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

तमिलनाडु में 20 हजार से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों का रिकॉर्ड बना और दिनभर में 874 केस रिपोर्ट किए गए जबकि नौ मरीजों की मौत हुई. तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 20,246 तक पहुंच गई है और कुल 154 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 11,313 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8,776 एक्टिव केस हैं.  

15:22 May 29

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 1,106 केस  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के रिकॉर्ड 1,106 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान 13 लोंगो की मौत हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को अपराह्न बताया कि  राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार 17,386 तक जा पहुंची है. इनमें 7,846 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

जैन ने बताया कि पिछले 32 दिनों के दौरान दिल्ली में कोरोना से हुई कुल 69 मौतों के आंकड़े भी मृतकों की कुल संख्या में जोड़े गए हैं,  जिसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन द्वारा देर से दिल्ली सरकार को सौंपी गई थी. इसके बाद दिल्ली में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या 398 हो गई है.

15:18 May 29

भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले

राजस्थान : भरतपुर के एसपी का गनमैन संक्रमित

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बार फिर कोरोना का आंकड़ा बढ़ने लगा है. कोरोना की चपेट में जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी का गनमैन आया है. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही पूरे एसपी ऑफिस को भी सेनेटाइज कराया जा रहा है. एसपी ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों की सैंपलिग की जा रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 170 पर पहुंच गया है.

15:18 May 29

छत्तीसगढ़ के बस्तर में मिला दूसरा पॉजिटिव

  • जगदलपुर: बस्तर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज.
  • करपावण्ड क्वॉरेंटाइन सेंटर से मिला मरीज.
  • आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को भेजा जा रहा मेडिकल कॉलेज अस्पताल.
  • 35 साल का मजदूर है कोरोना संक्रमित मरीज.
  • क्वारंटाइन सेंटर में और लोगों की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग.

14:57 May 29

पश्चिम बंगाल के ऊर्जा मंत्री सुजीत बोस संक्रमित

पश्चिम बंगाल सरकार में ऊर्जा मंत्री मंत्री सुजीत बोस कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. टीएमसी नेता के संक्रमित पाए जाने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग (लोगों से संपर्क का पता लगाना) शुरू हो गया है. सुजीत ने कहा, 'मुझे कोई लक्षण नहीं हैं. न जाने मैं कैसे संक्रमित हो गया. मैं बहुत पानी पी रहा हूं. मुझे ठीक होना है.' जानकारी के मुताबिक बोस में COVID-19 के हल्के लक्षण पाए गए हैं.  

बता दें कि सुजीत बोस राज्य में लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए काम कर रहे थे. वह राज्य के पहले मंत्री हैं, जिन्हें COVID-19 संक्रमित पाया गया है. लगभग एक सप्ताह पहले, सुजीत की नौकरानी भी COVID-19 संक्रमित पाई गई थी.

12:27 May 29

लॉकडाउन और 15 दिनों तक बढ़ाए जाने की जरूरत : प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन को और 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाना चाहिए.  

सावंत ने शुक्रवार को कहा, 'मैंने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है और मेरा मानना है कि लॉकडाउन को और 15 दिनों तक बढ़ाए जाने की जरूरत है. फिलहाल हमारी मांग है कि इस दौरान कुछ रियायतें भी दी जानी चाहिए.'  

सावंत ने कहा कि रेस्तराओं को 50 फीसदी क्षमता के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए. साथ ही ज्यादातर लोग चाहते हैं कि जिम भी खोले जाएं.

12:17 May 29

महाराष्ट्र पुलिस के और 116 जवान संक्रमित, कुल 25 मौतें

महाराष्ट्र पुलिस के और 116 जवान कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 24 घंटे के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार अब तक राज्य में 2,211 पुलिसकर्मी जांच में सकारात्मक पाए गए हैं. इस महामारी से राज्य में कुल 25 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

12:11 May 29

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

राजस्थान में 91 नए केस, मृतकों की संख्या हुई 182

राजस्थान में आज पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे तक संक्रमण के 91 नए केस दर्ज किए गए और दो लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 8,158 हो चुके हैं और अब तक 182 मरीजों की मौत हुई है.

11:58 May 29

एक अधिकारी पॉजिटिव, संसद भवन की दो मंजिलें सील  

संसद में तैनात राज्यसभा सचिवालय का एक अधिकारी कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया. सरकारी सूत्रों का कहना है कि इसके बाद संसद भवन की दो मंजिलें सील कर दी गईं हैं.

09:02 May 29

लाइव अपडेट-

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 4.0 की समाप्ति से एक दिन पूर्व देश में 7,466 नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड देखने को मिला तो इस दौरान और 175 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब 1,65,799 तक पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 4,706 हो गया है.

देश में लगभग 90 हजार एक्टिव केस, रिकवरी दर 42.89 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को पूर्वाह्न आठ बजे दी गई जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या लगभग 90 हजार तक जा पहुंची है. संप्रति 89,987 मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 71,106 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में तनिक और सुधार हुआ है और यह बढ़कर 42.89 फीसदी हो गया है जबकि देश में संक्रमितों की मौत की मौजूदा दर 2.84% है.

महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पार
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 2,598 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 85 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कुल 59,546 सकारात्मक मामले रिपोर्ट किए गए हैं जबकि 1,982 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस दौरान 31.26 फीसदी की दर से 18,616 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

तमिलनाडु व दिल्ली में 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड पॉजिटिव केस
तमिलनाडु व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण का तीव्र गति से फैलाव जारी है. तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 827 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और 12 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 19,372 तक पहुंच गई है जबकि 145 जानें गई हैं. इस क्रम में 10,548 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की वर्तमान दर 54.45 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 1,024 संक्रमित मरीजों का पता चला और 13 मरीजों की मौत हुई. अब तक दिल्ली में कुल 16,281 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 316 लोगों की मौत हुई है. मरीजों की रिकवरी दर भी 50 से घटकर 46.21 फीसदी रह गई है और अब तक कुल 7,495 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

गुजरात में मृतकों की संख्या 960 तक पहुंची
संक्रमण से मौत के मामले में महाराष्ट्र के बाद गुजरात दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 960 जानें जा चुकी हैं. इस पश्चिमी राज्य में 24 घंटे के अंदर 367 नए केस दर्ज किए गए और कुल 22 मौते हुईं. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 15,562 हो गई है जबकि 51.42 फीसदी की दर से कुल 8,003 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा आठ हजार के पार
इस बीच राजस्थान में संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार 8,067 हो गई है जबकि 180 मरीजों की मौत हुई है और 4,817 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसी प्रकार मध्य प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,453 हो गई है और 321 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,050 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में पुष्ट मामलों की संख्या 7,170 तक पहुंच गई है और 197 मरीजों की मौत के विपरीत 4,215 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में रिकार्ड 344 नए सकारात्मक मामले
पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के अंदर कोविड19 के रिकॉर्ड 344 नए मामले सामने आए और इस दौरान छह मौतें हुई.  राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 4,536 हो चुकी है जबकि इस दौरान 295 मौतें हुई हैं. इस समय राज्य में 2,573 एक्टिव केस हैं और 36.77 फीसदी की दर से 1,668 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.  

बिहार (3,296) व आंध्र प्रदेश (3,251) में भी संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले हैं. बिहार में, जहां 24 घंटे के अंदर कुल 235 नए केस दर्ज किए गए, 1,211 लोग स्वस्थ हुए हैं तो 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 59 मौतें हुई हैं और 66.10 फीसदी की दर से अब तक 2,125 लोग स्वस्थ हुए हैं.

तेलंगाना में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 158 पॉजिटिव केस
संक्रमण के एक हजार से ज्यादा पुष्ट मामले वाले 17 राज्यों में कर्नाटक (2,533), तेलंगाना (2,256), पंजाब (2,158), जम्मू-कश्मीर (2,036), ओडिशा (1,660), हरियाणा (1,504)  केरल (1,088) भी शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा 67 मौतें तेलंगाना में हुई हैं, जहां लगातार दूसरे दिन 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 158 केस दर्ज किए गए. कर्नाटक में 47, पंजाब में 40, जम्मू-कश्मीर में 27, हरियाणा में 19 और ओडिशा व केरल में सात-सात मौतें हुई हैं.

एक सौ से ज्यादा और एक हजार से कम पॉजिटिव केस वाले राज्य - असम (856), उत्तराखंड (500), झारखंड (469), छत्तीसगढ़ (399), चंडीगढ़ (288), हिमाचल प्रदेश (276) व त्रिपुरा (242) हैं. हिमाचल प्रदेश में अब तक पांच मौतें हुई हैं जबकि असम, उत्तराखंड, झारखंड व चंडीगढ़ में मृतक संख्या एक समान चार है. छत्तीसगढ़ व त्रिपुरा में एक भी मौत नहीं हुई है.

21:15 May 29

मध्य प्रदेश में 192 नए केस, 13 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में आज संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए और 13 मरीजों की मौत हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 7,645 हो गई है और अब तक कुल 334 जानें गई हैं.

20:25 May 29

महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 8,381 लोग डिस्चार्ज, रिकॉर्ड 116 मौतें  

कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 2,682 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान रिकॉर्ड 116 मरीजों की मौत हुई. हालांकि दिनभर में विभिन्न अस्पतालों में रिकॉर्ड 8,381 लोगों को छुट्टी भी दी गई.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 62,228 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा दो हजार पार करते हुए 2,098 तक जा पहुंचा है. अब तक 16,997 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब मरीजों का रिकवरी रेट 27.31 फीसदी है.

19:53 May 29

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

तमिलनाडु में 20 हजार से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन नए संक्रमितों का रिकॉर्ड बना और दिनभर में 874 केस रिपोर्ट किए गए जबकि नौ मरीजों की मौत हुई. तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 20,246 तक पहुंच गई है और कुल 154 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 11,313 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8,776 एक्टिव केस हैं.  

15:22 May 29

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 1,106 केस  

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के रिकॉर्ड 1,106 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान 13 लोंगो की मौत हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को अपराह्न बताया कि  राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार 17,386 तक जा पहुंची है. इनमें 7,846 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

जैन ने बताया कि पिछले 32 दिनों के दौरान दिल्ली में कोरोना से हुई कुल 69 मौतों के आंकड़े भी मृतकों की कुल संख्या में जोड़े गए हैं,  जिसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन द्वारा देर से दिल्ली सरकार को सौंपी गई थी. इसके बाद दिल्ली में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या 398 हो गई है.

15:18 May 29

भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले

राजस्थान : भरतपुर के एसपी का गनमैन संक्रमित

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बार फिर कोरोना का आंकड़ा बढ़ने लगा है. कोरोना की चपेट में जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी का गनमैन आया है. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही पूरे एसपी ऑफिस को भी सेनेटाइज कराया जा रहा है. एसपी ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों की सैंपलिग की जा रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 170 पर पहुंच गया है.

15:18 May 29

छत्तीसगढ़ के बस्तर में मिला दूसरा पॉजिटिव

  • जगदलपुर: बस्तर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज.
  • करपावण्ड क्वॉरेंटाइन सेंटर से मिला मरीज.
  • आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को भेजा जा रहा मेडिकल कॉलेज अस्पताल.
  • 35 साल का मजदूर है कोरोना संक्रमित मरीज.
  • क्वारंटाइन सेंटर में और लोगों की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग.

14:57 May 29

पश्चिम बंगाल के ऊर्जा मंत्री सुजीत बोस संक्रमित

पश्चिम बंगाल सरकार में ऊर्जा मंत्री मंत्री सुजीत बोस कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. टीएमसी नेता के संक्रमित पाए जाने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग (लोगों से संपर्क का पता लगाना) शुरू हो गया है. सुजीत ने कहा, 'मुझे कोई लक्षण नहीं हैं. न जाने मैं कैसे संक्रमित हो गया. मैं बहुत पानी पी रहा हूं. मुझे ठीक होना है.' जानकारी के मुताबिक बोस में COVID-19 के हल्के लक्षण पाए गए हैं.  

बता दें कि सुजीत बोस राज्य में लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए काम कर रहे थे. वह राज्य के पहले मंत्री हैं, जिन्हें COVID-19 संक्रमित पाया गया है. लगभग एक सप्ताह पहले, सुजीत की नौकरानी भी COVID-19 संक्रमित पाई गई थी.

12:27 May 29

लॉकडाउन और 15 दिनों तक बढ़ाए जाने की जरूरत : प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन को और 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाना चाहिए.  

सावंत ने शुक्रवार को कहा, 'मैंने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है और मेरा मानना है कि लॉकडाउन को और 15 दिनों तक बढ़ाए जाने की जरूरत है. फिलहाल हमारी मांग है कि इस दौरान कुछ रियायतें भी दी जानी चाहिए.'  

सावंत ने कहा कि रेस्तराओं को 50 फीसदी क्षमता के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए. साथ ही ज्यादातर लोग चाहते हैं कि जिम भी खोले जाएं.

12:17 May 29

महाराष्ट्र पुलिस के और 116 जवान संक्रमित, कुल 25 मौतें

महाराष्ट्र पुलिस के और 116 जवान कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 24 घंटे के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार अब तक राज्य में 2,211 पुलिसकर्मी जांच में सकारात्मक पाए गए हैं. इस महामारी से राज्य में कुल 25 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

12:11 May 29

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

राजस्थान में 91 नए केस, मृतकों की संख्या हुई 182

राजस्थान में आज पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे तक संक्रमण के 91 नए केस दर्ज किए गए और दो लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 8,158 हो चुके हैं और अब तक 182 मरीजों की मौत हुई है.

11:58 May 29

एक अधिकारी पॉजिटिव, संसद भवन की दो मंजिलें सील  

संसद में तैनात राज्यसभा सचिवालय का एक अधिकारी कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया. सरकारी सूत्रों का कहना है कि इसके बाद संसद भवन की दो मंजिलें सील कर दी गईं हैं.

09:02 May 29

लाइव अपडेट-

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 4.0 की समाप्ति से एक दिन पूर्व देश में 7,466 नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड देखने को मिला तो इस दौरान और 175 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब 1,65,799 तक पहुंच गई है जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 4,706 हो गया है.

देश में लगभग 90 हजार एक्टिव केस, रिकवरी दर 42.89 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को पूर्वाह्न आठ बजे दी गई जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या लगभग 90 हजार तक जा पहुंची है. संप्रति 89,987 मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 71,106 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के रिकवरी रेट में तनिक और सुधार हुआ है और यह बढ़कर 42.89 फीसदी हो गया है जबकि देश में संक्रमितों की मौत की मौजूदा दर 2.84% है.

महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पार
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 2,598 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 85 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कुल 59,546 सकारात्मक मामले रिपोर्ट किए गए हैं जबकि 1,982 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस दौरान 31.26 फीसदी की दर से 18,616 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

तमिलनाडु व दिल्ली में 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड पॉजिटिव केस
तमिलनाडु व राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण का तीव्र गति से फैलाव जारी है. तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड 827 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और 12 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में अब कुल पुष्ट मामले 19,372 तक पहुंच गई है जबकि 145 जानें गई हैं. इस क्रम में 10,548 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की वर्तमान दर 54.45 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 1,024 संक्रमित मरीजों का पता चला और 13 मरीजों की मौत हुई. अब तक दिल्ली में कुल 16,281 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 316 लोगों की मौत हुई है. मरीजों की रिकवरी दर भी 50 से घटकर 46.21 फीसदी रह गई है और अब तक कुल 7,495 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

गुजरात में मृतकों की संख्या 960 तक पहुंची
संक्रमण से मौत के मामले में महाराष्ट्र के बाद गुजरात दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 960 जानें जा चुकी हैं. इस पश्चिमी राज्य में 24 घंटे के अंदर 367 नए केस दर्ज किए गए और कुल 22 मौते हुईं. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 15,562 हो गई है जबकि 51.42 फीसदी की दर से कुल 8,003 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा आठ हजार के पार
इस बीच राजस्थान में संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार 8,067 हो गई है जबकि 180 मरीजों की मौत हुई है और 4,817 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसी प्रकार मध्य प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,453 हो गई है और 321 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,050 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में पुष्ट मामलों की संख्या 7,170 तक पहुंच गई है और 197 मरीजों की मौत के विपरीत 4,215 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में रिकार्ड 344 नए सकारात्मक मामले
पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के अंदर कोविड19 के रिकॉर्ड 344 नए मामले सामने आए और इस दौरान छह मौतें हुई.  राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 4,536 हो चुकी है जबकि इस दौरान 295 मौतें हुई हैं. इस समय राज्य में 2,573 एक्टिव केस हैं और 36.77 फीसदी की दर से 1,668 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.  

बिहार (3,296) व आंध्र प्रदेश (3,251) में भी संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले हैं. बिहार में, जहां 24 घंटे के अंदर कुल 235 नए केस दर्ज किए गए, 1,211 लोग स्वस्थ हुए हैं तो 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 59 मौतें हुई हैं और 66.10 फीसदी की दर से अब तक 2,125 लोग स्वस्थ हुए हैं.

तेलंगाना में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 158 पॉजिटिव केस
संक्रमण के एक हजार से ज्यादा पुष्ट मामले वाले 17 राज्यों में कर्नाटक (2,533), तेलंगाना (2,256), पंजाब (2,158), जम्मू-कश्मीर (2,036), ओडिशा (1,660), हरियाणा (1,504)  केरल (1,088) भी शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा 67 मौतें तेलंगाना में हुई हैं, जहां लगातार दूसरे दिन 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 158 केस दर्ज किए गए. कर्नाटक में 47, पंजाब में 40, जम्मू-कश्मीर में 27, हरियाणा में 19 और ओडिशा व केरल में सात-सात मौतें हुई हैं.

एक सौ से ज्यादा और एक हजार से कम पॉजिटिव केस वाले राज्य - असम (856), उत्तराखंड (500), झारखंड (469), छत्तीसगढ़ (399), चंडीगढ़ (288), हिमाचल प्रदेश (276) व त्रिपुरा (242) हैं. हिमाचल प्रदेश में अब तक पांच मौतें हुई हैं जबकि असम, उत्तराखंड, झारखंड व चंडीगढ़ में मृतक संख्या एक समान चार है. छत्तीसगढ़ व त्रिपुरा में एक भी मौत नहीं हुई है.

Last Updated : May 29, 2020, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.