ETV Bharat / bharat

LIVE : 24 घंटे में 66,999 नए मामले, 942 लोगों की मौत - corona virus havoc

corona virus
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 1:49 PM IST

13:30 August 13

बिहार के अररिया मंडल जेल के 224 कैदी संक्रमित

बिहार के अररिया जिले के मंडल कारा में 224 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जेल में 706 में से 600 बंदियों की जांच में यह खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 42 और बुधवार के 182 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

12:29 August 13

तमिलनाडु में कुल 76 लोगों ने किया प्लाज्मा दान

तमिलनाडु में अब तक 76 लोगों ने प्लाज्मा दान किया है और 89 मरीज इससे लाभान्वित हुए हैं. आज कोरोना से जंग जीतने वाले 40 पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा दान किया. राज्य में सबसे ज्यादा प्लाज्मा बैंक है. इसबात की जानकारी तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने दी.

12:27 August 13

ओडिशा में 1,981 नए मामले

ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,981 नए मामले सामने आए हैं. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 52,653  हो गई है. 36,478  लोग स्वास्थ हो गए हैं और 15,808 एक्टिव केस हैं. 

11:54 August 13

महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित

mahant gopal das
महंत नृत्य गोपाल दास

अयोध्या राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दासकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई. वे चार दिन के प्रवास पर मथुरा पहुंचे थे.

11:46 August 13

पुदुचेरी में कोरोना का कहर, कुल 102 मौतें

corona virus
पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े.

पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में पांच मौतें गो गई हैं और 305 नए मामले सामने आए हैं, छह लोगों की मौत हुई है. कुल मामले  6,680 हो गए हैं. कुल 102 लोगों की मौत हो चुकी है. 

11:45 August 13

तेलंगाना में 22,736 एक्टिव केस

corona virus
तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.

तेलंगाना में 1,931 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 11 मौतें हुई हैं. कुल संख्या 86,475 हो गई है. 22,736 एक्टिव केस हैं और 63,074 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस महामारी से अब तक 665 जानें गई हैं.

10:42 August 13

महाराष्ट्र में 381 नए पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 381 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और तीन की मौत हो गई है. कुल 11,773 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. 9,416 स्वस्थ हो गए हैं. 2,233 एक्टिव केस हैं.  

10:06 August 13

मिजोरम में 319 एक्टिव केस

corona virus
मिजोरम में कोरोना के आंकड़े.

मिजोरम में कोरोना पैर पसारता जा रहा है. यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 649 हो गई है, जिसमें से 319 एक्टिव केस हैं.  

10:04 August 13

एक दिन में रिकॉर्ड 8.30 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (12 अगस्त) में  8,30,391 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 12 अगस्त तक देशभर में कुल  2,68,45,688 लोगों की जांच की गई.

06:05 August 13

कोरोना लाइव

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 66,999 नए मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की मौत हुई है.  

गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 23,96,638 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,53,622 है. इसके साथ ही 16,95,982 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 47,033 लोगों की मौत हो गई है.  

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 5,48,313
तमिलनाडु 3,14,520
आंध्रप्रदेश 2,54,146
कर्नाटक 1,96,494
दिल्ली 1,48,504

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 18,650
तमिलनाडु 5,278
दिल्ली 4,153
कर्नाटक 3,510
गुजरात 2,713

13:30 August 13

बिहार के अररिया मंडल जेल के 224 कैदी संक्रमित

बिहार के अररिया जिले के मंडल कारा में 224 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जेल में 706 में से 600 बंदियों की जांच में यह खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 42 और बुधवार के 182 बंदी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

12:29 August 13

तमिलनाडु में कुल 76 लोगों ने किया प्लाज्मा दान

तमिलनाडु में अब तक 76 लोगों ने प्लाज्मा दान किया है और 89 मरीज इससे लाभान्वित हुए हैं. आज कोरोना से जंग जीतने वाले 40 पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा दान किया. राज्य में सबसे ज्यादा प्लाज्मा बैंक है. इसबात की जानकारी तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने दी.

12:27 August 13

ओडिशा में 1,981 नए मामले

ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,981 नए मामले सामने आए हैं. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 52,653  हो गई है. 36,478  लोग स्वास्थ हो गए हैं और 15,808 एक्टिव केस हैं. 

11:54 August 13

महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित

mahant gopal das
महंत नृत्य गोपाल दास

अयोध्या राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दासकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई. वे चार दिन के प्रवास पर मथुरा पहुंचे थे.

11:46 August 13

पुदुचेरी में कोरोना का कहर, कुल 102 मौतें

corona virus
पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े.

पुदुचेरी में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में पांच मौतें गो गई हैं और 305 नए मामले सामने आए हैं, छह लोगों की मौत हुई है. कुल मामले  6,680 हो गए हैं. कुल 102 लोगों की मौत हो चुकी है. 

11:45 August 13

तेलंगाना में 22,736 एक्टिव केस

corona virus
तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.

तेलंगाना में 1,931 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 11 मौतें हुई हैं. कुल संख्या 86,475 हो गई है. 22,736 एक्टिव केस हैं और 63,074 लोग स्वस्थ हुए हैं. इस महामारी से अब तक 665 जानें गई हैं.

10:42 August 13

महाराष्ट्र में 381 नए पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 381 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और तीन की मौत हो गई है. कुल 11,773 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. 9,416 स्वस्थ हो गए हैं. 2,233 एक्टिव केस हैं.  

10:06 August 13

मिजोरम में 319 एक्टिव केस

corona virus
मिजोरम में कोरोना के आंकड़े.

मिजोरम में कोरोना पैर पसारता जा रहा है. यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 649 हो गई है, जिसमें से 319 एक्टिव केस हैं.  

10:04 August 13

एक दिन में रिकॉर्ड 8.30 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (12 अगस्त) में  8,30,391 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 12 अगस्त तक देशभर में कुल  2,68,45,688 लोगों की जांच की गई.

06:05 August 13

कोरोना लाइव

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 66,999 नए मामले सामने आए हैं और 942 लोगों की मौत हुई है.  

गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 23,96,638 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,53,622 है. इसके साथ ही 16,95,982 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 47,033 लोगों की मौत हो गई है.  

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 5,48,313
तमिलनाडु 3,14,520
आंध्रप्रदेश 2,54,146
कर्नाटक 1,96,494
दिल्ली 1,48,504

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 18,650
तमिलनाडु 5,278
दिल्ली 4,153
कर्नाटक 3,510
गुजरात 2,713
Last Updated : Aug 13, 2020, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.