ETV Bharat / bharat

कोरोना महामारी : 5.65 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले, 36,511 मौतें

india corona
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:34 AM IST

Updated : Aug 1, 2020, 11:10 PM IST

22:53 August 01

22:52 August 01

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2,589 नए मामले दर्ज किए गए

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 2,589 नए मामले दर्ज किए गए और 48 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. अब राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 72,777 है, जिसमें 20,631 सक्रिय मामले हैं. अब तक राज्य में 50,517 लोग  डिस्चार्ज हो गए हैं और 1,629 मौतें हो चुकी हैं.  राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

22:52 August 01

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 25 नए केस दर्ज

हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज 25 लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2,634 पहुंच गया है. इनमें  से 1,103 मामले अभी भी सक्रिय हैं. 

21:10 August 01

असम में 27,161 लोगों का परीक्षण किया गया

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 27,161 लोगों का परीक्षण किया गया. इसके साथ ही राज्य में  संक्रमण की संख्या 41,726 हो गई है. इस दौरान 1,457 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि 30,357 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं, हालांकि राज्य में 11,265 मामले अभी भी सक्रिय  और 101 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:09 August 01

राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में कोरोना

राजस्थान में  कोविड 19 के 1,160 नए मामले सामने आए

राजस्थान में  कोविड 19 के 1,160 नए मामले सामने आए साथ ही 14 लोगों की मौत भी दर्ज की गईं, इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 43,243 हो गई है, जिनमें से 11,881 मामले सक्रिय हैं कुल 29,144 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 694 अन्य लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.  राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी .

21:08 August 01

महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में कोरोना

महाराष्ट्र में कोरोना के 9,601 दर्ज किए गए

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज कोरोना के 9,601 दर्ज किए जबकि 322 लोगों की मौत हो गई . इसका साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 4,31,719 हो गई है, जबकि 2,66,883 ठीक हो चुके हैं. राज्य में मृतकों की संख्या 15,316 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,49,214 है.

21:08 August 01

 हरियाणा में आज कोरोना के 793 सामने आए

 हरियाणा में आज कोरोना के 793 सामने आए, जबकि सात लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर कुल 29,080 हो गई है. राज्य में अब भी 6,250 सक्रीय मामले हैं मरने वालों की संख्या 428 हो गई है.  राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

21:08 August 01

उत्तराखंड में 264 नए कोविड -19 मामले आज दर्ज किए गए

उत्तराखंड में 264 नए कोविड -19 मामले आज दर्ज किए गए, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है इनमें ले 4,330 लोग ठीक हो गए हैं और 83 मौतें भी हो गई हैं. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी,

15:05 August 01

जम्मू कश्मीर में कोरोना से 11 लोगों की मौत

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 613 मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है.  इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मामले की संख्या 20,972 हो गई है, जिसमें 12,871 रिकवर हो गए हैं और 388 लोगों की मौत हो गई है.

15:04 August 01

दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे शुरू

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज से दिल्ली में कोविड 19 के लिए सीरोलॉजिकल सर्वे शुरू होगा. पिछले सर्वेक्षण में 24 प्रतिशत लोग सकारात्मक पाए गए थे. यह एक बहुत ही तकनीकी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से राजधानी में सर्वे किए जाएंगे.

15:03 August 01

पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण
पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण

पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले दर्ज किए गए

पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे यहां पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,593 हो गई, इनमें से 1,357 मामले अभी भी सक्रिय हैं, जबकि 2,185 डिस्चार्ज हो गए है और 51 मौतें  हो चुकी हैं. इस बात की जानकारी पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग ने दी.

15:02 August 01

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के1,602 नए मामले दर्ज

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के1,602 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 33,479 पहुंच गई. वहीं राज्य में अब तक 20,517 लोग ठीक हो गए हैं और 12,737 मामले अभी भी सक्रीय हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी.

15:01 August 01

पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में 232 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए

महाराष्ट्र पुलिस के 232 कर्मियों ने कोविड 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया, जबकि संक्रमण से एक कर्मी की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतक पुलिस कर्मियों का आकंड़ा बढ़कर 203 हो गया है और अब तक 9449 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 

14:23 August 01

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 10 नए मरीज मिले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 10 नए मामले दर्ज किए गए. कुल 2,574 मामले हो गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,086 है. बीमारी से अब तक 12 मरीजों की मौत हो चुकी है.  1,459 लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

12:04 August 01

ओडिशा में 1,602 नए मामले

ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,602 नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 33,479 हो गई है. 20,517 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 12,737 एक्टिव केस हैं.

11:35 August 01

कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल संक्रमित

bc patil
मंत्री बीसी पाटिल

कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. फिलहाल वे बेंगलुरु में अपने घर पर क्वारंटाइन हैं.

11:01 August 01

राजस्थान में कुल 690 मौतें 

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 563 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 42,646 हो गई है. 11,979 एक्टिव केस हैं और 690 लोगों की मौत हो गई है.

11:00 August 01

महाराष्ट्र में 232 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में 232 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जिससे यह आंकड़ा 103 हो गया है. अब तक कुल 9,449 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 7,414 ठीक हो गए हैं और 1,932 एक्टिव केस हैं.

10:42 August 01

झारखंड में 878 नए मामले

corona virus
झारखंड में कोरोना के आंकड़े

झारखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 878 नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 11,366 हो गई है. 4,343 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 6,913 एक्टिव केस हैं. 110 लोगों की मौत हो गई है.

09:48 August 01

मध्यप्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा संक्रमित

पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

मध्यप्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

09:16 August 01

एक दिन में 5.25 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (31 जुलाई) में 5,25,689 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 31 जुलाई तक देशभर में कुल 1,93,58,659 लोगों की जांच की गई.

07:53 August 01

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 70,188

पश्चिम बंगाल में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70,188 हो गई है. इसके अलावा 46 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,581 हो गई है. फिलहाल 20,233 लोगों का उपचार चल रहा है. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 68.92 फीसदी है.

07:51 August 01

असम में कोविड-19 के 1,862 नए मामले 

असम में 1,862 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40,269 पहुंच गई. राज्य में नौ दिन का एक बच्चा भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण की वजह चार और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 98 हो गई. फिलहाल 9,811 मरीजों का उपचार चल रहा है. संक्रमण से 1,277 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 30,357 हो गई.

07:49 August 01

महाराष्ट्र : लातूर में 15 अगस्त तक लॉकडाउन 

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र के लातूर में लॉकडाउन को 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके पहले 15 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था. बता दें कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. 

07:28 August 01

corona virus
मिजोरम में कोरोना के आंकड़े

मिजोरम में कोरोना का कहर 

मिजोरम में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 412 हो गई है. इसमें से 165 एक्टिव केस हैं और 274 लोगो कोरोना से जंग जीत गए हैं.

06:25 August 01

कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16.95 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,118 नए मामले दर्ज किए गए और 764 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,65,103  तक पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 36,511 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 764 मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 16,95,988 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 10,94,374 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. 

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.53 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.15 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (4,22,118) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,45,859), आंध्र प्रदेश (1,40,933), दिल्ली (1,35,598),  और कर्नाटक (1,24,115) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (14,994) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,963), तमिलनाडु (3,935), गुजरात (2,441) और कर्नाटक (2,314) हैं.

22:53 August 01

22:52 August 01

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2,589 नए मामले दर्ज किए गए

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 2,589 नए मामले दर्ज किए गए और 48 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. अब राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 72,777 है, जिसमें 20,631 सक्रिय मामले हैं. अब तक राज्य में 50,517 लोग  डिस्चार्ज हो गए हैं और 1,629 मौतें हो चुकी हैं.  राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

22:52 August 01

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 25 नए केस दर्ज

हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज 25 लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2,634 पहुंच गया है. इनमें  से 1,103 मामले अभी भी सक्रिय हैं. 

21:10 August 01

असम में 27,161 लोगों का परीक्षण किया गया

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 27,161 लोगों का परीक्षण किया गया. इसके साथ ही राज्य में  संक्रमण की संख्या 41,726 हो गई है. इस दौरान 1,457 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि 30,357 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं, हालांकि राज्य में 11,265 मामले अभी भी सक्रिय  और 101 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:09 August 01

राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में कोरोना

राजस्थान में  कोविड 19 के 1,160 नए मामले सामने आए

राजस्थान में  कोविड 19 के 1,160 नए मामले सामने आए साथ ही 14 लोगों की मौत भी दर्ज की गईं, इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 43,243 हो गई है, जिनमें से 11,881 मामले सक्रिय हैं कुल 29,144 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 694 अन्य लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.  राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी .

21:08 August 01

महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में कोरोना

महाराष्ट्र में कोरोना के 9,601 दर्ज किए गए

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज कोरोना के 9,601 दर्ज किए जबकि 322 लोगों की मौत हो गई . इसका साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 4,31,719 हो गई है, जबकि 2,66,883 ठीक हो चुके हैं. राज्य में मृतकों की संख्या 15,316 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,49,214 है.

21:08 August 01

 हरियाणा में आज कोरोना के 793 सामने आए

 हरियाणा में आज कोरोना के 793 सामने आए, जबकि सात लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर कुल 29,080 हो गई है. राज्य में अब भी 6,250 सक्रीय मामले हैं मरने वालों की संख्या 428 हो गई है.  राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

21:08 August 01

उत्तराखंड में 264 नए कोविड -19 मामले आज दर्ज किए गए

उत्तराखंड में 264 नए कोविड -19 मामले आज दर्ज किए गए, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है इनमें ले 4,330 लोग ठीक हो गए हैं और 83 मौतें भी हो गई हैं. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी,

15:05 August 01

जम्मू कश्मीर में कोरोना से 11 लोगों की मौत

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 613 मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है.  इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मामले की संख्या 20,972 हो गई है, जिसमें 12,871 रिकवर हो गए हैं और 388 लोगों की मौत हो गई है.

15:04 August 01

दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे शुरू

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज से दिल्ली में कोविड 19 के लिए सीरोलॉजिकल सर्वे शुरू होगा. पिछले सर्वेक्षण में 24 प्रतिशत लोग सकारात्मक पाए गए थे. यह एक बहुत ही तकनीकी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से राजधानी में सर्वे किए जाएंगे.

15:03 August 01

पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण
पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण

पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले दर्ज किए गए

पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे यहां पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,593 हो गई, इनमें से 1,357 मामले अभी भी सक्रिय हैं, जबकि 2,185 डिस्चार्ज हो गए है और 51 मौतें  हो चुकी हैं. इस बात की जानकारी पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग ने दी.

15:02 August 01

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के1,602 नए मामले दर्ज

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के1,602 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 33,479 पहुंच गई. वहीं राज्य में अब तक 20,517 लोग ठीक हो गए हैं और 12,737 मामले अभी भी सक्रीय हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी.

15:01 August 01

पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में 232 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए

महाराष्ट्र पुलिस के 232 कर्मियों ने कोविड 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया, जबकि संक्रमण से एक कर्मी की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतक पुलिस कर्मियों का आकंड़ा बढ़कर 203 हो गया है और अब तक 9449 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 

14:23 August 01

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 10 नए मरीज मिले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 10 नए मामले दर्ज किए गए. कुल 2,574 मामले हो गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,086 है. बीमारी से अब तक 12 मरीजों की मौत हो चुकी है.  1,459 लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

12:04 August 01

ओडिशा में 1,602 नए मामले

ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,602 नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 33,479 हो गई है. 20,517 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 12,737 एक्टिव केस हैं.

11:35 August 01

कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल संक्रमित

bc patil
मंत्री बीसी पाटिल

कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. फिलहाल वे बेंगलुरु में अपने घर पर क्वारंटाइन हैं.

11:01 August 01

राजस्थान में कुल 690 मौतें 

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 563 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है. इससे कुल संक्रमितों की संख्या 42,646 हो गई है. 11,979 एक्टिव केस हैं और 690 लोगों की मौत हो गई है.

11:00 August 01

महाराष्ट्र में 232 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में 232 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जिससे यह आंकड़ा 103 हो गया है. अब तक कुल 9,449 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 7,414 ठीक हो गए हैं और 1,932 एक्टिव केस हैं.

10:42 August 01

झारखंड में 878 नए मामले

corona virus
झारखंड में कोरोना के आंकड़े

झारखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 878 नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 11,366 हो गई है. 4,343 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 6,913 एक्टिव केस हैं. 110 लोगों की मौत हो गई है.

09:48 August 01

मध्यप्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा संक्रमित

पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

मध्यप्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

09:16 August 01

एक दिन में 5.25 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (31 जुलाई) में 5,25,689 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 31 जुलाई तक देशभर में कुल 1,93,58,659 लोगों की जांच की गई.

07:53 August 01

पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 70,188

पश्चिम बंगाल में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70,188 हो गई है. इसके अलावा 46 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,581 हो गई है. फिलहाल 20,233 लोगों का उपचार चल रहा है. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 68.92 फीसदी है.

07:51 August 01

असम में कोविड-19 के 1,862 नए मामले 

असम में 1,862 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40,269 पहुंच गई. राज्य में नौ दिन का एक बच्चा भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण की वजह चार और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 98 हो गई. फिलहाल 9,811 मरीजों का उपचार चल रहा है. संक्रमण से 1,277 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 30,357 हो गई.

07:49 August 01

महाराष्ट्र : लातूर में 15 अगस्त तक लॉकडाउन 

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र के लातूर में लॉकडाउन को 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके पहले 15 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था. बता दें कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. 

07:28 August 01

corona virus
मिजोरम में कोरोना के आंकड़े

मिजोरम में कोरोना का कहर 

मिजोरम में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 412 हो गई है. इसमें से 165 एक्टिव केस हैं और 274 लोगो कोरोना से जंग जीत गए हैं.

06:25 August 01

कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 16.95 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,118 नए मामले दर्ज किए गए और 764 मौतें हुई. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,65,103  तक पहुंच गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 36,511 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 764 मौतें भी शामिल हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 16,95,988 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 10,94,374 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. 

देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.53 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.15 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (4,22,118) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,45,859), आंध्र प्रदेश (1,40,933), दिल्ली (1,35,598),  और कर्नाटक (1,24,115) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (14,994) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,963), तमिलनाडु (3,935), गुजरात (2,441) और कर्नाटक (2,314) हैं.

Last Updated : Aug 1, 2020, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.