ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में और 105 मौतें, कुल पुष्ट मामले 57 हजार के करीब

etv bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 27, 2020, 9:10 AM IST

Updated : May 27, 2020, 8:56 PM IST

20:47 May 27

महाराष्ट्र में और 105 मौतें, कुल पुष्ट मामले 57 हजार के करीब

कोरोना महामारी से भारत में सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर और 2190 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए जबकि इस दौरान 105 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने शाम को जानकारी दी कि राज्य में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 56,948 हो चुकी है और अब तक 1,879 जानें गई हैं.

20:44 May 27

मध्य प्रदेश में संक्रमण के 237 नए मामले

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 237 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामले 7,261 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 313 हो गई है.

20:42 May 27

गुजरात में भी संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार

दिल्ली के बाद गुजरात में भी कोरोना वायरस के सकारात्मक मामले 15 हजार के पार जा पहुंचे हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार दिनभर में 376 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और कुल 23 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 15,205 हो गई है और मृतक आंकड़ा 938 तक जा पहुंचा है.

19:19 May 27

देशभर में 624 प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच की सुविधा

देशभर में संप्रति 624 प्रयोगशालाओं में कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है. इनमें 435 सरकारी और 189 निजी लैब शामिल हैं. भारत सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार कोविड-19 के लिए अब तक कुल 32,42,160 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें मंगलवार को हुईं 1,16,041 नमूनों की जांच भी शामिल हैं.

19:05 May 27

etv bharat
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 817 नए पॉजिटिव केस

तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 817 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई जबकि स्वस्थ हुए 567 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 18 हजार के पार 18,545 हो गई है. 9,909 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 133 मरीजों की मौत हुई है.

18:24 May 27

3500 श्रमिक ट्रेनों से 48 लाख से ज्यादा यात्री भेजे गए

कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन के बीच अब तक 3500 श्रमिक ट्रेनें संचालित की गई हैं. इन ट्रेनों के माध्यम से 48 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया. रेल मंत्रालय का कहना है कि कुल श्रमिक ट्रेनों की 80 फीसदी उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जगहों के लिए निर्धारित हैं.

18:15 May 27

कोविड-19 की रोकथाम के दूसरे चरण में पहुंचा केरल : विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि अन्य राज्यों से लोगों के लौटने के साथ ही केरल कोविड-19 की रोकथाम के दूसरे चरण में जा पहुंचा है. इस क्रम में सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़ रही है.

विजयन ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के 40 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1004 हो गई है. इनमें 445 एक्टिव केस हैं जबकि चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार तक दुनिया के भिन्न देशों में रह रहे केरल के 173 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई है.

16:12 May 27

उत्तर प्रदेश में 2,790 एक्टिव केस, कुल 178 मौतें

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 277 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और आठ मरीजों की मौत हुई. 

राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में अब तक कुल सकारात्मक केस 6,823 रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें 2,790 एक्टिव केस हैं और 3,855 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अब तक 178 लोगों की मौत हुई है.

15:51 May 27

  • Our skies & airports are busy again.

    On 26th May, the 2nd day of recommencement of domestic passenger flights in India our airports handled 62,641 flyers on 445 departures & 447 arrivals.

    All airport functioning was smooth. Only 6 departures were rescheduled.@MoCA_GoI

    — Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंगलवार को 445 उड़ानों से 62,641 यात्री भेजे गए

देश में घरेलू विमान सेवा की बहाली के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न हवाई अड्डों से कुल 445 उड़ानें संचालित की गईं. इन उड़ानों से कुल 62,641 यात्री गंतव्य तक पहुंचाए गए. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह ने पुरी ने यह जानकारी दी है.

15:37 May 27

गोवा में अब कोविड निगेटिव प्रमाणपत्र के साथ ही प्रवेश मिलेगा

कोरोना संकट के बीच गोवा में प्रवेश करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए कोविड निगेटिव प्रमाणपत्र और कोविड परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है जबकि 14 दिनों के घरेलू पृथक-वास का विकल्प अब नहीं रहेगा. गोवा आने वाले लोगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को  कहा कि आप या तो निगेटिव प्रमाणपत्र लाएं अथवा आपको जांच करानी होगी.

13:45 May 27

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकडे.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकडे.

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 792 पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस के सकारात्मक मामलों के लिहाज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली देश का तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है, जहां 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 792 पॉजिटिव केस रिपोर्ट दर्ज किए गए. पिछला रिकॉर्ड गत 18 मई को बना था, जब एक दिन में 721 पॉजिटिव केस सामने आए थे. इसके साथ ही कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या के आधार पर दिल्ली (15,257) ने गुजरात (14,821) को पीछे छोड़ दिया है.

दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को अपराह्न जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक 303 लोगों की मौत हुई है और 7,264 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7,690 एक्टिव केस हैं.

12:14 May 27

उत्तर प्रदेश में मृतकों की संख्या 177 तक पहुंची

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 6,558 तक जा पहुंची है. इस दौरान कुल 177 लोगों की मौत हुई है.

12:14 May 27

etv bharat.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

12:09 May 27

etv bharat.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

राजस्थान में 109 नए पॉजिटिव केस, कुल 172 मौतें 

राजस्थान में बुधवार को पूर्वाह्न नौ बजे तक कोरोना के 109 नए पॉजिटिव केस सामने आए और इस दौरान दो मौतें भी हुईं. इसके साथ ही राजस्थान में कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 7,645 पहुंच गया है और मृतकों की संख्या 172 हो गई है. अच्छी बात यह है कि 4,293 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में 3,180 केस एक्टिव हैं. इनमें 2,029 प्रवासी भी शामिल हैं.

08:49 May 27

कोरोना लाइव अपडेट-

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश के 35 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने घेरे में ले चुका है और 24 घंटे में 6,387 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 तक जा पहुंची हैं. इस दौरान कुल 4,337 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 170 मौतें भी शामिल हैं.

हालांकि पिछले दो दिनों (25 मई- रिकॉर्ड 6,977 नए केस और 26 मई - 6,535 केस) के मुकाबले नए सकारात्मक मामलों में कमी आई है, फिर भी महाराष्ट्र व गुजरात सहित देश के कई हिस्सों में इस महामारी का तेज फैलाव जारी है.

एक्टिव केस 83 हजार से ज्यादा, रिकवरी रेट 42.45% 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या भी 83 हजार के पार 83,004 हो गई है. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 64,426 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट बढ़कर 42.45 फीसदी पहुंच गई है. यह अब तक की सबसे बेहतर दर है. इसके विपरीत देश में मरीजों की मौत की वर्तमान दर 2.86% है.

महाराष्ट्र में कोरोना के पुष्ट मामले 55 हजार के करीब
कोरोना से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 55 हजार के करीब जा पहुंची है. 24 घंटे के भीतर 2,091 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए और 97 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 54,758 तक पहुंच गई है और मृतक आंकड़ा 1,792 हो चुका है. इस दौरान अब तक 16,954 लोग स्वस्थ हुए हैं.  

मुंबई में ही अकेले 32 हजार से ज्यादा संक्रमित, 1,065 मौतें
महाराष्ट्र की राजधानी  मायानगरी मुंबई की हालत सबसे ज्यादा खराब है, जहां 24 घंटे केदौरान संक्रमण के 1002 नए मामले सामने आए और दिनभर में 39 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में कुल सकारात्मक मामले 32,791 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1065 हो गई है.

तमिलनाडु में कुल पॉजिटिव केस 17,728, दिल्ली में 288 मरे
ज्यादा संक्रमितों के मामले में देश का दक्षिणी राज्य तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 17,728 पुष्ट मामले सामने आए हैं. इनमें 9,324 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 127 मरीजों की मौत हुई है. दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 288 मौतें हुई हैं जबकि कुल 14,465 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7,223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

राजस्थान, एमपी और यूपी में रिकवरी दर 50% से अधिक
हालांकि राजस्थान (7,536 पॉजिटिव), मध्य प्रदेश (7,024) व उत्तर प्रदेश (6,548) में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन तीनों ही राज्यों में रिकवरी दर भी 50 फीसदी से ज्यादा है. राजस्थान में अब तक 4,171, एमपी में 3,689 और यूपी में 3,698 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा 305 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में हुई हैं जबकि राजस्थान और यूपी में यह संख्या एक समान 170 है.

बंगाल में 193 नए पॉजिटिव , 4 हजार से ज्यादा संक्रमित  
पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 193 नए केस दर्ज किए गए और पांच मरीजों की मौत हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,009 तक जा पहुंची है. इनमें 1486 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कुल मृतकों की संख्या 283 तक जा पहुंची है.

मृतकों की एक सौ से कम संख्या वाले प्रमुख राज्यों में आंध्र प्रदेश (57), तेलंगाना (57), कर्नाटक (44) और पंजाब (40) हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर (24), हरियाणा (17), बिहार (13) ऐसे राज्य हैं, जहां मृतकों की संख्या 10 से ऊपर है.  

संक्रमण के सकारात्मक (पॉजिटिव) मामलों के लिहाज से अन्य शीर्ष राज्यों में आंध्र प्रदेश (3,171), बिहार (2,983), कर्नाटक (2,283), पंजाब (2,106), तेलंगाना (1,991), जम्मू-कश्मीर (1,759), ओडिशा (1,517), हरियाणा (1,305), केरल (963) और असम (616) हैं. ओडिशा में सात, केरल में छह और असम में चार लोगों की मौत हुई है.

एक सौ से ज्यादा और 500 से कम संक्रमित मामले वाले राज्यों में झारखंड (426), उत्तराखंड (401), छत्तीसगढ़ (361), चंडीगढ़ (266) हिमाचल प्रदेश (247) व त्रिपुरा (207) शामिल हैं. हिमाचल में अब तक पांच मौतें हुई हैं जबकि झारखंड, उत्तराखंड व चंडीगढ़ में यह संख्या एक समान चार है. छत्तीसगढ़ व त्रिपुरा में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.

20:47 May 27

महाराष्ट्र में और 105 मौतें, कुल पुष्ट मामले 57 हजार के करीब

कोरोना महामारी से भारत में सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर और 2190 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए जबकि इस दौरान 105 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने शाम को जानकारी दी कि राज्य में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 56,948 हो चुकी है और अब तक 1,879 जानें गई हैं.

20:44 May 27

मध्य प्रदेश में संक्रमण के 237 नए मामले

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 237 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामले 7,261 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 313 हो गई है.

20:42 May 27

गुजरात में भी संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार

दिल्ली के बाद गुजरात में भी कोरोना वायरस के सकारात्मक मामले 15 हजार के पार जा पहुंचे हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार दिनभर में 376 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और कुल 23 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 15,205 हो गई है और मृतक आंकड़ा 938 तक जा पहुंचा है.

19:19 May 27

देशभर में 624 प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच की सुविधा

देशभर में संप्रति 624 प्रयोगशालाओं में कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है. इनमें 435 सरकारी और 189 निजी लैब शामिल हैं. भारत सरकार की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार कोविड-19 के लिए अब तक कुल 32,42,160 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें मंगलवार को हुईं 1,16,041 नमूनों की जांच भी शामिल हैं.

19:05 May 27

etv bharat
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 817 नए पॉजिटिव केस

तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 817 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई जबकि स्वस्थ हुए 567 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 18 हजार के पार 18,545 हो गई है. 9,909 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 133 मरीजों की मौत हुई है.

18:24 May 27

3500 श्रमिक ट्रेनों से 48 लाख से ज्यादा यात्री भेजे गए

कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन के बीच अब तक 3500 श्रमिक ट्रेनें संचालित की गई हैं. इन ट्रेनों के माध्यम से 48 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया. रेल मंत्रालय का कहना है कि कुल श्रमिक ट्रेनों की 80 फीसदी उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जगहों के लिए निर्धारित हैं.

18:15 May 27

कोविड-19 की रोकथाम के दूसरे चरण में पहुंचा केरल : विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि अन्य राज्यों से लोगों के लौटने के साथ ही केरल कोविड-19 की रोकथाम के दूसरे चरण में जा पहुंचा है. इस क्रम में सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़ रही है.

विजयन ने बताया कि बुधवार को संक्रमण के 40 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1004 हो गई है. इनमें 445 एक्टिव केस हैं जबकि चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार तक दुनिया के भिन्न देशों में रह रहे केरल के 173 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई है.

16:12 May 27

उत्तर प्रदेश में 2,790 एक्टिव केस, कुल 178 मौतें

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 277 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और आठ मरीजों की मौत हुई. 

राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में अब तक कुल सकारात्मक केस 6,823 रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें 2,790 एक्टिव केस हैं और 3,855 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अब तक 178 लोगों की मौत हुई है.

15:51 May 27

  • Our skies & airports are busy again.

    On 26th May, the 2nd day of recommencement of domestic passenger flights in India our airports handled 62,641 flyers on 445 departures & 447 arrivals.

    All airport functioning was smooth. Only 6 departures were rescheduled.@MoCA_GoI

    — Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंगलवार को 445 उड़ानों से 62,641 यात्री भेजे गए

देश में घरेलू विमान सेवा की बहाली के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न हवाई अड्डों से कुल 445 उड़ानें संचालित की गईं. इन उड़ानों से कुल 62,641 यात्री गंतव्य तक पहुंचाए गए. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह ने पुरी ने यह जानकारी दी है.

15:37 May 27

गोवा में अब कोविड निगेटिव प्रमाणपत्र के साथ ही प्रवेश मिलेगा

कोरोना संकट के बीच गोवा में प्रवेश करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए कोविड निगेटिव प्रमाणपत्र और कोविड परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है जबकि 14 दिनों के घरेलू पृथक-वास का विकल्प अब नहीं रहेगा. गोवा आने वाले लोगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को  कहा कि आप या तो निगेटिव प्रमाणपत्र लाएं अथवा आपको जांच करानी होगी.

13:45 May 27

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकडे.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकडे.

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 792 पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस के सकारात्मक मामलों के लिहाज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली देश का तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है, जहां 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 792 पॉजिटिव केस रिपोर्ट दर्ज किए गए. पिछला रिकॉर्ड गत 18 मई को बना था, जब एक दिन में 721 पॉजिटिव केस सामने आए थे. इसके साथ ही कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या के आधार पर दिल्ली (15,257) ने गुजरात (14,821) को पीछे छोड़ दिया है.

दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को अपराह्न जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक 303 लोगों की मौत हुई है और 7,264 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7,690 एक्टिव केस हैं.

12:14 May 27

उत्तर प्रदेश में मृतकों की संख्या 177 तक पहुंची

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 6,558 तक जा पहुंची है. इस दौरान कुल 177 लोगों की मौत हुई है.

12:14 May 27

etv bharat.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

12:09 May 27

etv bharat.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

राजस्थान में 109 नए पॉजिटिव केस, कुल 172 मौतें 

राजस्थान में बुधवार को पूर्वाह्न नौ बजे तक कोरोना के 109 नए पॉजिटिव केस सामने आए और इस दौरान दो मौतें भी हुईं. इसके साथ ही राजस्थान में कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 7,645 पहुंच गया है और मृतकों की संख्या 172 हो गई है. अच्छी बात यह है कि 4,293 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में 3,180 केस एक्टिव हैं. इनमें 2,029 प्रवासी भी शामिल हैं.

08:49 May 27

कोरोना लाइव अपडेट-

भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.
भारत में कोरोना संक्रमण के अद्यतन आंकड़े.

नई दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश के 35 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने घेरे में ले चुका है और 24 घंटे में 6,387 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 तक जा पहुंची हैं. इस दौरान कुल 4,337 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 170 मौतें भी शामिल हैं.

हालांकि पिछले दो दिनों (25 मई- रिकॉर्ड 6,977 नए केस और 26 मई - 6,535 केस) के मुकाबले नए सकारात्मक मामलों में कमी आई है, फिर भी महाराष्ट्र व गुजरात सहित देश के कई हिस्सों में इस महामारी का तेज फैलाव जारी है.

एक्टिव केस 83 हजार से ज्यादा, रिकवरी रेट 42.45% 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या भी 83 हजार के पार 83,004 हो गई है. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 64,426 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट बढ़कर 42.45 फीसदी पहुंच गई है. यह अब तक की सबसे बेहतर दर है. इसके विपरीत देश में मरीजों की मौत की वर्तमान दर 2.86% है.

महाराष्ट्र में कोरोना के पुष्ट मामले 55 हजार के करीब
कोरोना से देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 55 हजार के करीब जा पहुंची है. 24 घंटे के भीतर 2,091 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए और 97 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 54,758 तक पहुंच गई है और मृतक आंकड़ा 1,792 हो चुका है. इस दौरान अब तक 16,954 लोग स्वस्थ हुए हैं.  

मुंबई में ही अकेले 32 हजार से ज्यादा संक्रमित, 1,065 मौतें
महाराष्ट्र की राजधानी  मायानगरी मुंबई की हालत सबसे ज्यादा खराब है, जहां 24 घंटे केदौरान संक्रमण के 1002 नए मामले सामने आए और दिनभर में 39 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में कुल सकारात्मक मामले 32,791 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1065 हो गई है.

तमिलनाडु में कुल पॉजिटिव केस 17,728, दिल्ली में 288 मरे
ज्यादा संक्रमितों के मामले में देश का दक्षिणी राज्य तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 17,728 पुष्ट मामले सामने आए हैं. इनमें 9,324 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 127 मरीजों की मौत हुई है. दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 288 मौतें हुई हैं जबकि कुल 14,465 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7,223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

राजस्थान, एमपी और यूपी में रिकवरी दर 50% से अधिक
हालांकि राजस्थान (7,536 पॉजिटिव), मध्य प्रदेश (7,024) व उत्तर प्रदेश (6,548) में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन तीनों ही राज्यों में रिकवरी दर भी 50 फीसदी से ज्यादा है. राजस्थान में अब तक 4,171, एमपी में 3,689 और यूपी में 3,698 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा 305 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में हुई हैं जबकि राजस्थान और यूपी में यह संख्या एक समान 170 है.

बंगाल में 193 नए पॉजिटिव , 4 हजार से ज्यादा संक्रमित  
पश्चिम बंगाल में संक्रमण के 193 नए केस दर्ज किए गए और पांच मरीजों की मौत हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,009 तक जा पहुंची है. इनमें 1486 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कुल मृतकों की संख्या 283 तक जा पहुंची है.

मृतकों की एक सौ से कम संख्या वाले प्रमुख राज्यों में आंध्र प्रदेश (57), तेलंगाना (57), कर्नाटक (44) और पंजाब (40) हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर (24), हरियाणा (17), बिहार (13) ऐसे राज्य हैं, जहां मृतकों की संख्या 10 से ऊपर है.  

संक्रमण के सकारात्मक (पॉजिटिव) मामलों के लिहाज से अन्य शीर्ष राज्यों में आंध्र प्रदेश (3,171), बिहार (2,983), कर्नाटक (2,283), पंजाब (2,106), तेलंगाना (1,991), जम्मू-कश्मीर (1,759), ओडिशा (1,517), हरियाणा (1,305), केरल (963) और असम (616) हैं. ओडिशा में सात, केरल में छह और असम में चार लोगों की मौत हुई है.

एक सौ से ज्यादा और 500 से कम संक्रमित मामले वाले राज्यों में झारखंड (426), उत्तराखंड (401), छत्तीसगढ़ (361), चंडीगढ़ (266) हिमाचल प्रदेश (247) व त्रिपुरा (207) शामिल हैं. हिमाचल में अब तक पांच मौतें हुई हैं जबकि झारखंड, उत्तराखंड व चंडीगढ़ में यह संख्या एक समान चार है. छत्तीसगढ़ व त्रिपुरा में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.

Last Updated : May 27, 2020, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.