ETV Bharat / bharat

कोरोना : देश में 5800 से ज्यादा संक्रमित, 169 की मौत, महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1300 के पार - कोरोना वायरस से संक्रमण

corona virus in india
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 9:09 PM IST

20:59 April 09

महाराष्ट्र में 1300 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,346 हो गई है. राज्य में सर्वाधिक 746 मामले मुंबई से आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी है. 

20:23 April 09

गुजरात में 250 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 262 हो गई है. इनमें से 26 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 18 लोगों की मौत हुई है. 212 रोगियों की हालत स्थिर है. 

20:20 April 09

 राष्ट्रीय राजधानी में 700 से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 51 और केस सामने आए. इनमें 35 लोग विदेश यात्रा से लौटे थे. चार केस मरकज से जुड़े हैं. राजधानी में संक्रमितों की संख्या 720 हो गई है. इनमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लोगों स्वस्थ हो चुके हैं. 

20:15 April 09

मुंबई में 775 संक्रमित

बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि आज मुंबई में 79 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 775 हो गई है. शहर में संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत हुई है. अब तक 54 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. मुंबई के धारावी से आज तीन नए केस आए. धारावी में कुल 17 लोग संक्रमित हैं.

20:13 April 09

तमिलनाडु में 800 से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी राज्य में आज 96 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इनमें 84 लोग जमात से जुड़े हैं. राज्य में कुल 834 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

20:11 April 09

पंजाब में 130 रोगी, आज आए 24 केस 

पंजाब सरकार ने जानकारी दी कि राज्य से आज कुल 24 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 130 है.

20:09 April 09

कर्नाटक से आए 16 नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 16 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से दस संक्रमितों के संपर्क में आए थे और बाकियों ने दिल्ली की यात्रा की थी. राज्य में कुल 197 रोगी हैं.

20:07 April 09

हिमाचल में कुल 28 संक्रमित

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 28 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें 21 का इलाज चल रहा है. दो स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मौत हुई है व चार को माइग्रेट कर दिया गया है.

19:56 April 09

बंगाल में 12 नए रोगी मिले

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी दी कि राज्य में आज 12 नए रोगी मिले. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 80 हो गई है. तीन रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

19:46 April 09

हरियाणा के 136 रोगियों में 106 जमाती 

हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में कुल 136 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 106 तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

19:34 April 09

उप्र के अलीगढ़ में मिला पहला रोगी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के जिलाधिकारी सीबी सिंह ने जानकारी दी कि आलिगढ़ में कोरोना वायरस को पहला रोगी मिला. 22 वर्षीय व्यक्ति फिरोजाबाद का रहने वाला है. वह 12 मार्च को अलीगढ़ जमात के एक कार्यक्रम में भाग लेने आया था. इसका दिल्ली में आयोजित जमात के कार्यक्रम से कोई लेने देना नहीं है.

19:14 April 09

मध्य प्रदेश में 400 के करीब संक्रमित

मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 397 हो गई है और 24 लोगों की मौत हुई है. इंदौर से सर्वाधिक 221 केस सामने आए हैं. इसके बाद भोपाल है, जहां 98 रोगी मिले हैं. राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने यह जानकारी दी है. 

19:14 April 09

तेलंगाना में 471 रोगी

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंद्र जानकारी दी कि आज तेलंगाना से 18 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल 471 हो गई है. 

18:38 April 09

करेल में 350 से ज्यादा संक्रमित

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि राज्य में आज 12 नए रोगी मिले-कन्नूर और कासरगोड से चार-चार, मलप्पुरम से दो, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम से एक-एक. इनमे से 11 लोग पूर्व में संक्रमितों के संपर्क में आए थे व एक विदेश से लौटा था. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 357 हो गई है.

17:32 April 09

संक्रमितों की संख्या 5800 के पार

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5865 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों में 5218 लोगों का इलाज चल रहा है. 169 लोगों की मौत हो गई है. 477 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटे में 591 नए केस सामने आए हैं और 20 मौतें हुई हैं.

16:56 April 09

छत्तीसगढ़ में मिले सात नए रोगी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सात लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने यह जानकारी दी है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18 हो गई है. इनमें से नौ को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

16:51 April 09

धारावी में एक और मौत

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 70 वर्षीय महिला का आज निधन हो गया. बृहन्मुंबई नगर निगम ने यह जानकारी दी है. 

16:48 April 09

जम्मू-कश्मीर में कुल 184 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना) रोहित कंसल ने बताया कि कश्मीर में 24 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कुल 184 लोग संक्रमित हैं. 32 मरीज जम्मू से हैं और 152 मरीज कश्मीर से.

16:20 April 09

अब तक 1,30,000 नमूने जांचे  गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 1,30,000 नमूनों की जांच की गई है. इनमें से 5,734 संक्रमित थे. पिछले एक-डेढ़ माह में संक्रमण की दर 3-5 प्रतिशत के बीच रही है. बुधवार को 13,143 नमूनों की जांच की गई है.

16:16 April 09

उत्तर प्रदेश में 400 से ज्यादा संक्रमित

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 410 हो गई है. इनमें से 221 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. चार लोगों की मौत हुई है. 31 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

16:09 April 09

24 घंटे में आए 549 नए केस 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 549 नए केस सामने आए हैं. 17 नई मौतें दर्ज की गई हैं. देशभर में कुल 5734 लोग संक्रमित हैं. 166 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 473 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है

15:49 April 09

राजस्थान में 430 रोगी

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज 47 नए रोगी मिले-बांसवाड़ा में दो, जयपुर में 11, जैसलमेर में पांच, झुंझुनू में सात, जोधपुर में तीन, टोंक में सात, झालावाड़ में सात, बाड़मेर में एक. राज्य में संक्रमितों की संख्या 430 हो गई है.

12:45 April 09

गुजरात में अब तक 17 मौतें

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में कुल 17 मौतें हुई हैं. राज्य में 241 लोग संक्रमित हैं.

12:40 April 09

बिहार में 50 से ज्यादा रोगी

बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी कि राज्य में 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें एक ही परिवार के दस लोग शामिल हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 51 हो गई है. 

12:32 April 09

ओडिशा में बढ़ा लॉकडाउन

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.

11:45 April 09

महाराष्ट्र में कुल 1297 संक्रमित

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 162 नए केस आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1297 हो गई है.

11:37 April 09

इंदौर में डॉक्टर की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक डॉक्टर की मौत हो गई है. जिले में कुल 22 मौतें हुई हैं. इंदौर में कुल 213 लोग संक्रमित हैं.

11:09 April 09

जम्मू में संक्रमण से पहली मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 61 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जम्मू क्षेत्र में संक्रमण के कारण यह पहली मौत है. केंद्र शासित प्रदेश में कुल चार लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 

11:04 April 09

अहमदाबाद से आए 50 नए केस, राज्य में 241 संक्रमित

गुजरात से कोरोना वायरस से संक्रमण के 55 नए केस सामने आए हैं. नए केस अहमदाबाद (50 केस), सूरत (दो केस) एक-एक केस दाहोद, आनंद और छोटा उदेपुर से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 241 हो गई है.

10:59 April 09

राजस्थान में कुल 413 संक्रमित

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 30 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 413 हो गई है.

10:43 April 09

भोपाल में कुल 93 संक्रमित

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि भोपाल में कुल 93 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 50 केस राज्य के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हैं. 20 केस तबलीगी जमात के हैं. 12 केस पुलिस विभाग के हैं. दो को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

10:42 April 09

दिल्ली में कुल 669 संक्रमित, 426 जमात के

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि राज्य में कुल 669 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें 426 केस मरकज से जुड़े हैं.

10:26 April 09

झारखंड में संक्रमण से पहली मौत

झारखंड में गुरुवार सुबह एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस के कारण यह पहली मौत हे. बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने यह जानकारी दी है. 

10:14 April 09

बिहार में चार और संक्रमित

बिहार के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने बताया कि राज्य में चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. बिहार में कुल 43 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

10:13 April 09

झारखंड से आए नौ नए केस

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि राज्य में नौ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस रांची (पांच केस) और बोकारो (चार केस) से सामने आए हैं. सभी नौ संक्रमित पूर्व में संक्रमित पाए गए लोगों के परिजन हैं. राज्य में कुल 13 लोग संक्रमित हैं. 

09:33 April 09

मध्य प्रदेश के धार में पहला मामला

मध्य प्रदेश के धार जिले से कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला केस सामने आया है. इस नए केस को लेकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 390 हो गई है. मध्य प्रदेश में संक्रमण के कारण अब तक 25 मौतें हुई हैं.

09:10 April 09

पंजाब में आठ और संक्रमित व दो मौतें

पंजाब में कोरोना वायरस से आठ और लोगों को संक्रमित पाया गया है. नए केस मोहाली (छह केस) और लुधियाना (दो केस) से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 114 हो गई है. आज सुबह संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 10 हो गई है.

06:31 April 09

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 169 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,865 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब भी 5,218 लोग संक्रमित हैं जबकि 477 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया है. मंत्रालय ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हुई है. बुधवार शाम तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 149 थी.

जानकारी के मुताबिक, आठ लोगों की मौत महाराष्ट्र में, तीन की गुजरात में, दो की जम्मू कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 72 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद गुजरात में 16 लोगों की, मध्य प्रदेश में 13 और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई. पंजाब तथा तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों ने जान गंवाई.

पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों की मौत हुई. आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश में चार-चार लोगों ने जान गंवाई जबकि हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में दो लोगों ने जान गंवाई. बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

सुबह आठ बजे तक मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक 1,135 मामले महाराष्ट्र से आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु से 738 और दिल्ली से 669 मामले सामने आए.

तेलंगाना में मामले बढ़कर 427 हो गए जबकि राजस्थान में 381 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में 361 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 348 मामले आए हैं. केरल में कोविड-19 के 345 मामले आए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 229 हो गए जबकि कर्नाटक में 181 और गुजरात में 179 मामले सामने आए.

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 158 मामले सामने आए हैं, हरियाणा में 147, पश्चिम बंगाल में 103 और पंजाब में 101 मामले सामने आए हैं. ओडिशा में कोरोना वायरस के 42 मामले दर्ज किए गए.

बिहार में इस वैश्विक महामारी से 38 लोग संक्रमित हैं, जबकि उत्तराखंड में 33 मरीज और असम में 28 मरीज हैं.

चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से 18-18 मामले सामने आए हैं, जबकि लद्दाख में 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

अंडमान और निकोबार द्वीप से 11 मामले सामने आए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ से 10 मामले सामने आए हैं.

गोवा में कोविड-19 से सात लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं.

झारखंड में संक्रमण में चार मामले दर्ज किए गए, जबकि मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में अंतर है, जिसके पीछे अधिकारियों ने अलग-अलग राज्यों को मामले सौंपने में प्रक्रियागत देरी की वजह बताई है.

20:59 April 09

महाराष्ट्र में 1300 से ज्यादा संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,346 हो गई है. राज्य में सर्वाधिक 746 मामले मुंबई से आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी है. 

20:23 April 09

गुजरात में 250 से ज्यादा संक्रमित

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 262 हो गई है. इनमें से 26 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 18 लोगों की मौत हुई है. 212 रोगियों की हालत स्थिर है. 

20:20 April 09

 राष्ट्रीय राजधानी में 700 से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली से आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 51 और केस सामने आए. इनमें 35 लोग विदेश यात्रा से लौटे थे. चार केस मरकज से जुड़े हैं. राजधानी में संक्रमितों की संख्या 720 हो गई है. इनमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लोगों स्वस्थ हो चुके हैं. 

20:15 April 09

मुंबई में 775 संक्रमित

बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि आज मुंबई में 79 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 775 हो गई है. शहर में संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत हुई है. अब तक 54 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. मुंबई के धारावी से आज तीन नए केस आए. धारावी में कुल 17 लोग संक्रमित हैं.

20:13 April 09

तमिलनाडु में 800 से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी राज्य में आज 96 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इनमें 84 लोग जमात से जुड़े हैं. राज्य में कुल 834 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

20:11 April 09

पंजाब में 130 रोगी, आज आए 24 केस 

पंजाब सरकार ने जानकारी दी कि राज्य से आज कुल 24 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 130 है.

20:09 April 09

कर्नाटक से आए 16 नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 16 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से दस संक्रमितों के संपर्क में आए थे और बाकियों ने दिल्ली की यात्रा की थी. राज्य में कुल 197 रोगी हैं.

20:07 April 09

हिमाचल में कुल 28 संक्रमित

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 28 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें 21 का इलाज चल रहा है. दो स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मौत हुई है व चार को माइग्रेट कर दिया गया है.

19:56 April 09

बंगाल में 12 नए रोगी मिले

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जानकारी दी कि राज्य में आज 12 नए रोगी मिले. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 80 हो गई है. तीन रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

19:46 April 09

हरियाणा के 136 रोगियों में 106 जमाती 

हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में कुल 136 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 106 तबलीगी जमात से जुड़े हैं.

19:34 April 09

उप्र के अलीगढ़ में मिला पहला रोगी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के जिलाधिकारी सीबी सिंह ने जानकारी दी कि आलिगढ़ में कोरोना वायरस को पहला रोगी मिला. 22 वर्षीय व्यक्ति फिरोजाबाद का रहने वाला है. वह 12 मार्च को अलीगढ़ जमात के एक कार्यक्रम में भाग लेने आया था. इसका दिल्ली में आयोजित जमात के कार्यक्रम से कोई लेने देना नहीं है.

19:14 April 09

मध्य प्रदेश में 400 के करीब संक्रमित

मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 397 हो गई है और 24 लोगों की मौत हुई है. इंदौर से सर्वाधिक 221 केस सामने आए हैं. इसके बाद भोपाल है, जहां 98 रोगी मिले हैं. राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने यह जानकारी दी है. 

19:14 April 09

तेलंगाना में 471 रोगी

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंद्र जानकारी दी कि आज तेलंगाना से 18 नए केस सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल 471 हो गई है. 

18:38 April 09

करेल में 350 से ज्यादा संक्रमित

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि राज्य में आज 12 नए रोगी मिले-कन्नूर और कासरगोड से चार-चार, मलप्पुरम से दो, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम से एक-एक. इनमे से 11 लोग पूर्व में संक्रमितों के संपर्क में आए थे व एक विदेश से लौटा था. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 357 हो गई है.

17:32 April 09

संक्रमितों की संख्या 5800 के पार

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5865 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों में 5218 लोगों का इलाज चल रहा है. 169 लोगों की मौत हो गई है. 477 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटे में 591 नए केस सामने आए हैं और 20 मौतें हुई हैं.

16:56 April 09

छत्तीसगढ़ में मिले सात नए रोगी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सात लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने यह जानकारी दी है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18 हो गई है. इनमें से नौ को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

16:51 April 09

धारावी में एक और मौत

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 70 वर्षीय महिला का आज निधन हो गया. बृहन्मुंबई नगर निगम ने यह जानकारी दी है. 

16:48 April 09

जम्मू-कश्मीर में कुल 184 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना) रोहित कंसल ने बताया कि कश्मीर में 24 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कुल 184 लोग संक्रमित हैं. 32 मरीज जम्मू से हैं और 152 मरीज कश्मीर से.

16:20 April 09

अब तक 1,30,000 नमूने जांचे  गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 1,30,000 नमूनों की जांच की गई है. इनमें से 5,734 संक्रमित थे. पिछले एक-डेढ़ माह में संक्रमण की दर 3-5 प्रतिशत के बीच रही है. बुधवार को 13,143 नमूनों की जांच की गई है.

16:16 April 09

उत्तर प्रदेश में 400 से ज्यादा संक्रमित

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 410 हो गई है. इनमें से 221 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. चार लोगों की मौत हुई है. 31 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

16:09 April 09

24 घंटे में आए 549 नए केस 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 549 नए केस सामने आए हैं. 17 नई मौतें दर्ज की गई हैं. देशभर में कुल 5734 लोग संक्रमित हैं. 166 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 473 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है

15:49 April 09

राजस्थान में 430 रोगी

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में आज 47 नए रोगी मिले-बांसवाड़ा में दो, जयपुर में 11, जैसलमेर में पांच, झुंझुनू में सात, जोधपुर में तीन, टोंक में सात, झालावाड़ में सात, बाड़मेर में एक. राज्य में संक्रमितों की संख्या 430 हो गई है.

12:45 April 09

गुजरात में अब तक 17 मौतें

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में कुल 17 मौतें हुई हैं. राज्य में 241 लोग संक्रमित हैं.

12:40 April 09

बिहार में 50 से ज्यादा रोगी

बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी कि राज्य में 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें एक ही परिवार के दस लोग शामिल हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 51 हो गई है. 

12:32 April 09

ओडिशा में बढ़ा लॉकडाउन

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.

11:45 April 09

महाराष्ट्र में कुल 1297 संक्रमित

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 162 नए केस आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1297 हो गई है.

11:37 April 09

इंदौर में डॉक्टर की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक डॉक्टर की मौत हो गई है. जिले में कुल 22 मौतें हुई हैं. इंदौर में कुल 213 लोग संक्रमित हैं.

11:09 April 09

जम्मू में संक्रमण से पहली मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 61 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जम्मू क्षेत्र में संक्रमण के कारण यह पहली मौत है. केंद्र शासित प्रदेश में कुल चार लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 

11:04 April 09

अहमदाबाद से आए 50 नए केस, राज्य में 241 संक्रमित

गुजरात से कोरोना वायरस से संक्रमण के 55 नए केस सामने आए हैं. नए केस अहमदाबाद (50 केस), सूरत (दो केस) एक-एक केस दाहोद, आनंद और छोटा उदेपुर से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 241 हो गई है.

10:59 April 09

राजस्थान में कुल 413 संक्रमित

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 30 नए केस सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 413 हो गई है.

10:43 April 09

भोपाल में कुल 93 संक्रमित

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि भोपाल में कुल 93 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 50 केस राज्य के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हैं. 20 केस तबलीगी जमात के हैं. 12 केस पुलिस विभाग के हैं. दो को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

10:42 April 09

दिल्ली में कुल 669 संक्रमित, 426 जमात के

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि राज्य में कुल 669 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें 426 केस मरकज से जुड़े हैं.

10:26 April 09

झारखंड में संक्रमण से पहली मौत

झारखंड में गुरुवार सुबह एक 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस के कारण यह पहली मौत हे. बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने यह जानकारी दी है. 

10:14 April 09

बिहार में चार और संक्रमित

बिहार के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने बताया कि राज्य में चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. बिहार में कुल 43 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

10:13 April 09

झारखंड से आए नौ नए केस

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि राज्य में नौ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस रांची (पांच केस) और बोकारो (चार केस) से सामने आए हैं. सभी नौ संक्रमित पूर्व में संक्रमित पाए गए लोगों के परिजन हैं. राज्य में कुल 13 लोग संक्रमित हैं. 

09:33 April 09

मध्य प्रदेश के धार में पहला मामला

मध्य प्रदेश के धार जिले से कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला केस सामने आया है. इस नए केस को लेकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 390 हो गई है. मध्य प्रदेश में संक्रमण के कारण अब तक 25 मौतें हुई हैं.

09:10 April 09

पंजाब में आठ और संक्रमित व दो मौतें

पंजाब में कोरोना वायरस से आठ और लोगों को संक्रमित पाया गया है. नए केस मोहाली (छह केस) और लुधियाना (दो केस) से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 114 हो गई है. आज सुबह संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 10 हो गई है.

06:31 April 09

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 169 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,865 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब भी 5,218 लोग संक्रमित हैं जबकि 477 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया है. मंत्रालय ने बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 17 और लोगों की मौत हुई है. बुधवार शाम तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 149 थी.

जानकारी के मुताबिक, आठ लोगों की मौत महाराष्ट्र में, तीन की गुजरात में, दो की जम्मू कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 72 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद गुजरात में 16 लोगों की, मध्य प्रदेश में 13 और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई. पंजाब तथा तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों ने जान गंवाई.

पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों की मौत हुई. आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश में चार-चार लोगों ने जान गंवाई जबकि हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में दो लोगों ने जान गंवाई. बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

सुबह आठ बजे तक मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक 1,135 मामले महाराष्ट्र से आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु से 738 और दिल्ली से 669 मामले सामने आए.

तेलंगाना में मामले बढ़कर 427 हो गए जबकि राजस्थान में 381 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में 361 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 348 मामले आए हैं. केरल में कोविड-19 के 345 मामले आए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 229 हो गए जबकि कर्नाटक में 181 और गुजरात में 179 मामले सामने आए.

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 158 मामले सामने आए हैं, हरियाणा में 147, पश्चिम बंगाल में 103 और पंजाब में 101 मामले सामने आए हैं. ओडिशा में कोरोना वायरस के 42 मामले दर्ज किए गए.

बिहार में इस वैश्विक महामारी से 38 लोग संक्रमित हैं, जबकि उत्तराखंड में 33 मरीज और असम में 28 मरीज हैं.

चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश से 18-18 मामले सामने आए हैं, जबकि लद्दाख में 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

अंडमान और निकोबार द्वीप से 11 मामले सामने आए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ से 10 मामले सामने आए हैं.

गोवा में कोविड-19 से सात लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं.

झारखंड में संक्रमण में चार मामले दर्ज किए गए, जबकि मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों और विभिन्न राज्यों के आंकड़ों में अंतर है, जिसके पीछे अधिकारियों ने अलग-अलग राज्यों को मामले सौंपने में प्रक्रियागत देरी की वजह बताई है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.