अयोध्या में राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास और 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं.
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले, राम लला के पुजारी व 16 पुलिसकर्मी पॉजिटिव - कोरोना संक्रमण
13:45 July 30
राम लला के पुजारी व 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले
13:02 July 30
पश्चिम बंगाल : लॉकडाउन की घोषणा के बाद फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव
पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके तहत कोलकाता और बागडोगरा एयरपोर्ट 5 अगस्त, 8 अगस्त, 16 अगस्त, 17 अगस्त, 23 अगस्त, 24 अगस्त, 31 अगस्त को बंद रहेंगे. इन दिनों कोई भी उड़ानें नहीं रहेंगी. फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव को लेकर यात्री संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर सकते हैं.
12:04 July 30
तेलंगाना में संक्रमण के कुल मामले 60 हजार के पार
तेलंगाना में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,811 मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुई है. कुल मामलों की संख्या 60,717 हो गई है. 505 लोगों की मौत हो चुकी है और 44,572 स्वस्थ हो गए हैं.
11:02 July 30
कांग्रेस राज्यसभा सदस्यों के साथ सोनिया गांधी की बैठक
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.
11:00 July 30
राजस्थान में 365 नए मामले, अब तक कुल 650 मौतें
राजस्थान में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. राज्य स्वास्थ विभाग की जानकारी के अनुसार 365 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40,145 पहुंच गया है. 11,097 एक्टिव केस हैं, 28,385 लोग ठीक हो गए हैं और 663 लोगों की मौत हो चुकी है.
10:13 July 30
ओडिशा में 1,023 नए मामले
ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,023 नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 30,378 हो गई है. 18,938 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 11,235 एक्टिव केस हैं.
09:56 July 30
मिजोरम में कोरोना के 398 मामले
मिजोरम में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 398 हो गई है. 215 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं और 183 एक्टिव केस हैं.
09:56 July 30
एक दिन में 4.46 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (29 जुलाई) में 4,46,642 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 29 जुलाई तक देशभर में कुल 1,81,90,382 लोगों की जांच की गई.
06:21 July 30
कोरोना लाइव
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15.83 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले दर्ज किए गए. देश में पहली बार एक दिन में 50 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,28,242 तक पहुंच गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 34,968 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 775 मौतें भी शामिल हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 15,83,792 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 10,20,582 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ घोषित किए गए 32,553 लोग भी शामिल हैं.
देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.44 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.21 फीसदी है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (4,00,651) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,34,114), दिल्ली (1,33,310), आंध्र प्रदेश (1,20,390) और कर्नाटक (1,12,504) हैं.
संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (14,463) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,907), तमिलनाडु (3,741), गुजरात (2,396) और कर्नाटक (2,147) हैं.
13:45 July 30
राम लला के पुजारी व 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले
अयोध्या में राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास और 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं.
13:02 July 30
पश्चिम बंगाल : लॉकडाउन की घोषणा के बाद फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव
पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके तहत कोलकाता और बागडोगरा एयरपोर्ट 5 अगस्त, 8 अगस्त, 16 अगस्त, 17 अगस्त, 23 अगस्त, 24 अगस्त, 31 अगस्त को बंद रहेंगे. इन दिनों कोई भी उड़ानें नहीं रहेंगी. फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव को लेकर यात्री संबंधित एयरलाइंस से संपर्क कर सकते हैं.
12:04 July 30
तेलंगाना में संक्रमण के कुल मामले 60 हजार के पार
तेलंगाना में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,811 मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुई है. कुल मामलों की संख्या 60,717 हो गई है. 505 लोगों की मौत हो चुकी है और 44,572 स्वस्थ हो गए हैं.
11:02 July 30
कांग्रेस राज्यसभा सदस्यों के साथ सोनिया गांधी की बैठक
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.
11:00 July 30
राजस्थान में 365 नए मामले, अब तक कुल 650 मौतें
राजस्थान में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. राज्य स्वास्थ विभाग की जानकारी के अनुसार 365 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है. संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40,145 पहुंच गया है. 11,097 एक्टिव केस हैं, 28,385 लोग ठीक हो गए हैं और 663 लोगों की मौत हो चुकी है.
10:13 July 30
ओडिशा में 1,023 नए मामले
ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,023 नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 30,378 हो गई है. 18,938 लोग स्वास्थ हो गए हैं और 11,235 एक्टिव केस हैं.
09:56 July 30
मिजोरम में कोरोना के 398 मामले
मिजोरम में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 398 हो गई है. 215 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं और 183 एक्टिव केस हैं.
09:56 July 30
एक दिन में 4.46 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (29 जुलाई) में 4,46,642 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 29 जुलाई तक देशभर में कुल 1,81,90,382 लोगों की जांच की गई.
06:21 July 30
कोरोना लाइव
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15.83 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले दर्ज किए गए. देश में पहली बार एक दिन में 50 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,28,242 तक पहुंच गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 34,968 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 775 मौतें भी शामिल हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 15,83,792 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 10,20,582 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ घोषित किए गए 32,553 लोग भी शामिल हैं.
देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.44 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.21 फीसदी है.
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (4,00,651) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,34,114), दिल्ली (1,33,310), आंध्र प्रदेश (1,20,390) और कर्नाटक (1,12,504) हैं.
संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (14,463) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,907), तमिलनाडु (3,741), गुजरात (2,396) और कर्नाटक (2,147) हैं.