हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. ऑफसेट की बाध्यता खत्म, लीज पर ले सकेंगे सैन्य हथियार
राफेल डील में कैग ने जिस पर सवाल उठाए थे, सरकार ने उस नीति पर विराम लगा दिया. नई रक्षा खरीद प्रक्रिया में अब सरकारों के बीच रक्षा सौदा होने पर ऑफसेट की बाध्यता खत्म हो गई है.
2. तीन मंजिला इमारत गिरी, तीन लोगों की मौत, कई घायल
गुजरात के वडोदरा में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद अग्निशमन और आपात सेवा विभाग की ओर से मलबा हटाने का अभियान चलाया जा रहा है.
3. 2021 की शुरुआत में भारत को मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन : डॉ. हर्षवर्धन
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना से लड़ने वाली वैक्सीन 2021 की शुरूआत में उपलब्ध हो जाएगी.
4. पीएम मोदी नमामि गंगे मिशन के तहत छह बड़ी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
उत्तराखंड में नमामि गंगे मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छह बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. यह उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किए जाएंगे.
5. एक्टिव मामलों की संख्या हुई 9,47,576, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 96,318
भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 96,318 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 70,589 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 776 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,47,576 हो चुके हैं.
6. दिल्ली : मास्क न लगाने पर जून से अब तक 25,000 लोगों पर जुर्माना
दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से वहां की प्रशासन भी अलर्ट हो गई है. वहीं कुछ लोगों द्वारा अभी भी लापरवाही बर्ती जा रही है. अभी भी कई लोग शहर में बिना मास्क लगाए नजर आ जाते है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. अब तक दिल्ली में जून से लेकर अब तक 25 हजार लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है.
7. पश्चिम बंगाल में संविधान की रक्षा नहीं हुई तो कार्रवाई होगी : राज्यपाल
पश्चिम बंगाल सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि पुलिस प्रशासन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं जिसको देखते हुए संविधान के अनुच्छेद 154 पर विचार करना होगा .
8. सोशल मीडिया पर महिलाओं से अभद्रता पर कड़ी कार्रवाई करेगी केरल सरकार
महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अभद्र व्यवहार के कारण केरल सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है. इसके लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के फैसला किया है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर महिलाओं के साथ अभ्रदता करने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
9. पिछड़े जिलों की रैंकिंग के संकेतक होंगे दुरूस्त : अमिताभ कांत
नीति आयोग अति पिछड़े जिलों की रैंकिंग के लिए संकेतकों को दुरूस्त करेगा. इस बात की जानकारी नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने दी.
10. कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस, मनाएगी 'किसान-मजदूर बचाओ दिवस'
किसानों और राजनीतिक दलों के लगातार विरोध के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मॉनसून सत्र में संसद से पास किसानों और खेती से जुड़े बिलों पर अपनी सहमति दे दी है. अब इस विषय को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन पर उतर आई है. पार्टी ने फैसला किया है कि वह महात्मा गांधी की जयंती पर किसानों को हक दिलवाने के लिए 'किसान-मजदूर बचाओ दिवस' मनाएगी.