ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM: देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - bengaluru violence

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 11:36 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नई शिक्षा नीति से देश को ज्ञान आधारित महाशक्ति बनाएंगे : निशंक

इस नई शिक्षा नीति में किन बातों पर जोर दिया गया है और इस नई शिक्षा नीति से कैसे हमारे देश के छात्र लाभान्वित होंगे, इस पर ईटीवी संवाददाता अनामिका रत्ना ने खास बातचीत की केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से.

2. नगा वार्ता गतिरोध पर हो रही गहन मंत्रणा, पूर्वोत्तर में 80 के दशक जैसा संकट

नगा वार्ता का गतिरोध खत्म करने के लिए गहन मंत्रणा चल रही है. नगा समाज के दो शक्तिशाली संगठन नगा होहो और नगा मदर्स एसोसिएशन प्रधानमंत्री कार्यालय के आमंत्रण पर विवादग्रस्त नगा समस्या पर वार्ता प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए देश की राजधानी में डेरा डाले हुए हैं. ऐसी खबरों के बीच जानकार सूत्रों ने ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ को बताया कि इस मुद्दे पर एनएससीएन-आईएम और भारत सरकार के बीच अनौपचारिक बातचीत पिछले हफ्ते से ही जारी है.

3. बेंगलुरु हिंसा : अब तक 145 लोग गिरफ्तार, सीएम ने की शांति की अपील

सोशल मीडिया पर एक राजनेता के रिश्तेदार द्वारा पोस्ट किए गए 'आपत्तिजनक मैसेज' को लेकर मंगलवार देर रात पूर्वी बेंगलुरु में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. हिंसक भीड़ ने कांग्रेस विधायक अकांदा श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर एकत्र होकर पोस्ट के खिलाफ नारेबाजी की और आगजनी भी की. लोग श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों ने डीजे हल्ली, केजी हल्ली और पुलकेशी नगर में भी विरोध प्रदर्शन किया. 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

4. पर्यावरण प्रभाव आकलन मसौदे के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पर्यावरण प्रभाव आकलन- 2020 के मसौदे के खिलाफ नई दिल्ली में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस का आरोप है कि पर्यावरण प्रभाव आकलन- 2020 के मसौदे से प्राकृतिक संसाधनों की लूट को भी बढ़ावा मिलेगा.

5. निजी ट्रेनों के परिचालन के लिए बैठक, 23 कंपनियां हुईं शामिल

देश में निजी ट्रेनों के परिचालन को लेकर बुधवार को बैठक हुई. बोली के लिए आवेदन प्रक्रिया के संबंध में हुई बैठक में बॉम्बार्डियर, एल्सटॉम, सीमेंस और जीएमआर सहित 23 कंपनियों ने हिस्सा लिया. निजी रेलगाड़ियों के लिए तैयार किए गए मसौदे के अनुसार, इन रेलगाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक स्लाइडिंग दरवाजे, आपातकालीन टॉक-बैक तंत्र, यात्री निगरानी प्रणाली और सूचना एवं गंतव्य बोर्ड होंगे.

6. राजीव त्यागी के निधन पर बोले राहुल- कांग्रेस ने खो दिया बब्बर शेर

कांग्रेस नेता राजीव त्यागी का बुधवार को गाजियाबाद में हृदयाघात के कारण निधन हो गया है. उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई. प्रियंका गांधी ने त्यागी के निधन पर शोक जताया है और पार्टी के अपूर्णीय क्षति बताया है. सोनिया गांधी ने राजीव की पत्नी को फोन कर संवेदनाएं व्यक्त कीं.

7. यूपी के गोरखपुर में ईव टीजिंग से त्रस्त छात्रा ने किया आत्मदाह

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पिपराइच थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर आग लगा ली. छात्रा को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

8. जम्मू-कश्मीर : हिजबुल का टॉप कमांडर ढेर, एक जवान घायल

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) का शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी मारा गया. रियाज नाइकू के बाद एचएम का मुख्य कमांडर बना था. इधर एक दूसरी घटना में बारामूला में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में एक जवान घायल हो गया है.

9. टेरर फंडिंग के आरोप में तीन गिरफ्तार, 14 लाख रुपये सीज

उत्तरी कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके बैंक खातों से 14 लाख रुपये सीज किए हैं.

10. कोविड-19 को लेकर भारतीय ग्रामीणों ने मोदी सरकार पर जताया संतोष

एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि ग्रामीण भारत की बड़ी आबादी देश में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य सरकारों द्वारा उठाये गये कदमों से संतुष्ट है. सर्वे में बताया गया है कि लोग जमीन, फोन और घड़ियां बेचने तथा पड़ोसियों से कर्ज लेने को भी मजबूर हुए.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नई शिक्षा नीति से देश को ज्ञान आधारित महाशक्ति बनाएंगे : निशंक

इस नई शिक्षा नीति में किन बातों पर जोर दिया गया है और इस नई शिक्षा नीति से कैसे हमारे देश के छात्र लाभान्वित होंगे, इस पर ईटीवी संवाददाता अनामिका रत्ना ने खास बातचीत की केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से.

2. नगा वार्ता गतिरोध पर हो रही गहन मंत्रणा, पूर्वोत्तर में 80 के दशक जैसा संकट

नगा वार्ता का गतिरोध खत्म करने के लिए गहन मंत्रणा चल रही है. नगा समाज के दो शक्तिशाली संगठन नगा होहो और नगा मदर्स एसोसिएशन प्रधानमंत्री कार्यालय के आमंत्रण पर विवादग्रस्त नगा समस्या पर वार्ता प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए देश की राजधानी में डेरा डाले हुए हैं. ऐसी खबरों के बीच जानकार सूत्रों ने ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ को बताया कि इस मुद्दे पर एनएससीएन-आईएम और भारत सरकार के बीच अनौपचारिक बातचीत पिछले हफ्ते से ही जारी है.

3. बेंगलुरु हिंसा : अब तक 145 लोग गिरफ्तार, सीएम ने की शांति की अपील

सोशल मीडिया पर एक राजनेता के रिश्तेदार द्वारा पोस्ट किए गए 'आपत्तिजनक मैसेज' को लेकर मंगलवार देर रात पूर्वी बेंगलुरु में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. हिंसक भीड़ ने कांग्रेस विधायक अकांदा श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर एकत्र होकर पोस्ट के खिलाफ नारेबाजी की और आगजनी भी की. लोग श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों ने डीजे हल्ली, केजी हल्ली और पुलकेशी नगर में भी विरोध प्रदर्शन किया. 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

4. पर्यावरण प्रभाव आकलन मसौदे के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पर्यावरण प्रभाव आकलन- 2020 के मसौदे के खिलाफ नई दिल्ली में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस का आरोप है कि पर्यावरण प्रभाव आकलन- 2020 के मसौदे से प्राकृतिक संसाधनों की लूट को भी बढ़ावा मिलेगा.

5. निजी ट्रेनों के परिचालन के लिए बैठक, 23 कंपनियां हुईं शामिल

देश में निजी ट्रेनों के परिचालन को लेकर बुधवार को बैठक हुई. बोली के लिए आवेदन प्रक्रिया के संबंध में हुई बैठक में बॉम्बार्डियर, एल्सटॉम, सीमेंस और जीएमआर सहित 23 कंपनियों ने हिस्सा लिया. निजी रेलगाड़ियों के लिए तैयार किए गए मसौदे के अनुसार, इन रेलगाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक स्लाइडिंग दरवाजे, आपातकालीन टॉक-बैक तंत्र, यात्री निगरानी प्रणाली और सूचना एवं गंतव्य बोर्ड होंगे.

6. राजीव त्यागी के निधन पर बोले राहुल- कांग्रेस ने खो दिया बब्बर शेर

कांग्रेस नेता राजीव त्यागी का बुधवार को गाजियाबाद में हृदयाघात के कारण निधन हो गया है. उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई. प्रियंका गांधी ने त्यागी के निधन पर शोक जताया है और पार्टी के अपूर्णीय क्षति बताया है. सोनिया गांधी ने राजीव की पत्नी को फोन कर संवेदनाएं व्यक्त कीं.

7. यूपी के गोरखपुर में ईव टीजिंग से त्रस्त छात्रा ने किया आत्मदाह

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पिपराइच थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर आग लगा ली. छात्रा को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

8. जम्मू-कश्मीर : हिजबुल का टॉप कमांडर ढेर, एक जवान घायल

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) का शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी मारा गया. रियाज नाइकू के बाद एचएम का मुख्य कमांडर बना था. इधर एक दूसरी घटना में बारामूला में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में एक जवान घायल हो गया है.

9. टेरर फंडिंग के आरोप में तीन गिरफ्तार, 14 लाख रुपये सीज

उत्तरी कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके बैंक खातों से 14 लाख रुपये सीज किए हैं.

10. कोविड-19 को लेकर भारतीय ग्रामीणों ने मोदी सरकार पर जताया संतोष

एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि ग्रामीण भारत की बड़ी आबादी देश में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य सरकारों द्वारा उठाये गये कदमों से संतुष्ट है. सर्वे में बताया गया है कि लोग जमीन, फोन और घड़ियां बेचने तथा पड़ोसियों से कर्ज लेने को भी मजबूर हुए.

Last Updated : Aug 13, 2020, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.