ETV Bharat / bharat

LIVE : 24 घंटे में मिले 78,524 नए संक्रमित, 971 मौतें - कोरोना से हुई अब तक मौतें

corona in india
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Oct 8, 2020, 10:16 PM IST

21:50 October 08

कर्नाटक में 6.79 लाख संक्रमित

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 10,704 नए मामले सामने आए हैं, 101 लोगों की मौत हुई है और 9,613 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 6,79,356 हो गए हैं, 9,675 मौतें हो गई हैं और 5,52,519 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 1,17,143 है. 

21:49 October 08

मुंबई : 2,823 नए मामले, कुल 9,293 मौतें

corona
मुंबई में कोरोना के आंकड़े

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,823 नए मामले सामने आए हैं, 48 लोगों की मौत हुई है और 2,933 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 2,22,761 हो गए हैं, 9,293 मौतें हो गई हैं और 1,86,675 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 24,789 है. 

20:04 October 08

राजस्थान में कोरोना के आंकड़े 

राजस्थान में 2,138 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 1,52,605 पहुंच गया है. 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई हैं इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,605 हो गया है. सक्रिय मामलों की संख्या 21,382 हो गई है. 

20:04 October 08

चंड़ीगढ़ : 102 नए मामले

corona virus
चंड़ीगढ़ में कोरोना के आंकड़े

चंड़ीगढ़ में 102 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले 12,922 हो गए हैं, 186 मौतें हो गई हैं और 11,344 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 1,392 है. 

20:03 October 08

गुजरात में 1,278 नए मामले 

पिछले 24 घंटे में गुजरात में 1,278 नए मामले सामने आए हैं, 10 लोगों की मौत हुई है और 1,266 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 1,47,951 हो गए हैं, 3,541 मौतें हो गई हैं और 1,27,923 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 16,487 है. 

20:03 October 08

पंजाब में 24 घंटे में 29 लोगों की मौत

corona virus
पंजाब में कोरोना के आंकड़े

पंजाब में 930 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ कुल आंकड़ा 1,21,716 हो गया है. 10,775 एक्टिव केस हैं और 3,741 लोगों की मौत हो गई है.

20:03 October 08

उत्तराखंड में 7,849 सक्रिय मामले

corona
उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना के 400 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 53,359 हो गई है. 7,849 सक्रिय मामले हैं. 44,535 लोग स्वस्थ हो गए हैं 702 लोगों की मौत हो गई है.

20:03 October 08

पुदुचेरी में 386 नए मामले

corona virus
पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े

पुदुचेरी में 386 नए मामले सामने आए हैं, 326 लोग स्वस्थ हुए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 30,539 हो गए हैं, 556 मौतें हो गई हैं और 25,256  लोग कोरोना से उबर गए हैं. 

20:02 October 08

मणिपुर में 83 मौतें

मणिपुर में 190 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 12,679 हो गए हैं, 83 मौतें हो गई हैं और 9,719 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 2,877 है.

20:02 October 08

जम्मू-कश्मीर में 696 नए मामले

पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 696 नए मामले सामने आए हैं, नौ लोगों की मौत हुई है और 1,336 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 81,793 हो गए हैं, 1,291  मौतें हो गई हैं और 69,020 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 11,482 है. 

20:02 October 08

दिल्ली में 22,232 एक्टिव केस

corona
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2,726 नए मामले सामने आए हैं, 37 लोगों की मौत हुई है और 2,643 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 3,00,833 हो गए हैं, 5,616 मौतें हो गई हैं और 2,72,948 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 22,232 है. 

20:02 October 08

तमिलनाडु में कोरोना 

तमिलनाडु में 5,088 नए मामले, 5,718 लोग स्वस्थ हुए हैं और 68 लोगों की मौत हुई हैं. कुल मामले 6,40,943 हो गए हैं, 5,86,454 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 10,052 लोगों की मौत हो गई है. 

20:01 October 08

केरल में 90,579 एक्टिव केस

केरल में कोरोना के 5,445 नए मामले सामने आए हैं. कुल 90,579 एक्टिव केस हैं. 1,67,256 लोग कोरोना से उबर चुके हैं. 

16:04 October 08

महाराष्ट्र : 195 और पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में 195 और पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 24,581 हो गया है. 21,862 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं. 2,462 सक्रिय मामले हैं और 257 की मौत हो गई है.

15:40 October 08

इन 10 राज्यों में 75% रिकवरी रेट

recovery rate
रिकवरी रेट

महाराष्ट्र में सबसे अधिक संख्या में लोग स्वस्थ हुए हैं. यहां एक दिन में 16,000 से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. इन 10 राज्यों में 75% रिकवरी रेट है. 16,000 single day recovery.

15:40 October 08

इन 10 राज्यों में 79% नए मामले

new cases
नए मामलों का आंकड़ा

इन 10 राज्यों में कोरोना के 79% नए मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां 14,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, इसके बाद कर्नाटक में लगभग 11,000 मामले मिले हैं. 

15:39 October 08

इन 10 राज्यों में 82% मौतें

deaths
मौतों से जुड़ा आंकड़ा

इन 10 राज्यों में 82% मौतें हुई हैं. सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुई हैं.

15:38 October 08

85.25 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट

recovery rate
रिकवरी रेट

रिकवरी दर हुई 85.25 प्रतिशत.

09:56 October 08

एक दिन में 11 लाख जांचें

corona testing
कोरोना जांच का अपडेट

एक दिन में (7 अक्टूबर) 11,94,321 कोरोना जांचें की गई हैं. वहीं अब तक (7 अक्टूबर तक) 8,34,65,975 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. 

09:35 October 08

भारत में कोरोना लाइव

corona virus
कोरोना के राज्यवार आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 78,524 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 68 लाख से अधिक हो गई, जबकि 58,27,705 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 68,35,656 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 971 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,05,526 हो गई है.

21:50 October 08

कर्नाटक में 6.79 लाख संक्रमित

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 10,704 नए मामले सामने आए हैं, 101 लोगों की मौत हुई है और 9,613 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 6,79,356 हो गए हैं, 9,675 मौतें हो गई हैं और 5,52,519 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 1,17,143 है. 

21:49 October 08

मुंबई : 2,823 नए मामले, कुल 9,293 मौतें

corona
मुंबई में कोरोना के आंकड़े

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,823 नए मामले सामने आए हैं, 48 लोगों की मौत हुई है और 2,933 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 2,22,761 हो गए हैं, 9,293 मौतें हो गई हैं और 1,86,675 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 24,789 है. 

20:04 October 08

राजस्थान में कोरोना के आंकड़े 

राजस्थान में 2,138 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 1,52,605 पहुंच गया है. 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई हैं इसी के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,605 हो गया है. सक्रिय मामलों की संख्या 21,382 हो गई है. 

20:04 October 08

चंड़ीगढ़ : 102 नए मामले

corona virus
चंड़ीगढ़ में कोरोना के आंकड़े

चंड़ीगढ़ में 102 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले 12,922 हो गए हैं, 186 मौतें हो गई हैं और 11,344 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 1,392 है. 

20:03 October 08

गुजरात में 1,278 नए मामले 

पिछले 24 घंटे में गुजरात में 1,278 नए मामले सामने आए हैं, 10 लोगों की मौत हुई है और 1,266 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 1,47,951 हो गए हैं, 3,541 मौतें हो गई हैं और 1,27,923 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 16,487 है. 

20:03 October 08

पंजाब में 24 घंटे में 29 लोगों की मौत

corona virus
पंजाब में कोरोना के आंकड़े

पंजाब में 930 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ कुल आंकड़ा 1,21,716 हो गया है. 10,775 एक्टिव केस हैं और 3,741 लोगों की मौत हो गई है.

20:03 October 08

उत्तराखंड में 7,849 सक्रिय मामले

corona
उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना के 400 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 53,359 हो गई है. 7,849 सक्रिय मामले हैं. 44,535 लोग स्वस्थ हो गए हैं 702 लोगों की मौत हो गई है.

20:03 October 08

पुदुचेरी में 386 नए मामले

corona virus
पुदुचेरी में कोरोना के आंकड़े

पुदुचेरी में 386 नए मामले सामने आए हैं, 326 लोग स्वस्थ हुए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 30,539 हो गए हैं, 556 मौतें हो गई हैं और 25,256  लोग कोरोना से उबर गए हैं. 

20:02 October 08

मणिपुर में 83 मौतें

मणिपुर में 190 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 12,679 हो गए हैं, 83 मौतें हो गई हैं और 9,719 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 2,877 है.

20:02 October 08

जम्मू-कश्मीर में 696 नए मामले

पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 696 नए मामले सामने आए हैं, नौ लोगों की मौत हुई है और 1,336 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 81,793 हो गए हैं, 1,291  मौतें हो गई हैं और 69,020 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 11,482 है. 

20:02 October 08

दिल्ली में 22,232 एक्टिव केस

corona
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2,726 नए मामले सामने आए हैं, 37 लोगों की मौत हुई है और 2,643 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल मामले 3,00,833 हो गए हैं, 5,616 मौतें हो गई हैं और 2,72,948 लोग कोरोना से उबर गए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 22,232 है. 

20:02 October 08

तमिलनाडु में कोरोना 

तमिलनाडु में 5,088 नए मामले, 5,718 लोग स्वस्थ हुए हैं और 68 लोगों की मौत हुई हैं. कुल मामले 6,40,943 हो गए हैं, 5,86,454 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 10,052 लोगों की मौत हो गई है. 

20:01 October 08

केरल में 90,579 एक्टिव केस

केरल में कोरोना के 5,445 नए मामले सामने आए हैं. कुल 90,579 एक्टिव केस हैं. 1,67,256 लोग कोरोना से उबर चुके हैं. 

16:04 October 08

महाराष्ट्र : 195 और पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में 195 और पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 24,581 हो गया है. 21,862 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं. 2,462 सक्रिय मामले हैं और 257 की मौत हो गई है.

15:40 October 08

इन 10 राज्यों में 75% रिकवरी रेट

recovery rate
रिकवरी रेट

महाराष्ट्र में सबसे अधिक संख्या में लोग स्वस्थ हुए हैं. यहां एक दिन में 16,000 से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. इन 10 राज्यों में 75% रिकवरी रेट है. 16,000 single day recovery.

15:40 October 08

इन 10 राज्यों में 79% नए मामले

new cases
नए मामलों का आंकड़ा

इन 10 राज्यों में कोरोना के 79% नए मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां 14,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, इसके बाद कर्नाटक में लगभग 11,000 मामले मिले हैं. 

15:39 October 08

इन 10 राज्यों में 82% मौतें

deaths
मौतों से जुड़ा आंकड़ा

इन 10 राज्यों में 82% मौतें हुई हैं. सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुई हैं.

15:38 October 08

85.25 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट

recovery rate
रिकवरी रेट

रिकवरी दर हुई 85.25 प्रतिशत.

09:56 October 08

एक दिन में 11 लाख जांचें

corona testing
कोरोना जांच का अपडेट

एक दिन में (7 अक्टूबर) 11,94,321 कोरोना जांचें की गई हैं. वहीं अब तक (7 अक्टूबर तक) 8,34,65,975 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. 

09:35 October 08

भारत में कोरोना लाइव

corona virus
कोरोना के राज्यवार आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 78,524 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 68 लाख से अधिक हो गई, जबकि 58,27,705 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 68,35,656 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 971 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,05,526 हो गई है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.