कोहिमा : कोरोना वायरस से प्रभावित चीन और अन्य देशों से राज्य में आए 42 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. इनमें से सात लोगों को उनके घरों में पृथक रखा गया है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पांगन्यू फोम ने शनिवार को यह जानकारी दी.
विधानसभा में विपक्ष के नेता टी आर जेलियांग के चिंता व्यक्त करने पर मंत्री ने कहा कि नगालैंड में अब तक संक्रमण के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना : केरल के छात्र लौटे, राजस्थान के 45 छात्र अब भी चीन में फंसे हैं
उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर मानक प्रोटोकॉल के अनुसार 42 व्यक्तियों पर दिन में दो बार निगरानी रखी जा रही है और नियमित रूप से समीक्षा बैठकें भी की जा रही हैं.'
मंत्री ने कहा कि 28 जनवरी से एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन केंद्र का परिचालन किया जा रहा है और दैनिक निगरानी रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भेजी जा रही है.