ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 97,000 हो गई है. वहीं, बिहार में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और सुशील मोदी का भी जांच के लिए सैंपल लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

corona virus
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:10 PM IST

हैदराबाद : भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 22,771 मामले दर्ज किए गए हैं. इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,315 हो गई है. इनमें से 3,94,226 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2,35,433 सक्रिय मामले हैं. वहीं, देश में एक दिन में सर्वाधिक 442 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 18,655 हो गया है.

corona virus
भारत में कोरोना

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से एक लाख की तरफ बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में ही संक्रमण के 2505 नए मामले सामने आए हैं और इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 97,200 हो गई है. वहीं इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हुई है.

महाराष्ट्र
पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दो दिन पहले मोहोल ने डिप्टी सीएम अजीत पवार, सीएम के सलाहकार अजॉय मेहता, स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास और अन्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में भाग लिया था.

इस बीच एक और पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में कोरोना से संक्रमित 1,040 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.

बिहार
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद बिहार में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ कई अधिकारियों का सैंपल लिया गया है.

दरअसल, एक जुलाई को नवनिर्वाचित 9 विधान पार्षदों के शपथ कार्यक्रम के दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित नौ सदस्यों को सदन के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को शपथ दिलाई थी.

राजस्थान
कोरोना को इस सदी की सबसे भीषण महामारी का दर्जा दिया गया है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना वायरस को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

गहलोत सरकार के इस फैसले को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी सही ठहराया है और कहा कि यदि सरकार ने कोविड-19 को पाठ्यक्रम में शामिल किया है तो छात्र और अन्य लोगों को भी इस बीमारी से जुड़े इलाज का कारण और राज्य सरकार ने किस तरह इस महामारी से आमजन को बचाया इसके बारे में जान सकेंगे.

पहली से 12वीं तक के बच्चों के लिए कक्षा स्तर के हिसाब से कोरोना को लेकर पाठ्यक्रम सामग्री तैयार की जाएगी.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके सभी परिवार वालों और उनसे मिले लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया है. जांच के लिए सभी का सैंपल एकत्रित किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 773 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 757 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,554 हो गई है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड का कोरोना रिकवरी रेट 81 फीसदी हो गया है. प्रदेश का डबलिंग रेट 57.39 दिन है, जबकि देश का डबलिंग रेट 23.52 दिन है. इस लिहाज से देखा जाए तो देश के टॉप पांच राज्यों में उत्तराखंड का रिकवरी रेट में पहुंच गया है.

झारखंड
राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,700 है, जिसमें से 2,001 ठीक हो चुके हैं.

ओडिशा
ओडिशा में कोरोना से पांच और लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 34 हो गई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,601 हो गई है. आज 495 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में अबतक इस महामारी से 5,705 लोग ठीक हो चुके हैं.

मध्य प्रदेश
मुरैना जिला इंदौर और भोपाल के हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. जिले में 78 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद मुरैना में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है. वहीं 209 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 411 है. वहीं 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,606 हो गई है.राज्य में अबतक 598 लोगों की मौत हुई है.

हैदराबाद : भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 22,771 मामले दर्ज किए गए हैं. इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,315 हो गई है. इनमें से 3,94,226 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2,35,433 सक्रिय मामले हैं. वहीं, देश में एक दिन में सर्वाधिक 442 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 18,655 हो गया है.

corona virus
भारत में कोरोना

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से एक लाख की तरफ बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में ही संक्रमण के 2505 नए मामले सामने आए हैं और इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 97,200 हो गई है. वहीं इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हुई है.

महाराष्ट्र
पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दो दिन पहले मोहोल ने डिप्टी सीएम अजीत पवार, सीएम के सलाहकार अजॉय मेहता, स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास और अन्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में भाग लिया था.

इस बीच एक और पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में कोरोना से संक्रमित 1,040 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.

बिहार
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद बिहार में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ कई अधिकारियों का सैंपल लिया गया है.

दरअसल, एक जुलाई को नवनिर्वाचित 9 विधान पार्षदों के शपथ कार्यक्रम के दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित नौ सदस्यों को सदन के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को शपथ दिलाई थी.

राजस्थान
कोरोना को इस सदी की सबसे भीषण महामारी का दर्जा दिया गया है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना वायरस को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

गहलोत सरकार के इस फैसले को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी सही ठहराया है और कहा कि यदि सरकार ने कोविड-19 को पाठ्यक्रम में शामिल किया है तो छात्र और अन्य लोगों को भी इस बीमारी से जुड़े इलाज का कारण और राज्य सरकार ने किस तरह इस महामारी से आमजन को बचाया इसके बारे में जान सकेंगे.

पहली से 12वीं तक के बच्चों के लिए कक्षा स्तर के हिसाब से कोरोना को लेकर पाठ्यक्रम सामग्री तैयार की जाएगी.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके सभी परिवार वालों और उनसे मिले लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन होने के लिए कहा गया है. जांच के लिए सभी का सैंपल एकत्रित किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 773 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 757 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,554 हो गई है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड का कोरोना रिकवरी रेट 81 फीसदी हो गया है. प्रदेश का डबलिंग रेट 57.39 दिन है, जबकि देश का डबलिंग रेट 23.52 दिन है. इस लिहाज से देखा जाए तो देश के टॉप पांच राज्यों में उत्तराखंड का रिकवरी रेट में पहुंच गया है.

झारखंड
राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,700 है, जिसमें से 2,001 ठीक हो चुके हैं.

ओडिशा
ओडिशा में कोरोना से पांच और लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 34 हो गई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,601 हो गई है. आज 495 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में अबतक इस महामारी से 5,705 लोग ठीक हो चुके हैं.

मध्य प्रदेश
मुरैना जिला इंदौर और भोपाल के हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. जिले में 78 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद मुरैना में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है. वहीं 209 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 411 है. वहीं 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,606 हो गई है.राज्य में अबतक 598 लोगों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.