बेंगलुरु : कोरोना वायरस के मामलों के बीच कर्नाटक में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामना आया है. दरअसल यहां गडका अस्पताल में एक संक्रमित कोरोना वॉरियर को ही उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले कोरोना पीड़ित व्यक्ति के परिवार वालों ने गडका के जीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज पिछले कुछ समय से सांस संबंधी परेशानियों का सामना कर रहा था.
ईटीवी भारत ने जब कोरोना संक्रमित शख्स का हाल चाल जाना तो उसने कहा कि हमने समाज के लिए कोरोना योद्धा बनकर काम किया लेकिन आज हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि जब मुझे कोरोना का संक्रमण हुआ तो अस्पताल वाले ही उपचार देने से इनकार कर रहे हैं.
हैरत की बात तो यह है कि अस्पताल में वेंटिलेटर उपलब्ध है, फिर भी डॉक्टर कोरोना रोगियों का इलाज करने से इनकार कर रहे हैं.
बता दें कोरोना से संक्रमित यह मरीज बस कंडक्टर है और आशा कार्यकर्ता के तौर पर भी काम करता है.
फ्रंट लाइन पर खड़े इस शख्स को कुछ समय से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में 22 वेंटिलेटर्स होने के बावजूद भी डॉक्टर यह कहकर केवल छह का ही उपयोग कर रहे थे कि बाकी के वेंटिलेटर्स काम नहीं कर रहे हैं.