ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मियों का सिक्किम में प्रवेश वर्जित : राज्य सरकार - Corona infected security

कोरोना वायरस से संक्रमित सुरक्षाकर्मियों को सिक्किम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ. पेम्बा टी भूटिया ने कहा कि रैपिड एंटीजन जांच के दौरान जो सुरक्षाकर्मी कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाएंगे, उन्हें सिक्किम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और वहीं क्वारंटाइन सेंटर में वापस भेज दिया जाएगा, जहां से वे आए थे.

Corona infected security not allowed
सुरक्षाकर्मियों का सिक्किम में प्रवेश वर्जित
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 1:37 PM IST

गंगटोक : कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों को अब सिक्किम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शनिवार से रंगपो सीमा जांच चौकी पर सेना और अर्द्धसैन्य बलों के सुरक्षाकर्मियों की रैपिड एंटीजन जांच की जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ. पेम्बा टी भूटिया ने कहा, 'रैपिड एंटीजन जांच के दौरान जो कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाएंगे, उन्हें सिक्किम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और वहीं क्वारंटाइन सेंटर में वापस भेज दिया जाएगा, जहां से वे आए थे.’

यह कदम तब उठाया गया है, जब चीन की सीमा से लगते इस राज्य में 36 से अधिक सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले सीमा जांच चौकियों से होकर राज्य में प्रवेश करने वाले सुरक्षाकर्मियों समेत हर किसी की थर्मल जांच की गई.

पढ़े :सीमा विवाद : सिक्किम पुलिस ने चीन से लगती सीमा पर बढ़ाई निगरानी

डॉ. पेम्बा टी भूटिया ने बताया कि शीघ्र नतीजे देने वाली रैपिड एंटीजन जांच पहले 15 दिनों के लिए नि:शुल्क की जाएगी.

बता दें कि राज्य में आठ और मरीज कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ हो गए. अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 134 मामलों में से 54 मरीज अब भी संक्रमित हैं.

गंगटोक : कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों को अब सिक्किम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शनिवार से रंगपो सीमा जांच चौकी पर सेना और अर्द्धसैन्य बलों के सुरक्षाकर्मियों की रैपिड एंटीजन जांच की जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ. पेम्बा टी भूटिया ने कहा, 'रैपिड एंटीजन जांच के दौरान जो कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाएंगे, उन्हें सिक्किम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और वहीं क्वारंटाइन सेंटर में वापस भेज दिया जाएगा, जहां से वे आए थे.’

यह कदम तब उठाया गया है, जब चीन की सीमा से लगते इस राज्य में 36 से अधिक सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले सीमा जांच चौकियों से होकर राज्य में प्रवेश करने वाले सुरक्षाकर्मियों समेत हर किसी की थर्मल जांच की गई.

पढ़े :सीमा विवाद : सिक्किम पुलिस ने चीन से लगती सीमा पर बढ़ाई निगरानी

डॉ. पेम्बा टी भूटिया ने बताया कि शीघ्र नतीजे देने वाली रैपिड एंटीजन जांच पहले 15 दिनों के लिए नि:शुल्क की जाएगी.

बता दें कि राज्य में आठ और मरीज कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ हो गए. अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 134 मामलों में से 54 मरीज अब भी संक्रमित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.