नई दिल्ली/लेह : लेह में सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद सेना ने निगरानी तंत्र और बढ़ाने के साथ ही अपने युद्धाभ्यास व प्रशिक्षण गतिविधियों को भी टाल दिया है. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बुधवार को बढ़कर 151 पहुंच गए.
इस बीच, लोकसभा में एक लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि विदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल भारतीयों की संख्या 276 है जिनमें ईरान में 255, यूएई में 12, इटली में पांच, हांगकांग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में एक-एक मामले शामिल हैं.
सूत्रों ने कहा कि संक्रमित सैनिक लेह के चुहोट गांव का रहने वाला है और वायरस से संक्रमित अपने पिता के सम्पर्क में आने के कारण वह भी इससे प्रभावित हो गया है. उन्होंने बताया कि उसे सात मार्च को पृथक किया गया था और 16 मार्च को पॉजिटिव पाया गया. सूत्रों ने बताया कि सैनिक का भाई भी पॉजिटिव पाया गया है.
देस में मंगलवार से कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं. सेना में हालांकि कोरोना वायरस का यह पहला मामला है जिसके बाद सेना ने इसे लेकर निगरानी और सतर्कता और बढ़ा दी है. देश में इस वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है जिनमें 25 विदेशी नागरिक हैं तथा तीन वो लोग है जिनकी मौत इस संक्रमण के कारण हो चुकी है. इस बीमारी के कारण दुनिया भर में 7,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब दो लाख लोग इससे संक्रमित हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 14 लोगों को अब तक अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. इनमें केरल के वो तीन मरीज भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने छुट्टी दी जा चुकी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस के तीन और संक्रमित मरीज, दिल्ली में एक संदिग्ध ने की आत्महत्या
इसबीच कई लोगों ने खुद को ऐहतियातन पृथक किया है जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सुरेश प्रभु भी शामिल हैं जिन्होंने सऊदी अरब से लौटने के बाद अपने घर पर 14 दिनों तक पृथक रहने का फैसला किया है. प्रभु हालांकि संक्रमण के लिये हुई जांच में निगेटिव पाए गए थे.