मणिपुर में कोरोना का प्रकोप.
LIVE : 24 घंटे में 54,366 नए मामले, 69 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ
19:42 October 23
मणिपुर में कोरोना का प्रकोप
19:41 October 23
पंजाब में बढ़ता कोरोना
पंजाब में 481 नए मामले, 580 डिस्चार्ज और 23 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या अब 1,30,157 है, जिनमें 1,21,735 डिस्चार्ज, 4,327 सक्रिय मामले और 4,095 मौतें शामिल हैं.
19:40 October 23
यूपी में रिकवरी दर 92.47 प्रतिशत
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2298 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28,268 हो गई है. कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 4,30,962 हो गई है. कोविड रिकवरी दर 92.47% हो गई है. यह जानकारी यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.
19:39 October 23
आंध्र प्रदेश में कोरोना का कहर
आंध्र प्रदेश में आज 3,765 नए मामले दर्ज़ किए गए जिससे कुल मामलों का आंकड़ा 8 लाख को पार कर गया. कुल मामले 8,00,684 हो गए हैं जिसमें 31,721 सक्रिय मामले शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में 20 मौतें दर्ज की गई हैं जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 6,544 हो गया है.
19:39 October 23
पुदुचेरी में कोरोना
पुदुचेरी में आज 158 नए मामले, 216 डिस्चार्ज और 2 मौतें दर्ज़ की गई. केंद्रशासित प्रदेश में कुल मामले अब 33,986 हो गए, जिनमें 3,975 सक्रिय मामले, 29,427 रिकवरी और 584 मौतें शामिल हैं.
19:38 October 23
केरल में कोरोना के आंकड़े
केरल में 8,511 नए मामले दर्ज़ किए गए. राज्य में अब सक्रिय मामले 95,657 हो गए हैं.
19:38 October 23
जम्मू-कश्मीर में 586 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में 586 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं - जम्मू से 206 और कश्मीर से 380 मामले सामने आए हैं. कुल मामले 90,752 हो गए हैं, जिनमें 7,842 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 12 मौतों से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,424 हो गया है.
19:37 October 23
कर्नाटक में कोरोना
कर्नाटक ने पिछले 24 घंटों में 5,356 नए कोविड-19 मामले, 8,749 डिस्चार्ज और 51 मौतें दर्ज़ की गई हैं. अब कुल मामलों की संख्या 7,93,907 है, जिसमें 89,483 सक्रिय मामले, 6,93,584 डिस्चार्ज और 10,821 मौतें शामिल हैं.
10:33 October 23
30001-2,00,000 मामलें वाले राज्य
देश के इन राज्यों में कोरोना के 30001 से लेकर 200,000 मामलें सामने आए है. वही राजस्थान में 1,80,755 मामलें सामने आए है जिनमें 1800 की मौत हो गई है.
10:33 October 23
2,00,000 से ज्यादा मामले
देश के इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां पर 2,00,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.वही महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 16,25,197 मामलें सामने आए है और 42831 लोगों की मौत हो चुकी है.
10:32 October 23
1-30000 मामलें वाले राज्य
देश के इन राज्यों में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं. वही हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामलें 19844 हैं और 16937 लोग ठीक हो गए है और 284 लोगो की मृत्यु हो चुकी है.
09:33 October 23
भारत में कोरोना टेस्टिंग
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 22 अक्टूबर तक 10,01,13,085 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से गुरुवार को 14,42,722 नमूनों की जांच की गई.
09:10 October 23
भारत में कोरोना वायरस लाइव
नई दिल्ली : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,366 मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,61,312 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 690 लोगों की जान गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,306 हो गई है. बीते 24 घंटों में 20,303 की कमी के साथ सक्रिय मामले 6,95,509 हुए. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 73,979 रही, जिसके बाद कुल 69,48,497 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 77 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 68 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 88 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.
कल(22 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,01,13,085 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 14,42,722 सैंपल कल टेस्ट किए गए. अनुसंधान परिषद
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे
19:42 October 23
मणिपुर में कोरोना का प्रकोप
मणिपुर में कोरोना का प्रकोप.
19:41 October 23
पंजाब में बढ़ता कोरोना
पंजाब में 481 नए मामले, 580 डिस्चार्ज और 23 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या अब 1,30,157 है, जिनमें 1,21,735 डिस्चार्ज, 4,327 सक्रिय मामले और 4,095 मौतें शामिल हैं.
19:40 October 23
यूपी में रिकवरी दर 92.47 प्रतिशत
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2298 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28,268 हो गई है. कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 4,30,962 हो गई है. कोविड रिकवरी दर 92.47% हो गई है. यह जानकारी यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.
19:39 October 23
आंध्र प्रदेश में कोरोना का कहर
आंध्र प्रदेश में आज 3,765 नए मामले दर्ज़ किए गए जिससे कुल मामलों का आंकड़ा 8 लाख को पार कर गया. कुल मामले 8,00,684 हो गए हैं जिसमें 31,721 सक्रिय मामले शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में 20 मौतें दर्ज की गई हैं जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 6,544 हो गया है.
19:39 October 23
पुदुचेरी में कोरोना
पुदुचेरी में आज 158 नए मामले, 216 डिस्चार्ज और 2 मौतें दर्ज़ की गई. केंद्रशासित प्रदेश में कुल मामले अब 33,986 हो गए, जिनमें 3,975 सक्रिय मामले, 29,427 रिकवरी और 584 मौतें शामिल हैं.
19:38 October 23
केरल में कोरोना के आंकड़े
केरल में 8,511 नए मामले दर्ज़ किए गए. राज्य में अब सक्रिय मामले 95,657 हो गए हैं.
19:38 October 23
जम्मू-कश्मीर में 586 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में 586 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं - जम्मू से 206 और कश्मीर से 380 मामले सामने आए हैं. कुल मामले 90,752 हो गए हैं, जिनमें 7,842 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 12 मौतों से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,424 हो गया है.
19:37 October 23
कर्नाटक में कोरोना
कर्नाटक ने पिछले 24 घंटों में 5,356 नए कोविड-19 मामले, 8,749 डिस्चार्ज और 51 मौतें दर्ज़ की गई हैं. अब कुल मामलों की संख्या 7,93,907 है, जिसमें 89,483 सक्रिय मामले, 6,93,584 डिस्चार्ज और 10,821 मौतें शामिल हैं.
10:33 October 23
30001-2,00,000 मामलें वाले राज्य
देश के इन राज्यों में कोरोना के 30001 से लेकर 200,000 मामलें सामने आए है. वही राजस्थान में 1,80,755 मामलें सामने आए है जिनमें 1800 की मौत हो गई है.
10:33 October 23
2,00,000 से ज्यादा मामले
देश के इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां पर 2,00,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.वही महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 16,25,197 मामलें सामने आए है और 42831 लोगों की मौत हो चुकी है.
10:32 October 23
1-30000 मामलें वाले राज्य
देश के इन राज्यों में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं. वही हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामलें 19844 हैं और 16937 लोग ठीक हो गए है और 284 लोगो की मृत्यु हो चुकी है.
09:33 October 23
भारत में कोरोना टेस्टिंग
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 22 अक्टूबर तक 10,01,13,085 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से गुरुवार को 14,42,722 नमूनों की जांच की गई.
09:10 October 23
भारत में कोरोना वायरस लाइव
नई दिल्ली : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54,366 मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,61,312 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 690 लोगों की जान गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,306 हो गई है. बीते 24 घंटों में 20,303 की कमी के साथ सक्रिय मामले 6,95,509 हुए. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 73,979 रही, जिसके बाद कुल 69,48,497 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 77 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 68 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 88 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.
कल(22 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,01,13,085 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 14,42,722 सैंपल कल टेस्ट किए गए. अनुसंधान परिषद
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे