ETV Bharat / bharat

कोरोना : देश में 40 हजार से ज्यादा संक्रमित, अब तक 1306 मौतें - पंजाब में कोरोना वायरस

Corona Virus in india
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 3, 2020, 9:28 AM IST

Updated : May 3, 2020, 8:53 PM IST

20:48 May 03

चंडीगढ़ में 97 संक्रमित

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि जिले में कुल 97 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 19 लोगों अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. कुल 75 लोगों का इलाज चल रहा है. 

20:10 May 03

मुंबई से आज आए 441 केस 

मुंबई में आज 441 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, वहीं आज 21 लोगों की मौत हुई. नए केस आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 8613 हो गई और मृतकों की 343. अब तक कुल 1804 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

19:48 May 03

धारावी में 600 के करीब संक्रमित

मुंबई के धारावी में आज 94 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. धारावी में कुल 590 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण धारावी में 20 लोगों की मौत हुई है.  

19:25 May 03

हरियाणा में 440 से ज्यादा संक्रमित

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 442 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 245 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और पांच लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 192 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. 

19:18 May 03

पंजाब से आए 331 नए केस

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 331 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1102 हो गई है. इनमें से 117 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 21 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. राज्य में 964 लोगों का इलाज चल रहा है. 

19:12 May 03

तमिलनाडु में 3000 से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से 3,023 लोग संक्रमित हैं. कुल संक्रमितों में से 1,379 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 1611 लोगों का इलाज चल रहा है. 

18:32 May 03

24 घंटे में आए 2400 से ज्यादा केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 2487 नए केस आए और 83 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. नए केस आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 40263 हो गई है.

18:14 May 03

जम्मू-कश्मीर से आए 35 नए केस, 700 से ज्यादा संक्रमित

जम्मू-कश्मीर से बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 35 नए केस आए हैं. ज्यादातर केस कश्मीर संभाग से ही आए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 701 हो गई है. संक्रमितों में से 406 लोगों का इलाज चल रहा है.  

18:01 May 03

कर्नाटक से आए 13 नए केस 

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 13 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीते 24 घंटे में आए हैं. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 614 हो गई है. इनमें से 25 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि 293 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.  

17:31 May 03

केरल से नहीं आया एक भी केस

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया. राज्य में 95 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. अब तक 401 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 

17:25 May 03

उत्तराखंड में 60 लोग संक्रमित

उत्तराखंड में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में अब कुल 60 लोग संक्रमित हैं.

16:41 May 03

ठेके वाली गली की इमारत के 17 और संक्रमित

दिल्ली के दक्षिण-पक्षिम क्षेत्र स्थित ठेके वाली गली की एक इमारत में 17 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस इमारत में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 58 हो गई है. इस इमारत को 19 अपैल को सील कर दिया गया था. 

16:02 May 03

कानपुर में 11 पुलिसकर्मी संक्रमित

उत्तर प्रदेश के कानपुर से कोरोना संक्रमण के 14 नए केस आए हैं. इनमे से 11 लोग पुलिसकर्मी हैं. नए केस आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 232 हो गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह जानकारी दी है. 

15:53 May 03

आंध्र प्रदेश में 1600 के करीब संक्रमित

आंध्र प्रदेश में 58 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,583 हो गई है. 

15:13 May 03

ओडिशा में कुल 162 संक्रमित

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि एक 30 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 162 हो गई है. 

14:27 May 03

नांदेड़ से लौटे 63 लोग संक्रमित

पंजाब के नवांशहर जिले के उपआयुक्त विनय भुलानी ने बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हजूर साहिब गुरुद्वारे से लौटे 130 लोगों में से 63 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

13:31 May 03

हरियाणा में 421 संक्रमित

हरियाणा में 421 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कुल संक्रमितों में से 242 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और पांच लोगों की मौत हुई है. 

12:50 May 03

ओडिशा में कुल 161 संक्रमित

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि बालेश्वर जिले में एक 34 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 161 हो गई है. 

12:16 May 03

आगरा में 600 के करीब संक्रमित

उत्तर प्रदेश के आगरा में 26 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह केस आज आए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 569 हो गई है. 

12:00 May 03

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या 600 के पार

कर्नाटक सरकार ने बताया कि राज्य में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 606 हो गई है. इनमें से 25 लोगों की मौत हुई है और 282 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

11:54 May 03

सीआरपीएफ मुख्यालय सील

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक उच्च अधिकारी के स्टाफ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय को सील करने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान वहां सैनिटाजेशन का कार्य किया जाएगा और किसी को भी प्रवेश की उनुमति नहीं होगी.

10:39 May 03

लद्दाख में 18 और संक्रमित

लद्दाख में कोरोना वायरस से संक्रमण के 18 नए केस आए हैं.

10:23 May 03

अब तक की गई 10.46 लाख नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि तीन मई को सुबह नौ बजे तक कुल 10,46,450 नमूनों की जांच की गई है.

10:11 May 03

देशभर में 39,000 से ज्यादा संक्रमित

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2644 नए केस आए और 83 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 39,980 हो गई है.

10:04 May 03

ओडिशा से आए दो नए केस

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 159 हो गई है. इनमें से 102 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में कुल 56 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.  

10:02 May 03

राजस्थान में 2800 से ज्यादा संक्रमित

राजस्थान में आज सुबह नौ बजे तक 31 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2803 हो गई है.

09:29 May 03

82 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत 

हरियाणा के पंचकुला में एक 82 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. वह महिला चंडीगढ़ की रहने वाली थी. 

09:13 May 03

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन चार मई से अगले दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया है. देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1306 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 10,886 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 28,070 लोगों का अब भी इलाज जारी है.

मौत के राज्यवार आंकड़े
देश में घातक विषाणु के चलते हुईं कुल 1,301 मौतों में से सर्वाधिक 521 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद 262 लोगों की गुजरात में, 151 की मध्य प्रदेश में, राजस्थान में 65, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है.

तमिलनाडु में मृतक संख्या 29, तेलंगाना में 28 जबकि कर्नाटक में मरनेवालों की संख्या 25 हो गई है.

पंजाब में इस घातक बीमारी से 20 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू-कश्मीर में आठ, केरल, बिहार और हरियाणा में चार-चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है. झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

20:48 May 03

चंडीगढ़ में 97 संक्रमित

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि जिले में कुल 97 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 19 लोगों अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. कुल 75 लोगों का इलाज चल रहा है. 

20:10 May 03

मुंबई से आज आए 441 केस 

मुंबई में आज 441 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, वहीं आज 21 लोगों की मौत हुई. नए केस आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 8613 हो गई और मृतकों की 343. अब तक कुल 1804 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

19:48 May 03

धारावी में 600 के करीब संक्रमित

मुंबई के धारावी में आज 94 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. धारावी में कुल 590 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण धारावी में 20 लोगों की मौत हुई है.  

19:25 May 03

हरियाणा में 440 से ज्यादा संक्रमित

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 442 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 245 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और पांच लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. 192 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. 

19:18 May 03

पंजाब से आए 331 नए केस

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 331 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1102 हो गई है. इनमें से 117 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 21 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. राज्य में 964 लोगों का इलाज चल रहा है. 

19:12 May 03

तमिलनाडु में 3000 से ज्यादा संक्रमित

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से 3,023 लोग संक्रमित हैं. कुल संक्रमितों में से 1,379 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 1611 लोगों का इलाज चल रहा है. 

18:32 May 03

24 घंटे में आए 2400 से ज्यादा केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 2487 नए केस आए और 83 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. नए केस आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 40263 हो गई है.

18:14 May 03

जम्मू-कश्मीर से आए 35 नए केस, 700 से ज्यादा संक्रमित

जम्मू-कश्मीर से बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 35 नए केस आए हैं. ज्यादातर केस कश्मीर संभाग से ही आए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 701 हो गई है. संक्रमितों में से 406 लोगों का इलाज चल रहा है.  

18:01 May 03

कर्नाटक से आए 13 नए केस 

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 13 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस बीते 24 घंटे में आए हैं. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 614 हो गई है. इनमें से 25 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि 293 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.  

17:31 May 03

केरल से नहीं आया एक भी केस

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने जानकारी दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं आया. राज्य में 95 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. अब तक 401 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 

17:25 May 03

उत्तराखंड में 60 लोग संक्रमित

उत्तराखंड में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में अब कुल 60 लोग संक्रमित हैं.

16:41 May 03

ठेके वाली गली की इमारत के 17 और संक्रमित

दिल्ली के दक्षिण-पक्षिम क्षेत्र स्थित ठेके वाली गली की एक इमारत में 17 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस इमारत में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 58 हो गई है. इस इमारत को 19 अपैल को सील कर दिया गया था. 

16:02 May 03

कानपुर में 11 पुलिसकर्मी संक्रमित

उत्तर प्रदेश के कानपुर से कोरोना संक्रमण के 14 नए केस आए हैं. इनमे से 11 लोग पुलिसकर्मी हैं. नए केस आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 232 हो गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह जानकारी दी है. 

15:53 May 03

आंध्र प्रदेश में 1600 के करीब संक्रमित

आंध्र प्रदेश में 58 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,583 हो गई है. 

15:13 May 03

ओडिशा में कुल 162 संक्रमित

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि एक 30 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 162 हो गई है. 

14:27 May 03

नांदेड़ से लौटे 63 लोग संक्रमित

पंजाब के नवांशहर जिले के उपआयुक्त विनय भुलानी ने बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हजूर साहिब गुरुद्वारे से लौटे 130 लोगों में से 63 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

13:31 May 03

हरियाणा में 421 संक्रमित

हरियाणा में 421 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कुल संक्रमितों में से 242 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और पांच लोगों की मौत हुई है. 

12:50 May 03

ओडिशा में कुल 161 संक्रमित

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि बालेश्वर जिले में एक 34 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 161 हो गई है. 

12:16 May 03

आगरा में 600 के करीब संक्रमित

उत्तर प्रदेश के आगरा में 26 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह केस आज आए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या 569 हो गई है. 

12:00 May 03

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या 600 के पार

कर्नाटक सरकार ने बताया कि राज्य में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 606 हो गई है. इनमें से 25 लोगों की मौत हुई है और 282 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

11:54 May 03

सीआरपीएफ मुख्यालय सील

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक उच्च अधिकारी के स्टाफ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय को सील करने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान वहां सैनिटाजेशन का कार्य किया जाएगा और किसी को भी प्रवेश की उनुमति नहीं होगी.

10:39 May 03

लद्दाख में 18 और संक्रमित

लद्दाख में कोरोना वायरस से संक्रमण के 18 नए केस आए हैं.

10:23 May 03

अब तक की गई 10.46 लाख नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि तीन मई को सुबह नौ बजे तक कुल 10,46,450 नमूनों की जांच की गई है.

10:11 May 03

देशभर में 39,000 से ज्यादा संक्रमित

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2644 नए केस आए और 83 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 39,980 हो गई है.

10:04 May 03

ओडिशा से आए दो नए केस

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में दो और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 159 हो गई है. इनमें से 102 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में कुल 56 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.  

10:02 May 03

राजस्थान में 2800 से ज्यादा संक्रमित

राजस्थान में आज सुबह नौ बजे तक 31 नए केस आए. राज्य में संक्रमितों की संख्या 2803 हो गई है.

09:29 May 03

82 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत 

हरियाणा के पंचकुला में एक 82 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. वह महिला चंडीगढ़ की रहने वाली थी. 

09:13 May 03

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन चार मई से अगले दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया है. देशभर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1306 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 10,886 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 28,070 लोगों का अब भी इलाज जारी है.

मौत के राज्यवार आंकड़े
देश में घातक विषाणु के चलते हुईं कुल 1,301 मौतों में से सर्वाधिक 521 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद 262 लोगों की गुजरात में, 151 की मध्य प्रदेश में, राजस्थान में 65, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है.

तमिलनाडु में मृतक संख्या 29, तेलंगाना में 28 जबकि कर्नाटक में मरनेवालों की संख्या 25 हो गई है.

पंजाब में इस घातक बीमारी से 20 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू-कश्मीर में आठ, केरल, बिहार और हरियाणा में चार-चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है. झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Last Updated : May 3, 2020, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.