नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से एक बार फिर कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल प्रशासन द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें हॉस्टल में रह रहे सभी छात्रों और स्टाफ को सूचित किया गया है कि हॉस्टल में कोरोना के मामले पाए जाने के चलते सभी को अगले 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा.
बता दें कि इससे पहले जेएनयू के पेरियार हॉस्टल में भी दो छात्रों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया था.
ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के तीन छात्र कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के तीन छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं जेएनयू प्रशासन ने तुरंत कार्यवाई करते हुए संक्रमित छात्रों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया और हॉस्टल को सील कर दिया. वहीं हॉस्टल प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के स्टाफ और वहां रह रहे छात्रों को इसकी सूचना दी. साथ ही सभी को यह निर्देश दिए गए हैं कि सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करते हुए सभी एहतियात के तौर पर 14 दिन तक क्वारंटाइन नियमों का सख्ती से पालन करेंगे.
बता दें कि इससे पहले पेरियार हॉस्टल के छात्रों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद हॉस्टल को सील कर दिया गया था. इसके अलावा हेल्थ सेंटर के फार्मेसिस्ट भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.