भोपाल: पाकिस्तान में घुसकर दुश्मन देश के लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन पूरे देश के हिरो बन चुके है. देश के लोगों ने उनकी वीरता को ना केवल सराहा है बल्कि उन्हें कॉपी करना भी शुरू कर दिया है. लोग उनकी मूंछों की स्टाइल का भी कॉपी कर रहे है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में कैलाश पवार नाम के पुलिसवाले को विंग कमांडर की मूंछे इतनी पंसद आयी कि उन्होंने विंग कमांडर की मूछों को कॉपी करना शुरू कर दिया है.
पढ़ें: कांग्रेस ने अभिनंदन की मूंछों को 'राष्ट्रीय मूंछें' घोषित करने की मांग की
जब पुलिसवाले से ऐसा करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि, आजकल युवा फिल्म स्टार जैसे रील हीरो की नकल करते हैं. तो उन्होंने कहा कि सितारों और नकली हीरो की कॉपी करने के बजाय उन्हें देश के असली हीरो अभिनंदन को फॉलो करना पसंद है.
आपको बता दें कि कैलाश पवार की मूंछें हुबहू विंग कमांडर की मूंछों जैसी नजर आती है.
उन्होंने कहा कि युवा नकली हीरो जैसे फिल्मी सितारों की फॉलो करते थे, लेकिन जिस तरह से अभिनंदन ने अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया और लोगों को देशभक्ति का एहसास कराया वो ही देश के सच्चे हीरो हैं.
पढ़ें: पाकिस्तान नहीं आया अपनी हरकतों से बाज, अभिनंदन को लेकर बनाया बेतुका ऐड
बता दें कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा विंग कंमाडर अभिनंदन को बंदी बना लिया गया था. अभिनंदन का मिग 21 बाइसन पाकिस्तानी जेट विमानों के साथ मुकाबला करते हुए क्रैश हो गया था. और वह पाकिस्तान में जाकर गिर गये थे. बाद में पाकिस्तानी सेना ने उनको हिरासत में ले लिया था.
भारत के लगातार दबाव बनाने के कारण अभिनंदन को 1 मार्च को पाकिस्तान ने में रिलीज़ कर दिया था.