ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - top 10

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
टॉप 10
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. शून्य से छह से नौ प्रतिशत तक नीचे आ सकती है देश की आर्थिक वृद्धि दर: सुब्रमणियन स्वामी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं राज्यसभा सांसद सुब्रमणियन स्वामी ने कहा है कि पिछले चार से पांच साल के दौरान अर्थव्यवस्था धराशायी हो गयी है. कोविड-19 से बस इतना किया है कि गिरावट की गति बढ़ गयी है. अब आप पायेंगे कि इस वित्त वर्ष के अंत तक वृद्धि दर गिरकर शून्य से छह से नौ प्रतिशत तक नीचे चली जायेगी.'

2. लद्दाख में एलएसी पर एक मई, 2020 की यथास्थिति बहाल हो: कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने आरोप भी लगाया कि चीन की सैनिकों की घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयानों में विरोधाभास है और भारतीय सीमा के भीतर हजारों चीनी सैनिकों की मौजूदगी' के बारे में सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए .

3. कारगिल : पाक सेना से लोहा लेने वाले सुल्तान ने ईटीवी भारत साझा की जानकारियां

कारगिल युद्ध को 21 वर्ष बीत चुके हैं. ये दिवस सिर्फ जीत का ही दिन नहीं है बल्कि उन बहादुर जांबाज सैनिकों को भी याद करने का दिन है, जिन्होंने युद्ध के दौरान ना सिर्फ भारत की रक्षा की बल्कि दुश्मनों को भी जमकर सबक सिखाया.

4. बिहार : बेतिया-गोपालगंज मुख्य अप्रोच रोड ध्वस्त, आवागमन बाधित

बेतिया से गोपालगंज जाने वाली यह मुख्य सड़क है. सड़क पार कर पुल के सहारे लोग बेतिया से गोपालगंज की तरफ जाते हैं. लेकिन, अप्रोच रोड ध्वस्त होने से आवागमन बंद हो गया है.

5. कारगिल की लड़ाई में वीरता दिखाने वाले बीएम पांडेय की गाथा

पूरे भारत में 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है. कारगिल युद्ध में कई वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी थी. जिसके बाद जीत हासिल हुई थी. उस युद्ध में पलामू के भी वीर सपूत बीएम पांडेय शामिल थे, जिन्होंने बहादुरी से लड़कर जंग फतह की थी. ईटीवी भारत से बीएम पांडेय में उस कहानी को साझा किया है.

6. कर्नाटक : सिद्दी समुदाय को मिला पहला विधान परिषद सदस्य

कर्नाटक में सिद्दी समुदाय (भारत की अफ्रीकी मूल की जनजाति) को अपना पहला नियम बनाने वाला मिल गया है. इसके लिए राज्यपाल ने विधान परिषद में शांताराम बुदना सिद्दी सहित पांच लोगों को नामित किया.

7. इस युग में भी हो सकती है त्रेता युग की कल्पना : राम मंदिर पर साध्वी ऋतंभरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में साध्वी ऋतंभरा ने राम मंदिर निर्माण को लेकर ईटीवी भारत से खास बाातचीत की. उन्होंने कहा कि देश-विदेश के राम भक्तों के लिए गौरव की बात है कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्य शुरू होने जा रहा है.

8. एनजीटी में रिक्तियों से बिफरा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र से कहा- छह माह रिक्तियां अधिसूचित करें

उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण में रिक्त पदों की स्थिति को 'स्तब्ध' करने वाला बताया है. शीर्ष अदालत ने गुरुवार को सरकार को निर्देश दिया कि वह अगले छह महीने में सारी रिक्तियों को एक ही बार में अधिसूचित करे.

9. बूढ़े मां-बाप को संक्रमण होने पर बच्चों ने छोड़ा, पति की मौत पर पत्नी ने दी मुखाग्नि

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुजुर्ग दंपती कोरोना संक्रमित हो गए. संक्रमण के चलते पति की मौत हो गई. जिसके बाद बच्चों ने साथ छोड़ दिया. इसके बाद पत्नी ने खुद पति का अंतिम संस्कार किया.

10. को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला : केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

जयपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने निचली अदालत के उस आदेश को भी रद्द कर दिया है, जिसके तहत अदालत में प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया था.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. शून्य से छह से नौ प्रतिशत तक नीचे आ सकती है देश की आर्थिक वृद्धि दर: सुब्रमणियन स्वामी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं राज्यसभा सांसद सुब्रमणियन स्वामी ने कहा है कि पिछले चार से पांच साल के दौरान अर्थव्यवस्था धराशायी हो गयी है. कोविड-19 से बस इतना किया है कि गिरावट की गति बढ़ गयी है. अब आप पायेंगे कि इस वित्त वर्ष के अंत तक वृद्धि दर गिरकर शून्य से छह से नौ प्रतिशत तक नीचे चली जायेगी.'

2. लद्दाख में एलएसी पर एक मई, 2020 की यथास्थिति बहाल हो: कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने आरोप भी लगाया कि चीन की सैनिकों की घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयानों में विरोधाभास है और भारतीय सीमा के भीतर हजारों चीनी सैनिकों की मौजूदगी' के बारे में सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए .

3. कारगिल : पाक सेना से लोहा लेने वाले सुल्तान ने ईटीवी भारत साझा की जानकारियां

कारगिल युद्ध को 21 वर्ष बीत चुके हैं. ये दिवस सिर्फ जीत का ही दिन नहीं है बल्कि उन बहादुर जांबाज सैनिकों को भी याद करने का दिन है, जिन्होंने युद्ध के दौरान ना सिर्फ भारत की रक्षा की बल्कि दुश्मनों को भी जमकर सबक सिखाया.

4. बिहार : बेतिया-गोपालगंज मुख्य अप्रोच रोड ध्वस्त, आवागमन बाधित

बेतिया से गोपालगंज जाने वाली यह मुख्य सड़क है. सड़क पार कर पुल के सहारे लोग बेतिया से गोपालगंज की तरफ जाते हैं. लेकिन, अप्रोच रोड ध्वस्त होने से आवागमन बंद हो गया है.

5. कारगिल की लड़ाई में वीरता दिखाने वाले बीएम पांडेय की गाथा

पूरे भारत में 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है. कारगिल युद्ध में कई वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी थी. जिसके बाद जीत हासिल हुई थी. उस युद्ध में पलामू के भी वीर सपूत बीएम पांडेय शामिल थे, जिन्होंने बहादुरी से लड़कर जंग फतह की थी. ईटीवी भारत से बीएम पांडेय में उस कहानी को साझा किया है.

6. कर्नाटक : सिद्दी समुदाय को मिला पहला विधान परिषद सदस्य

कर्नाटक में सिद्दी समुदाय (भारत की अफ्रीकी मूल की जनजाति) को अपना पहला नियम बनाने वाला मिल गया है. इसके लिए राज्यपाल ने विधान परिषद में शांताराम बुदना सिद्दी सहित पांच लोगों को नामित किया.

7. इस युग में भी हो सकती है त्रेता युग की कल्पना : राम मंदिर पर साध्वी ऋतंभरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में साध्वी ऋतंभरा ने राम मंदिर निर्माण को लेकर ईटीवी भारत से खास बाातचीत की. उन्होंने कहा कि देश-विदेश के राम भक्तों के लिए गौरव की बात है कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्य शुरू होने जा रहा है.

8. एनजीटी में रिक्तियों से बिफरा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र से कहा- छह माह रिक्तियां अधिसूचित करें

उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण में रिक्त पदों की स्थिति को 'स्तब्ध' करने वाला बताया है. शीर्ष अदालत ने गुरुवार को सरकार को निर्देश दिया कि वह अगले छह महीने में सारी रिक्तियों को एक ही बार में अधिसूचित करे.

9. बूढ़े मां-बाप को संक्रमण होने पर बच्चों ने छोड़ा, पति की मौत पर पत्नी ने दी मुखाग्नि

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुजुर्ग दंपती कोरोना संक्रमित हो गए. संक्रमण के चलते पति की मौत हो गई. जिसके बाद बच्चों ने साथ छोड़ दिया. इसके बाद पत्नी ने खुद पति का अंतिम संस्कार किया.

10. को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला : केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश

जयपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने निचली अदालत के उस आदेश को भी रद्द कर दिया है, जिसके तहत अदालत में प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.