ETV Bharat / bharat

बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित - हमले पर बोले नड्डा

पश्चिम बंगाल में 2021 में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है. भाजपा राज्य में लगातार रैलियां कर रही है. दो दिन के बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर दक्षिण 24-परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने हमला कर दिया. वह डायमंड हारबर के रेडियो स्टेशन ग्राउंड में रैली को संबोधित करने जा रहे थे तभी शिराकोल इलाके के पास यह घटना हुई. इसके बाद राज्य में सियासी पारा गरमा गया है. पढ़ें विस्तार से....

jp nadda
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 6:07 PM IST

नई दिल्ली/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जाते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से हुए कथित हमले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे इसलिए सुरक्षित रहे, क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. जबकि पथराव के कारण अन्य भाजपा नेताओं के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी काफिले पर हुए हमले के दौरान घायल हुए हैं. बता दें, डायमंड हार्बर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है.

पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन दक्षिण 24 परगना जिला में गुरुवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, 'आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है. आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं. टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.'

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला

बंगाल में अत्याचार, अराजकता और अंधकार का युग : शाह
बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज बंगाल में भाजपा के काफिले पर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा. तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है. टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी.

amit shah
अमित शाह का ट्वीट

'बंगाल में खिलने वाला है कमल'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'कैलाश विजयवर्गीय, राहुल सिन्हा को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए. मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी, जिस पर हमला न हुआ हो. ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है.'

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पुलिस और प्रशासन के राजनीतिकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'यहां पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा है. हमें इसे रोकना है और यहां कमल खिलाना है.'

vijayvargiya attacked in west bengal
हमले में इस्तेमाल किए गए पत्थर

दिलीप घोष ने लिखा गृह मंत्री शाह को पत्र
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा और आखिरी दिन है. बुधवार को बंगाल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी नदारद रहे. बंगाल में जेपी नड्डा के कार्यक्रम में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था. इसको लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने नाराजगी जताई है. दिलीप घोष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने इस लापरवाही को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और प्रशासन को पत्र लिखकर शिकायत की है.

राज्यपाल ने व्यक्त की चिंता
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य प्रशासन उनकी चेतावनियों के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहा.

भाजपा की राष्ट्रपति शासन की मांग
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि आज का दिन भारतीय राजनीति के इतिहास में एक काला दिन है. पश्चिम बंगाल में मीडिया भी सुरक्षित नहीं है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे ऊपर पथराव होने से हमें चोटे आईं. यह अराजकता की हद है. मैं बंगाल की जनता से पूछना चाहता हूं, क्या बंगाल में राजनितिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इस तरह से स्वागत किया जाता है? जनता इस दिशा में निर्णय करें कि बंगाल की संस्कृति का अपमान कब तक होने देंगे हम.

डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि आज की स्थिति को देखते हुए, पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

नड्डा को दिखाए काले झंडे
वहीं, बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की ओर से कथित रूप से काले झंडे दिखाए गए. नड्डा जब पार्टी के चुनाव कार्यालय का उट्घाटन करने के लिए कोलकाता के हेस्टिंग्स क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए. यह घटना नए खोले गए कार्यालय के बाहर घटित हुई. जब नड्डा यहां पहुंचे तो लगभग 50 लोगों ने काले झंडे लहराने की कोशिश की और नड्डा के इमारत में घुसने पर 'भाजपा वापस जाओ' के नारे भी सुनाई दिए. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता भी इमारत से बाहर आ गए और नारेबाजी करने लगे.

चुनावों तक टूट जाएगी टीएमसी
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल से सांसद जगन्नाथ सरकार ने बताया के ममता का हाल बेहाल हुआ है इसलिए जानबूझकर टीएमसी के लोग गुंडागर्दी कर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आने तक टीएमसी टूट जाएगी और कई भागों में बंट जाएगी.

भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार की प्रतिक्रिया

'ममता बनर्जी असहिष्णुता का पर्याय'
इससे पहले बुधवार को भाजपा प्रमुख ने पार्टी के नौ कार्यालयों का उद्घाटन किया. राज्य के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के व्यापक जनसंपर्क अभियान के तहत नड्डा ने यहां बनर्जी के घर के नजदीक कालीघाट इलाके में भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की. चुनावों से पहले राज्य में भाजपा ने 'आर नोई अन्याय' (और अन्याय नहीं) अभियान शुरू किया है. नड्डा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें भूमि 'असहिष्णुता' का पर्याय बताया. कोलकाता में आयोजित एक रैली में भाजपा प्रमुख ने कहा, 'बंगाल में असहिष्णुता बढ़ रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी..आपका नाम असहिष्णुता है.'

उन्होंने कहा कि भाजपा 200 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आएगी और बंगाल में अगली सरकार बनाएगी.

बंगाल में वंशवाद को बढ़ावा
वंशवाद की राजनीति को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक परिवार पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा, 'लेकिन भाजपा के लिए, पार्टी एक परिवार है. यह हमारी विचारधारा है कि पार्टी कार्यालय, जहां परिवार काम करता है, वह किसी नेता का घर नहीं है.'

अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप
उन्होंने अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के लिए भी राज्य सरकार को भी दोषी ठहराया. बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति पर ममता को घेरते हुए नड्डा ने कहा कि राज्य में ईद के दिन तो छुट्टी दे दी जाती है, लेकिन राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के दिन लॉकडाउन लगा दिया जाता है.

अपराध में बढ़ोतरी
नड्डा ने कहा कि बंगाल में महिला घरेलू अपराध, मानव तस्करी और दुष्कर्म की संख्या सबसे अधिक है. उन्होंने कहा, 'ममता दीदी ने अपराध ब्यूरो को संख्या की रिपोर्ट करना बंद कर दिया है. उन्होंने कोविड 19 के मामलों की संख्या देने से भी इनकार कर दिया है. राजनीतिक लाभ के लिए उनकी सरकार ने लोगों को मुख्यधारा के मामलों में शामिल होने से रोक दिया है.'

यह भी पढ़ें- प. बंगाल: जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक, दिलीप घोष ने शाह को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें- प. बंगाल: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव, टीएमसी पर आरोप

नई दिल्ली/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर जाते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से हुए कथित हमले पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे इसलिए सुरक्षित रहे, क्योंकि उनके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. जबकि पथराव के कारण अन्य भाजपा नेताओं के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी काफिले पर हुए हमले के दौरान घायल हुए हैं. बता दें, डायमंड हार्बर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है.

पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन दक्षिण 24 परगना जिला में गुरुवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, 'आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है. आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं. टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.'

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला

बंगाल में अत्याचार, अराजकता और अंधकार का युग : शाह
बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज बंगाल में भाजपा के काफिले पर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा. तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है. टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी.

amit shah
अमित शाह का ट्वीट

'बंगाल में खिलने वाला है कमल'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'कैलाश विजयवर्गीय, राहुल सिन्हा को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए. मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी, जिस पर हमला न हुआ हो. ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है.'

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पुलिस और प्रशासन के राजनीतिकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'यहां पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा है. हमें इसे रोकना है और यहां कमल खिलाना है.'

vijayvargiya attacked in west bengal
हमले में इस्तेमाल किए गए पत्थर

दिलीप घोष ने लिखा गृह मंत्री शाह को पत्र
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा और आखिरी दिन है. बुधवार को बंगाल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी नदारद रहे. बंगाल में जेपी नड्डा के कार्यक्रम में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था. इसको लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने नाराजगी जताई है. दिलीप घोष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने इस लापरवाही को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और प्रशासन को पत्र लिखकर शिकायत की है.

राज्यपाल ने व्यक्त की चिंता
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य प्रशासन उनकी चेतावनियों के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहा.

भाजपा की राष्ट्रपति शासन की मांग
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि आज का दिन भारतीय राजनीति के इतिहास में एक काला दिन है. पश्चिम बंगाल में मीडिया भी सुरक्षित नहीं है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे ऊपर पथराव होने से हमें चोटे आईं. यह अराजकता की हद है. मैं बंगाल की जनता से पूछना चाहता हूं, क्या बंगाल में राजनितिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इस तरह से स्वागत किया जाता है? जनता इस दिशा में निर्णय करें कि बंगाल की संस्कृति का अपमान कब तक होने देंगे हम.

डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि आज की स्थिति को देखते हुए, पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

नड्डा को दिखाए काले झंडे
वहीं, बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की ओर से कथित रूप से काले झंडे दिखाए गए. नड्डा जब पार्टी के चुनाव कार्यालय का उट्घाटन करने के लिए कोलकाता के हेस्टिंग्स क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए. यह घटना नए खोले गए कार्यालय के बाहर घटित हुई. जब नड्डा यहां पहुंचे तो लगभग 50 लोगों ने काले झंडे लहराने की कोशिश की और नड्डा के इमारत में घुसने पर 'भाजपा वापस जाओ' के नारे भी सुनाई दिए. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता भी इमारत से बाहर आ गए और नारेबाजी करने लगे.

चुनावों तक टूट जाएगी टीएमसी
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल से सांसद जगन्नाथ सरकार ने बताया के ममता का हाल बेहाल हुआ है इसलिए जानबूझकर टीएमसी के लोग गुंडागर्दी कर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आने तक टीएमसी टूट जाएगी और कई भागों में बंट जाएगी.

भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार की प्रतिक्रिया

'ममता बनर्जी असहिष्णुता का पर्याय'
इससे पहले बुधवार को भाजपा प्रमुख ने पार्टी के नौ कार्यालयों का उद्घाटन किया. राज्य के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के व्यापक जनसंपर्क अभियान के तहत नड्डा ने यहां बनर्जी के घर के नजदीक कालीघाट इलाके में भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की. चुनावों से पहले राज्य में भाजपा ने 'आर नोई अन्याय' (और अन्याय नहीं) अभियान शुरू किया है. नड्डा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें भूमि 'असहिष्णुता' का पर्याय बताया. कोलकाता में आयोजित एक रैली में भाजपा प्रमुख ने कहा, 'बंगाल में असहिष्णुता बढ़ रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी..आपका नाम असहिष्णुता है.'

उन्होंने कहा कि भाजपा 200 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आएगी और बंगाल में अगली सरकार बनाएगी.

बंगाल में वंशवाद को बढ़ावा
वंशवाद की राजनीति को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक परिवार पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा, 'लेकिन भाजपा के लिए, पार्टी एक परिवार है. यह हमारी विचारधारा है कि पार्टी कार्यालय, जहां परिवार काम करता है, वह किसी नेता का घर नहीं है.'

अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप
उन्होंने अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के लिए भी राज्य सरकार को भी दोषी ठहराया. बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति पर ममता को घेरते हुए नड्डा ने कहा कि राज्य में ईद के दिन तो छुट्टी दे दी जाती है, लेकिन राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के दिन लॉकडाउन लगा दिया जाता है.

अपराध में बढ़ोतरी
नड्डा ने कहा कि बंगाल में महिला घरेलू अपराध, मानव तस्करी और दुष्कर्म की संख्या सबसे अधिक है. उन्होंने कहा, 'ममता दीदी ने अपराध ब्यूरो को संख्या की रिपोर्ट करना बंद कर दिया है. उन्होंने कोविड 19 के मामलों की संख्या देने से भी इनकार कर दिया है. राजनीतिक लाभ के लिए उनकी सरकार ने लोगों को मुख्यधारा के मामलों में शामिल होने से रोक दिया है.'

यह भी पढ़ें- प. बंगाल: जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक, दिलीप घोष ने शाह को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें- प. बंगाल: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव, टीएमसी पर आरोप

Last Updated : Dec 10, 2020, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.