ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन के विवादित बोल- भगवा कपड़े वाले लूटते हैं इज्जत, BJP ने की शिकायत - भगवा कपड़े वाले लूटते हैं इज्जत

झारखंड विधानसभा के लिए आखिरी चरण का मतदतान 20 दिसंबर को होना है. प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एक चुनावी सभा को संबोधित करने पाकुड़ पहुंचे थे. अपने संबोधन करने के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिससे वह विवादों में फंस गए हैं. जानें उन्होंने ऐसा क्या कह दिया...

statement of hemant soren
हेमंत सोरेन का विवादित बयान
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 4:53 PM IST

रांची/पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपने एक बयान के चलते बड़े विवाद में फंस गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा कपड़े पहनने वाले लोग महिलाओं की इज्जत लूटते हैं. इस शिकायत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है.

हेमंत सोरेन ने बुधवार को पाकुड़ विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, 'उत्तर प्रदेश में एक बलात्कारी अस्पताल में आराम कर रहा है, जबकि पीड़िता जेल में है '

सुनें, हेमंत सोरेन का विवादित बयान.

सोरेन ने कहा, 'इन दिनों महिलाएं जलाईं जा रही हैं. मुझे खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (आदित्यनाथ) जी यहां (संथाल परगना) घूम रहे हैं.'

पाकुड़ रैली के दौरान सोरेन द्वारा दिए गए भाषण को टीवी पर दिखाया जा रहा है और भाजपा ने उनके भाषण की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में चुनाव आयोग को सौंपी है.

इस भाषण में सोरेन कह रहे हैं, 'ये वो लोग हैं, भाजपा के लोग, जो शादी कम करते हैं, लेकिन गेरुआ वस्त्र पहन कर बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं.'

सोरेन ने लोगों ने कहा, 'क्या आप ऐसे लोगों को वोट देना चाहते हैं. '

पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान शब्दों की मर्यादा भूले नेता, दिए विवादित बयान

जेएमएम नेता ने 20 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जेएमम, कांग्रेस और राजद गठबंधन को वोट देने की अपील की.

सोरेन के भाषण के बाद भाजपा ने रांची में चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई और हिन्दू धर्म के खिलाफ घृणा से भरी टिप्पणी करने के लिए जेएमएम नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

रांची/पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपने एक बयान के चलते बड़े विवाद में फंस गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा कपड़े पहनने वाले लोग महिलाओं की इज्जत लूटते हैं. इस शिकायत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है.

हेमंत सोरेन ने बुधवार को पाकुड़ विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, 'उत्तर प्रदेश में एक बलात्कारी अस्पताल में आराम कर रहा है, जबकि पीड़िता जेल में है '

सुनें, हेमंत सोरेन का विवादित बयान.

सोरेन ने कहा, 'इन दिनों महिलाएं जलाईं जा रही हैं. मुझे खबर मिली है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (आदित्यनाथ) जी यहां (संथाल परगना) घूम रहे हैं.'

पाकुड़ रैली के दौरान सोरेन द्वारा दिए गए भाषण को टीवी पर दिखाया जा रहा है और भाजपा ने उनके भाषण की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में चुनाव आयोग को सौंपी है.

इस भाषण में सोरेन कह रहे हैं, 'ये वो लोग हैं, भाजपा के लोग, जो शादी कम करते हैं, लेकिन गेरुआ वस्त्र पहन कर बहू-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं.'

सोरेन ने लोगों ने कहा, 'क्या आप ऐसे लोगों को वोट देना चाहते हैं. '

पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान शब्दों की मर्यादा भूले नेता, दिए विवादित बयान

जेएमएम नेता ने 20 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जेएमम, कांग्रेस और राजद गठबंधन को वोट देने की अपील की.

सोरेन के भाषण के बाद भाजपा ने रांची में चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई और हिन्दू धर्म के खिलाफ घृणा से भरी टिप्पणी करने के लिए जेएमएम नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ZCZC
PRI GEN NAT
.PAKUR CAL16
JH-POLL-SOREN (R)
Soren in soup over his remarks on saffron robes
(Eds: repeating with minor edits)
Pakur/Ranchi, Dec 19 (PTI) The Jharkhand Mukti Morchas
(JMM) working president Hemant Soren has stoked a huge
controversy after he alleged that people wearing saffron robes
were robbing women of honour with the BJP hitting back with a
complaint with the Election Commission.
Addressing an election rally in Pakur constituency on
Wednesday, the former chief minister further alleged that "a
rapist in Uttar Pradesh is resting in hospital while his
victim is in jail".
"Nowadays, women are being set on fire. I got the
information that Uttar Pradesh Chief Minister Yogi
(Adityanath) ji has been making rounds here (in Santhal
Pargana)," Soren said.
A video footage of Soren's purported speech at the
Pakur rally is shown on TV channels and the BJP also gave a
pendrive containing his speech to the EC.
Soren added, "ye woh log hain, Bhajpa ke log, jo sadi
kam karte hain lekin gerua vastra pehan kar bahu-betiyon ki
izzat lutne ka kaam karte hain. (These are BJP people who
seldom marry but wearing saffron robes rob the honour of
women).
"Do you want to vote for such people," Soren asked the
people while appealing to vote for the JMM/Congress/RJD
alliance in the fifth and final phase of polling on December
20.
Soon after Sorens speech, the Jharkhand unit of the
BJP in Ranchi lodged a complaint with the Election Commission,
demanding action against Congress General Secretary Priyanka
Gandhi Vadra and Soren in connection with the 'hurtful'
comments on Hindu religion by the JMM leader.
In its letter, the BJP alleged that Sorens "inciting"
speech hurt the sentiments of not only people of Jharkhand but
crores of Hindus in the country.
"Congress General Secretary Priyanka Gandhi (Vadra),
who was on stage had neither prevented Soren from making the
controversial speech nor condemned it publicly," it said and
urged the Chief Electoral Officer to book them in treason case
and punish them, "so that no other leader from Congress or JMM
will speak such hurtful words on religion in future".
Priyanka Vadra had addressed the rally after Soren in
Pakur.
Efforts to get comment from Soren and the poll panel on
the issue did not yield any result. PTI PVR
SNS
SNS
12191510
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.