ETV Bharat / bharat

मंत्री बोले- विष पीकर अपने को 'असली शिवभक्त' साबित करें राहुल - शिवभक्त राहुल गांधी

गुजारात के आदिवासी विकास मंत्री गणपत वसावा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने पार्टी कार्यकरताओं के राहुल को भगवान शिव रूप बताने पर कहा कि वे शिव हैं तो जहर खाएं.

राहुल गांधी.
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 7:26 PM IST

अहमदाबाद: चुनावी मौसम है और नेताओं की बयानबाजी चरम पर है. कौन सा नेता कब क्या कह जाए, और उसका क्या अर्थ निकल रहा है, इसका कोई इल्म भी नहीं है. गुजरात के एक मंत्री ने राहुल गांधी को विष पीने की चुनौती दे डाली है.

मंत्री गणपत वासव का कहना है कि राहुल गांधी यदि अपने आप को शिव भक्त बताते हैं, तो विष पीकर भक्ति सिद्ध करें. उन्होंने कहा कि विष पीकर भी यदि वे जिंदा रहते हैं, तो वे उन्हें शिवभक्त मान लेंगे.

गणपत जनजाति विकास विभाग के मंत्री हैं. उन्होंने सूरत के बारदोली में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

मंत्री ने कहा कि उन्हें आधा किलो जहर खाना पड़ेगा, तभी वे शिव भक्ति साबित कर सकते हैं.

गणपत वसावा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, देखें वीडियो.

लोगों को संबोधित करते हुए गणपत ने कहा कि राहुल के समर्थक और कार्यकर्ता उन्हें शिवभक्त मानते हैं. और शिव ने जहर खाकर लोगों की जान बचाई थी. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता से भी ऐसी ही अपेक्षा करें. यदि वे जिंद रह गए, तो हम उन्हें मान लेंगे कि वह सच्चे शिव भक्त हैं.

गणपत के बयान को कांग्रेस पार्टी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पार्टी ने कहा कि यह उनके असली चरित्र को सामने रखता है. वे चुनावी हार से बचने के लिए कुछ भी बोले जा रहे हैं.

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि हमारे नेता के बारे में ऐसी टिप्पणी बहुत ही खेदपूर्ण है. वे इस तरह का बयान हताशा में दे रहे हैं. लगता है कि उन्हें अभी से ही हार का भय सताने लगा है.

इससे पहले गणपत बासव का एक और विवादास्पद बयान आया था. बालाकोट हमले का सबूत मांगने पर उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता को साथ लेना चाहिए था. उन्हें जेट में बांधकर उन पर कैमरा भी लगा देना चाहिए, ताकि वे सच्चाई रिकॉर्ड कर सकें.

अहमदाबाद: चुनावी मौसम है और नेताओं की बयानबाजी चरम पर है. कौन सा नेता कब क्या कह जाए, और उसका क्या अर्थ निकल रहा है, इसका कोई इल्म भी नहीं है. गुजरात के एक मंत्री ने राहुल गांधी को विष पीने की चुनौती दे डाली है.

मंत्री गणपत वासव का कहना है कि राहुल गांधी यदि अपने आप को शिव भक्त बताते हैं, तो विष पीकर भक्ति सिद्ध करें. उन्होंने कहा कि विष पीकर भी यदि वे जिंदा रहते हैं, तो वे उन्हें शिवभक्त मान लेंगे.

गणपत जनजाति विकास विभाग के मंत्री हैं. उन्होंने सूरत के बारदोली में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

मंत्री ने कहा कि उन्हें आधा किलो जहर खाना पड़ेगा, तभी वे शिव भक्ति साबित कर सकते हैं.

गणपत वसावा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, देखें वीडियो.

लोगों को संबोधित करते हुए गणपत ने कहा कि राहुल के समर्थक और कार्यकर्ता उन्हें शिवभक्त मानते हैं. और शिव ने जहर खाकर लोगों की जान बचाई थी. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता से भी ऐसी ही अपेक्षा करें. यदि वे जिंद रह गए, तो हम उन्हें मान लेंगे कि वह सच्चे शिव भक्त हैं.

गणपत के बयान को कांग्रेस पार्टी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पार्टी ने कहा कि यह उनके असली चरित्र को सामने रखता है. वे चुनावी हार से बचने के लिए कुछ भी बोले जा रहे हैं.

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि हमारे नेता के बारे में ऐसी टिप्पणी बहुत ही खेदपूर्ण है. वे इस तरह का बयान हताशा में दे रहे हैं. लगता है कि उन्हें अभी से ही हार का भय सताने लगा है.

इससे पहले गणपत बासव का एक और विवादास्पद बयान आया था. बालाकोट हमले का सबूत मांगने पर उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता को साथ लेना चाहिए था. उन्हें जेट में बांधकर उन पर कैमरा भी लगा देना चाहिए, ताकि वे सच्चाई रिकॉर्ड कर सकें.

ZCZC
PRI GEN NAT
.AHMEDABAD BOM5
GJ-BJP-RAHUL-SHIVA
Consume poison, survive: Guj minister's Shiva dare for Rahul
         Ahmedabad, Mar 25 (PTI) A Gujarat minister Monday
tapped into mythology - and controversy - by asking Congress
chief Rahul Gandhi to consume poison to check if he was indeed
an 'avatar' of Lord Shiva as claimed by his party workers.
         Addressing a gathering at Bardoli in Surat, Gujarat
Tribal Development Minister Ganpat Vasava said Gandhi's "Shiva
reincarnation" can be considered true only if he survives
after having "500 grams of poison".
         "People from the Congress claim Rahul Gandhi is an
avatar of Lord Shiva. Now, since Lord Shiva used to consume
poison to save people, I want Congress workers to make their
leader drink 500 grams of poison," Vasava said.
         "If he survives like Lord Shiva after consuming
poison, we will all believe he is the true reincarnation of
Lord Shiva" Vasava claimed.
         The BJP minister's Shiva jibe incensed the Congress
which called it "extremely unfortunate" and reflective of that
party's "true character" and stemming from the fear of poll
defeat.
         "Such comments about our leader are extremely
unfortunate. This shows the true character of BJP and its
leaders. They are making such statements out of frustration as
they are seeing defeat in the Lok Sabha polls," Gujarat
Congress spokesperson Manish Doshi said.
         Vasava had earlier this month taken a swipe at the
Congress over its demand for proof of India's February 26
Balakot air strike by suggesting that a camera-wielding party
leader be tied to a fighter jet to record such aerial action
in future. PTI PJT PD BNM
VT
VT
03251612
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.