ETV Bharat / bharat

अयोध्या : रामलला के अस्थाई गर्भगृह का निर्माण शुरू, 23 दिन में हो सकता है तैयार - construction in ayodhya

राम जन्मभूमि गर्भगृह का अस्थाई निर्माण गुरुवार से शुरू हो गया. इस अस्थाई निर्माण में लगभग 23 दिन का समय लगेगा और उसके बाद रामलला को उनके भाइयों के साथ गर्भगृह के अस्थाई क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा.

Shri Ram Janmabhoomi Tirth Trust
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:39 PM IST

अयोध्या : राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट बनने के बाद राम मंदिर के स्वरूप को पूर्ण रूप देने और एक भव्य निर्माण कराने के लिए ट्रस्ट ने गुरुवार से अपना काम शुरू कर दिया है.

लगभग 23 दिन का लग सकता है समय
इसके अलावा मंदिर के स्थान पर समतलीकरण से पहले राम जन्मभूमि गर्भगृह का अस्थाई निर्माण शुरू कराया गया है, जिससे श्रद्धालुओं के दर्शन में किसी प्रकार का विघ्न न पड़ने पाए. इस अस्थाई निर्माण में लगभग 23 दिन का समय लगेगा और उसके बाद रामलला को उनके भाइयों के साथ गर्भगृह के अस्थाई क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा.

रामलला के अस्थाई गर्भगृह का निर्माण कार्य शुरू.

बुलेट प्रूफ होगा निर्माण
इस गर्भगृह को बुलेट प्रूफ कॉटेज के रूप में बनाया जाएगा. लगभग 23 दिन तक चलने वाले इस अस्थाई निर्माण का स्थान राम जन्मभूमि स्थल के पूर्व और दक्षिण दिशा क्षेत्र में रखा गया है, जिससे मानस भवन में भी पूजन कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आने पाए.

मंदिर निर्माण से पहले अस्थायी गर्भगृह
विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कहा के अस्थाई गर्भगृह के निर्माण को लेकर के ट्रस्ट ने हमेशा से ही स्पष्ट किया था कि लोगों के दर्शन एवं पूजन कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आने देंगे. यही कारण है कि मंदिर निर्माण से ठीक पहले इस अस्थाई निर्माण को कराया जा रहा है.

सरकार के फैसले का स्वागत
शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ गर्भगृह का जो कॉटेज बनाया जाएगा, उसे भी बुलेट प्रूफ बनाने के फैसला का वह स्वागत करते हैं. शर्मा ने कहा कि वह हमेशा से कहते आए हैं कि 15 जनवरी के बाद से राम जन्मभूमि क्षेत्र में छेनी हथौड़ी की गूंज सुनाई पड़ेगी, वह आज से प्रारंभ हो चुकी है. अब राम मंदिर निर्माण शीघ्र ही दिखाई देगा.

पढ़ें: हाईटेक होगा हरिद्वार महाकुंभ, मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

आपको बताते चलें कि राम जन्मभूमि का फैसला सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से नौ नवंबर 2019 को आया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया था और विवादित जमीन को रामलला को देने का फैसला दिया था. वहीं मुस्लिम पक्षकारों को 5 एकड़ की जमीन देने का आदेश दिया था.

अयोध्या : राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट बनने के बाद राम मंदिर के स्वरूप को पूर्ण रूप देने और एक भव्य निर्माण कराने के लिए ट्रस्ट ने गुरुवार से अपना काम शुरू कर दिया है.

लगभग 23 दिन का लग सकता है समय
इसके अलावा मंदिर के स्थान पर समतलीकरण से पहले राम जन्मभूमि गर्भगृह का अस्थाई निर्माण शुरू कराया गया है, जिससे श्रद्धालुओं के दर्शन में किसी प्रकार का विघ्न न पड़ने पाए. इस अस्थाई निर्माण में लगभग 23 दिन का समय लगेगा और उसके बाद रामलला को उनके भाइयों के साथ गर्भगृह के अस्थाई क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा.

रामलला के अस्थाई गर्भगृह का निर्माण कार्य शुरू.

बुलेट प्रूफ होगा निर्माण
इस गर्भगृह को बुलेट प्रूफ कॉटेज के रूप में बनाया जाएगा. लगभग 23 दिन तक चलने वाले इस अस्थाई निर्माण का स्थान राम जन्मभूमि स्थल के पूर्व और दक्षिण दिशा क्षेत्र में रखा गया है, जिससे मानस भवन में भी पूजन कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आने पाए.

मंदिर निर्माण से पहले अस्थायी गर्भगृह
विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कहा के अस्थाई गर्भगृह के निर्माण को लेकर के ट्रस्ट ने हमेशा से ही स्पष्ट किया था कि लोगों के दर्शन एवं पूजन कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आने देंगे. यही कारण है कि मंदिर निर्माण से ठीक पहले इस अस्थाई निर्माण को कराया जा रहा है.

सरकार के फैसले का स्वागत
शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ गर्भगृह का जो कॉटेज बनाया जाएगा, उसे भी बुलेट प्रूफ बनाने के फैसला का वह स्वागत करते हैं. शर्मा ने कहा कि वह हमेशा से कहते आए हैं कि 15 जनवरी के बाद से राम जन्मभूमि क्षेत्र में छेनी हथौड़ी की गूंज सुनाई पड़ेगी, वह आज से प्रारंभ हो चुकी है. अब राम मंदिर निर्माण शीघ्र ही दिखाई देगा.

पढ़ें: हाईटेक होगा हरिद्वार महाकुंभ, मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग

आपको बताते चलें कि राम जन्मभूमि का फैसला सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से नौ नवंबर 2019 को आया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया था और विवादित जमीन को रामलला को देने का फैसला दिया था. वहीं मुस्लिम पक्षकारों को 5 एकड़ की जमीन देने का आदेश दिया था.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.