नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 62 के एक कॉलेज के कार्यक्रम में शिरकत करने योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे. इस दौरान बाबा रामदेव ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
नोएडा में एक निजी संस्थान में आए स्वामी रामदेव ने कहा कि गांधी परिवार ने अमित शाह को जेल भेजा था. सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लेकर उन्होंने साफतौर पर कहा कि ये दोनों नेता कभी नहीं चाहते थे कि अमित शाह और मोदी जिंदा रहें. रामदेव ने कहा कि गांधी परिवार चाहता था कि अमित शाह जेल में ही खत्म हो जाएं.
पढ़ें-PM मोदी ने पी चिदंबरम को विश किया बर्थ-डे, तमिल भाषा में लिखा पत्र
पी चिदंबरम पर भी साधा निशाना
इस दौरान बाबा रामदेव ने पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि पी. चिदंबरम पूर्व में कानून मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें खुद कानूनी कार्रवाई में फंसना पड़ेगा. यही वजह है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जमकर कानून से खिलवाड़ किया. अमित शाह को जेल भेजने वाले पी. चिदंबरम ने सपने में कभी नहीं सोचा होगा कि खुद फंस जाएंगे.