ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पार्टी अब साफ-सुधरी, अकेले लड़ेगी कर्नाटक उपचुनाव : राजीव गौड़ा - party is cleaner now

कर्नाटक के 13 अयोग्य विधायकों को भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने पर कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने कहा है कि उनकी पार्टी अब साथ-सुथरी हो गयी है और आगामी उपचुनाव में अकेले दम लड़ेगी और जीत हासिल करेगी.

ईटीवी भारत से बात करते राजीव गौड़ा
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 8:54 PM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक के आगामी उपचुनाव में भाजपा ने 13 अयोग्य विधायकों को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है. बीजेपी के इस कदम पर कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने तंज कसते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अब साफ-सुथरी हो गयी हैं और उपचुनाव अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ऐसे उन सभी मौकों पर कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर उभरती रही है, जब लोगों ने पार्टी के साथ वफादारी नहीं की या प्रलोभन में आकर कांग्रेस के सिद्धांतों का पालन नहीं किया.

ईटीवी भारत से बात करते कांग्रेस के नेता राजीव गौड़ा.

उन्होंने कहा, 'जब ऐसे लोग पार्टी छोड़ते हैं तो यह हमारे लिए बेहतर होता है क्योंकि इससे पार्टी साफ-सुथरी हो जाती है और इससे हमें चुनाव लड़ने के लिए नैतिक बल मिलता है.'

पढ़ें - तमिलनाडु की कम्पनी पर आयकर का छापा, 435 करोड़ की अघोषित सम्पत्ति बरामद

गौड़ा ने कहा, 'आप देखेंगे कि कांग्रेस न सिर्फ उनको हराएगी बल्कि एक वर्ष के अंदर होने वाले निकाय चुनाव में भी जीत हासिल करेगी.

कांग्रेस नेता ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी पार्टी आगामी उपचुनाव फिलहाल अपने दम लड़ने जा रही है.

नई दिल्ली : कर्नाटक के आगामी उपचुनाव में भाजपा ने 13 अयोग्य विधायकों को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है. बीजेपी के इस कदम पर कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने तंज कसते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अब साफ-सुथरी हो गयी हैं और उपचुनाव अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ऐसे उन सभी मौकों पर कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर उभरती रही है, जब लोगों ने पार्टी के साथ वफादारी नहीं की या प्रलोभन में आकर कांग्रेस के सिद्धांतों का पालन नहीं किया.

ईटीवी भारत से बात करते कांग्रेस के नेता राजीव गौड़ा.

उन्होंने कहा, 'जब ऐसे लोग पार्टी छोड़ते हैं तो यह हमारे लिए बेहतर होता है क्योंकि इससे पार्टी साफ-सुथरी हो जाती है और इससे हमें चुनाव लड़ने के लिए नैतिक बल मिलता है.'

पढ़ें - तमिलनाडु की कम्पनी पर आयकर का छापा, 435 करोड़ की अघोषित सम्पत्ति बरामद

गौड़ा ने कहा, 'आप देखेंगे कि कांग्रेस न सिर्फ उनको हराएगी बल्कि एक वर्ष के अंदर होने वाले निकाय चुनाव में भी जीत हासिल करेगी.

कांग्रेस नेता ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी पार्टी आगामी उपचुनाव फिलहाल अपने दम लड़ने जा रही है.

Intro:New Delhi: After the BJP fielded the 13 disqualified MLAs of Karnataka as their contestants for the upcoming by polls in the state, Congress Party believes that it has become cleaner now and is ready to contest elections alone.


Body:Speaking to ETV Bharat Congress leader Rajeev Gowda said, "Congress party has always strengthened when people, who do not have loyalty, or adherence to the principles of Congress, or who are vulnerable to the inducement from the other side, when they leave it's better for us as a party becomes cleaner. What has left is the true Congress party who gives moral strength to us to fight these elections."

"You will see in the results that Congress party will not only defeat them but we will also win the upcoming Corporation elections which are due within an year," he added.


Conclusion:Rajeev Gowda also clarified that the Congress party is going alone for the upcoming by polls, till now.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.