नई दिल्ली : कर्नाटक के आगामी उपचुनाव में भाजपा ने 13 अयोग्य विधायकों को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है. बीजेपी के इस कदम पर कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने तंज कसते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अब साफ-सुथरी हो गयी हैं और उपचुनाव अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि ऐसे उन सभी मौकों पर कांग्रेस पार्टी मजबूत होकर उभरती रही है, जब लोगों ने पार्टी के साथ वफादारी नहीं की या प्रलोभन में आकर कांग्रेस के सिद्धांतों का पालन नहीं किया.
उन्होंने कहा, 'जब ऐसे लोग पार्टी छोड़ते हैं तो यह हमारे लिए बेहतर होता है क्योंकि इससे पार्टी साफ-सुथरी हो जाती है और इससे हमें चुनाव लड़ने के लिए नैतिक बल मिलता है.'
पढ़ें - तमिलनाडु की कम्पनी पर आयकर का छापा, 435 करोड़ की अघोषित सम्पत्ति बरामद
गौड़ा ने कहा, 'आप देखेंगे कि कांग्रेस न सिर्फ उनको हराएगी बल्कि एक वर्ष के अंदर होने वाले निकाय चुनाव में भी जीत हासिल करेगी.
कांग्रेस नेता ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी पार्टी आगामी उपचुनाव फिलहाल अपने दम लड़ने जा रही है.