ETV Bharat / bharat

शीला दीक्षित, अजय माकन और सिब्बल दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव - delhi congress to contest all seats

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के फार्मूले को लेकर दोनों दलों में अभी भी मतभेद कायम हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि कांग्रेस सभी सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की जल्द घोषणा करने की तैयारी में है.

शीला दीक्षित, अजय माकन और सिब्बल
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 3:18 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इसके मद्देनजर कांग्रेस अब राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की जल्द घोषणा करने की तैयारी में है.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक उम्मीदवारों की घोषणा अगले 48 घंटों के भीतर की जा सकती है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सातों सीटों पर बड़े नामों को उतारा जाएगा.

चर्चा यह भी चल रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्रियों कपिल सिब्बल को चांदनी चौक और अजय माकन को नई दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट दिया जा सकता है.

पढ़ेंः भुवनेश्वर में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित, उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से राजकुमार चौहान अथवा राजेश लिलोठिया के नामों की चर्चा है.

कांग्रेस दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीटों पर भी कुछ बड़े नामों पर विचार कर रही है.

गौरतलब है कि आप के साथ गठबंधन को लेकर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. कांग्रेस सिर्फ दिल्ली में गठबंधन चाहती है तो आप दिल्ली के साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में भी तालमेल पर जोर दे रही है.

सोमवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी से गठबंधन को तैयार है. कांग्रेस आप को चार सीटें देने को भी तैयार है, लेकिन केजरीवाल ने यू-टर्न ले लिया है. राहुल ने कहा कि गठबंधन के लिए कांग्रेस के दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं, लेकिन समय निकला जा रहा है.

etv
राहुल गांधी का ट्वीट

इसके जवाब में केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा था कि, 'कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है. मुझे दुःख है आप बयानबाज़ी कर रहे हैं. आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहम है. दुर्भाग्य कि आप यूपी और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांट कर मोदी की मदद कर रहे हैं.

etv
केजरीवाल का ट्वीट

नई दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इसके मद्देनजर कांग्रेस अब राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की जल्द घोषणा करने की तैयारी में है.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक उम्मीदवारों की घोषणा अगले 48 घंटों के भीतर की जा सकती है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सातों सीटों पर बड़े नामों को उतारा जाएगा.

चर्चा यह भी चल रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्रियों कपिल सिब्बल को चांदनी चौक और अजय माकन को नई दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट दिया जा सकता है.

पढ़ेंः भुवनेश्वर में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित, उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से राजकुमार चौहान अथवा राजेश लिलोठिया के नामों की चर्चा है.

कांग्रेस दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीटों पर भी कुछ बड़े नामों पर विचार कर रही है.

गौरतलब है कि आप के साथ गठबंधन को लेकर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. कांग्रेस सिर्फ दिल्ली में गठबंधन चाहती है तो आप दिल्ली के साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में भी तालमेल पर जोर दे रही है.

सोमवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी से गठबंधन को तैयार है. कांग्रेस आप को चार सीटें देने को भी तैयार है, लेकिन केजरीवाल ने यू-टर्न ले लिया है. राहुल ने कहा कि गठबंधन के लिए कांग्रेस के दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं, लेकिन समय निकला जा रहा है.

etv
राहुल गांधी का ट्वीट

इसके जवाब में केजरीवाल ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा था कि, 'कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है. मुझे दुःख है आप बयानबाज़ी कर रहे हैं. आज देश को मोदी-शाह के ख़तरे से बचाना अहम है. दुर्भाग्य कि आप यूपी और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांट कर मोदी की मदद कर रहे हैं.

etv
केजरीवाल का ट्वीट
Intro:Body:

congress


Conclusion:
Last Updated : Apr 17, 2019, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.