ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का दावा- चीन का अब भी कब्जा, पीएम मोदी बोल रहे झूठ

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 6:48 PM IST

कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा को लेकर दावा किया है कि चीन का अब भी कुछ हिस्सों में कब्जा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और मोदी सरकार चीनी घुसपैठ को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं. पढ़ें विस्तार से...

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

नई दिल्ली : कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा को लेकर दावा किया है कि चीन का अब भी कुछ हिस्सों में कब्जा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार और खुद प्रधानमंत्री चीनी दुस्साहस और कब्जे को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारत की सरजमीं पर चीनी कब्जे का दुस्साहस लगातार बना है. चीन डेपसांग प्लेंस व पैंगोंग त्सो लेक इलाके में न केवल जबरन कब्जा बनाए है, बल्कि चीन के अतिरिक्त सैन्य निर्माण से साफ तौर पर खतरे का आभास है.

सुरजेवाला का बयान

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा फैलाया जा रहा भ्रमजाल न देश सेवा हो सकता, न ही राष्ट्रभक्ति.

सुरजेवाला ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि चीन डेपसांग और दौलत बेग ओल्डी इलाके में निर्माण कर रहा है. इसके अलावा चीन पेट्रोलिंग प्वाइंट 10 पेट्रोलिंग प्वाइंट 13 तक भारतीय क्षेत्र में पेट्रोलिंग में बाधा पैदा कर रहा है.

उन्होंने बताया कि चीन ने पैंगोंग त्सो लेक इलाके में फिंगर 8 से फिंगर 4 तक की पहाड़ियों पर भारतीय सीमा के आठ किलोमीटर के अंदर कब्जा कर रखा है और वहां तीन हजार चीनी सैनिक मौजूद हैं. जबकि मोदी सरकार फिंगर 4 पर तैनात सेना को पीछे हटा कर फिंगर 3 और 2 के बीच ले आई है.

सुरजेवाला के मुताबिक चीन ने डेपसांग के पास बनी नागरिक हवई पट्टी को सैन्य हवाई पट्टी में बदल दिया है. इसके अलावा चीन ने दो सैनिकों के डिवीजन को लद्दाख में भारतीय क्षेत्र के पास तैनात कर रखा है और युद्ध सामग्री भी जमा कर रखी है.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा को लेकर दावा किया है कि चीन का अब भी कुछ हिस्सों में कब्जा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार और खुद प्रधानमंत्री चीनी दुस्साहस और कब्जे को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारत की सरजमीं पर चीनी कब्जे का दुस्साहस लगातार बना है. चीन डेपसांग प्लेंस व पैंगोंग त्सो लेक इलाके में न केवल जबरन कब्जा बनाए है, बल्कि चीन के अतिरिक्त सैन्य निर्माण से साफ तौर पर खतरे का आभास है.

सुरजेवाला का बयान

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा फैलाया जा रहा भ्रमजाल न देश सेवा हो सकता, न ही राष्ट्रभक्ति.

सुरजेवाला ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया कि चीन डेपसांग और दौलत बेग ओल्डी इलाके में निर्माण कर रहा है. इसके अलावा चीन पेट्रोलिंग प्वाइंट 10 पेट्रोलिंग प्वाइंट 13 तक भारतीय क्षेत्र में पेट्रोलिंग में बाधा पैदा कर रहा है.

उन्होंने बताया कि चीन ने पैंगोंग त्सो लेक इलाके में फिंगर 8 से फिंगर 4 तक की पहाड़ियों पर भारतीय सीमा के आठ किलोमीटर के अंदर कब्जा कर रखा है और वहां तीन हजार चीनी सैनिक मौजूद हैं. जबकि मोदी सरकार फिंगर 4 पर तैनात सेना को पीछे हटा कर फिंगर 3 और 2 के बीच ले आई है.

सुरजेवाला के मुताबिक चीन ने डेपसांग के पास बनी नागरिक हवई पट्टी को सैन्य हवाई पट्टी में बदल दिया है. इसके अलावा चीन ने दो सैनिकों के डिवीजन को लद्दाख में भारतीय क्षेत्र के पास तैनात कर रखा है और युद्ध सामग्री भी जमा कर रखी है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.